मंगलवार, 1 सितंबर 2020

भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार हुए डॉ कफील को इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिहा

टीआर ब्यूरो l


प्रयागराज । प्रदेश सरकार के फैसले को पलटते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रासुका कानून के तहत गिरफ्तार किए  गए डॉक्टर कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके साथ ही डॉ. कफील को तुरंत रिहा करने के भी आदेश दिए हैं और उन पर लगी रासुका को भी हटा दिया है। अदालत ने कहा कि रासुका के तहत गिरफ्तारी अवैध है।


यूपी के हरदोई जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से फैली सनसनी

टीआर ब्यूरो l


हरदोई। जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की सनसनीखेज से हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। तीनों को सोते समय ईट पत्थर से कुचल कर मार डाला । एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।


पुलिस के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके पुत्र और कथित शिष्या की ईंट पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई। तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। कुआंमऊ निवासी हीरा दास (70) अपने पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरा दास (65) के साथ गांव से पश्चिम दिशा में लगभग 500 मीटर दूर बने आश्रम में रहते थे।


पिछले 20 वर्ष से उक्त तीनों लोग यही पर रह रहे थे।


उत्तराखंड हाई कोर्ट का उत्तर प्रदेश सरकार को झटका ,देने होंगे इतना करोड रुपए

टीआर ब्यूरो l


नैनीताल l हाईकोर्ट ने उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को परिसंपतियों के बंटवारे से संबंधित 27.63 करोड़ रुपए उत्तराखंड रोडवेज को भुगतान करने का आदेश दिया। 


कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ ने कहा कि चार सप्ताह के भीतर यह धनराशि हस्तांतरित कर ली जाए। अदालत ने यह भी कहा कि परिसम्पतियों के बाजार मूल्य को लेकर सुनवाई बाद में होगी।


उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की तरफ से वेतन और अन्य देयकों का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने परिवहन निगम और प्रदेश सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। अपनी याचिका में रोडवेज कर्मचारियों की ओर से कहा गया है कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से अपना पुराना पैसा वापस नहीं ले पा रही है। इसके कारण निगम प्रबंधन भी कर्मचारियों को वेतन और भत्ते आदि नहीं दे पा रहा है।


 


 


कैलाश विजयवर्गीय का बेटा कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


इंदौर l भाजपा  के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय  के छोटे पुत्र कल्पेश विजयवर्गीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके बडे़ बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत पूरा परिवार क्‍वारंटीन हो गया है. सभी के सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं, भाजपा नगर पदाधिकारी मुकेश राजावत, उनके परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा एक और पदाधिकारी नानूराम कुमावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है l


जानिए सितंबर में कितने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

नई दिल्ली. सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार और शनिवार के अलावा सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.


RBI ने सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर में बैंकों की बहुत ज्यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों बंद रहने वाले हैं.



01 सितंबर - सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 


02 सितंबर - श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


06 सितंबर - रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


12 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से इस दिन सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


13 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


17 सितंबर - महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


20 सितंबर - रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


23 सितंबर - हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा.


26 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी.


27 सितंबर - रविवार को भी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा.


कैराना में दो दिन अदालत रहेंगी बंद

शामलीl ज़िले के कैराना में जिला ज़ज़ी के दो लोगों के कोरोना सक्रिमित पाए जाने पर जिला ज़ज़ शामली ने कैराना कोर्ट एक सिंतबर से दो सितंबर तक बंद रखे जाने के आदेश दिए है इस अवधि में कोर्ट परिसर को सेनीटाइज किया । 


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक सभा, नो वर्क रहेगा आज

आवश्यक सूचना


जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 01-09-2020 को 11-00 बजें फैथम हाल में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक सभा होगी जिस कारण आज अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे


आगरा तीन लोगों की हत्या का खुलासा : पैसे के लेनदेन को भी थी हत्या, दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


आगरा l ताज नगरी आगरा  के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को पत्नी और बेटे के साथ परचून दुकानदार रामवीर की हत्या  का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें खुलासे की कमान एसपी सिटी ने खुद संभाली थी. जिसके बाद मंगलवार सुबह हुए मुठभेड़ में सुभाष और वकील को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक बदमाश सुभाष के 3 लाख रुपए रामवीर पर उधर थे. रुपए वापस न करने पर रामवीर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर शव को जला दिया गया था.


शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, यूपी में जल्द खुलेंगे बार

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में शराब व बीयर आदि पीने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही बार खुल सकते हैं जिसके बाद लोग यहां बैठकर शराब, बीयर आदि पी सकते हैं। अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही बार भी खुल जाएंगे। केंद्र की इस नई गाइडलाइन में बार खोलने की अनुमति दी गई है। मगर यूपी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में बार के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बार खोले जाने के बारे में आबकारी विभाग आदेश तैयार कर रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा।


कोरोना की वजह से 24 मार्च से शराब व बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद कर दिए गए थे। 4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खोल दी गईं। मगर इनमें से देसी शराब की फुटकर दुकान व मॉडल शाप पर बैठकर शराब व बीयर आदि पीने की इजाजत नहीं थी। इससे फुटकर विक्रेताओं को समुचित बिक्री नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में इन दुकानों में बैठकर शराब व बीयर पीने की अनुमति दे दी गई। अब अगले चरण में बार भी खोल दिए जाएंगे।


आज है अनंत चतुर्दशी : जानिए इसका महत्व

*अनन्त चतुर्दशी* 


 


*भाद्रपद, शुक्लपक्ष, मंगलवार,1 सितम्बर 2020: 14 गांठों वाला अनन्त क्यों जरुरी हैं पहनना "अनन्त चतुर्दशी" की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहाँ जानिए*


 


 अनन्त चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की आराधना की जाती हैं। इस दिन 14 गांठें बनाकर एक अनन्त धागा बनाया जाता हैं जिसकी श्रद्धा भाव विश्वास युक्त होकर पूजा करने के बाद उसे अपने बाजू पर बांध लिया जाता हैं। अनन्त चतुर्दशी के दिन ही कई जगह गणेश विसर्जन भी किया जाता हैं।


 


14 गांठों वाला अनन्त क्यों जरुरी हैं पहनना, अनन्त चतुर्दशी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहां जानिए


 


अनन्त चतुर्दशी 2020, 1 सितंबर दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की आराधना की जाती हैं।


 


 भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनन्त चतुर्दशी व्रत रखा जाता हैं। जो इस बार 1 सितंबर दिन मंगलवार को हैं। इस दिन भगवान हरि के अनन्त रुप की बिशेष प्रार्थना की जाती हैं। इस दिन 14 गांठें बनाकर एक अनन्त धागा बनाया जाता हैं जिसकी पूजा करने के बाद उसे अपने बाजू पर बांध लिया जाता हैं। अनंत चतुर्दशी अनन्त धागा क्या हैं? शास्त्रों में अनन्त चतुदर्शी व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु के अनन्त स्वरुप की पूजा का विधान हैं। अनन्त चतुर्दशी की पूजा में अनन्त सूत्र का बड़ा महत्व हैं। यह अनन्त सूत्र सूत के धागे को हल्दी में भिगोकर 14 गाँठ लगाकर तैयार किया जाता हैं। यह एक रक्षा सूत्र हैं। इसे पूजा के बाद हाथ या गले में धारण किया जाता हैं। हर गाठ में *श्री मन्नारायण ॐ नमो भगवते वासुदेवाय* विभिन्न नामों से पूजा की जाती हैं। ये 14 गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों *तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह,* की रचना की प्रतीक हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता हैं कि इस व्रत को यदि 14 वर्षों तक किया जाए, तो व्रती को विष्णु लोक की प्राप्ति होती हैं।


 


पूजा विधि- इस दिन सुबह सुबह स्नान कर साफ सुथरे कपडे़ पहन लें उसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करें। कलश पर कुश से बने भगवान अनन्त की स्थापना करें अब एक डोरी या धागे में कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर अनन्त सूत्र बना लें जिसमें 14 गांठें लगाएँ इस सूत्र को भगवान विष्णु को अर्पित करें। अब भगवान विष्णु और अनन्त सूत्र की षोडशोपचार अथवा सुविधानुसार विधि विधान से पूजा शुरू करें और इस मंत्र का जाप करें *अनन्त संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।* पूजन के बाद इस अनन्त रुपी अनन्ता सूत्र को अपनी बाजू पर बांध लें। इस बात का ध्यान स्मरण रहें कि अनन्त सूत्र पुरुष अपने दाएं हाथ पर और महिलाएं बाएं हाथ पर बांधे। ऐसा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें।।


 


*अनन्त चतुदर्शी की अनन्त शुभकामनाएँ*🙏💐


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...