गुरुवार, 6 अगस्त 2020

किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गौरव टिकैत

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभाकियू के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की


 मुलाकात  मे उन्होंने मुख्यमंत्री से गन्ना भुगतान एवं किसानों की खेती को लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोंना को लेकर आया सवालों के घेरे में

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुजफ्फरनगर नगर पालिका के सभासद की पत्नी की भी आज हालत बिगड गई, जिसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए लेकर गई।


बीते दिनों नगर पालिका के एक सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं की। जिस कारण करीब पांच दिन बाद आज सभासद की पत्नी की हालत बिगड गई। उन्हें सास लेने में परेशानी हो गई और ऑक्सीजन कम आने लगी। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर सभासद भडके तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभासद की पत्नी को उपचार के लिए लेकर गई। इस लापरवाही से सभासदों में काफी रोष है। कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जितना सक्रिय पहले रहा है, अब उतना सक्रिय नहीं दिखाई पड रहा है। पहले कोरोना के केस कम थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। अब कोरोना के केस प्रतिदिन बढते जा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है। करीब पांच दिन पूर्व सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। स्वास्थ्य विभाग ने सभासद के परिवार की जांच नहीं की। जबकि सभासद ने अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से अपने पूरे परिवार की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिनों में किसी सदस्य की जांच नहीं की। गुरुवार को सभासद की पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें आक्सीजन की कम हो गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सभासद जमकर भडके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। आनन फानन में एम्बुलेंस सभासद के घर पर पहुंची और पत्नी को उपचार के लिए लेकर आयी।


पालिकाध्यक्ष ने किया स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की मूर्ति का लोकार्पण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड के सभासद गण एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में आज पालिका द्वारा देश के महान क्रांतिकारी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा स्थल के कराए गए सौंदर्यकरण कार्य का लाला लाजपत राय अमर रहे के नारों की गूंज के बीच माल्यार्पण करते हुए लोकार्पण किया गया। अमित बॉबी, प्रवीण पीटर,अरविंद धनकर,हनी पाल सभासदो के द्वारा संयुक्त रुप से नारियल तोड़ा गया तथा मिष्ठान वितरण किया गयाl इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देश की आजादी में लाला लाजपत राय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,देश में लाला जी के करोड़ों अनुयाई हैं और मुझे गर्व होता है कि इन्होंने वैश्य कुल में जन्म लिया गया और मैंने भी वैश्य कुल में जन्म लिया है वैसे महापुरुष किसी जाति विशेष से बंधे हुए नहीं होते है, वह सभी के लिए अनुकरणीय होते हैं,पूरा बोर्ड एकजुटता के चलते महापुरुषो की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,नगर की जनता भी बहुत खुश है, बोर्ड ने कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य कराया है तथा यह क्रम जारी रहेगा,कल श्री विश्वकर्मा चौक का सौंदर्यकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक अग्रवाल,कई सभासदगण के अलावा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


हनुमान चौक पर महा आरती में जुटे श्रद्धालु

मुजफ्फरनगर । रामनगरी अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिर निर्माण के लिऐ भूमी पूजन कर मन्दिर निर्माण का शुभारम्भ करने की शुभबेला के अवसर पर स्वराज्यपुरा समीति द्वारा स्थापित "प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर" हनुमान चौक पर रात्री में महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे जिनके द्वारा हनुमान जी महाराज की आरती की गई इस शुभ अवसर पर भाजपा पशिचम क्षेत्र समिती के सदस्य राजीव गर्ग,श्रीमोहन तायल,मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल,रक्षित राजपूत,पूर्व सभासद मितिका गर्ग भी उपस्थित रहे सभी अतिथियो मन्दिर परिसऱ में समिती अध्यक्ष सुनील गर्ग ,गोपाल मित्तल,संजय गर्ग,संजीव सिंघल द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। 


महाआरती कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सैकडो पुरुष व महिलाओ श्रद्वालूओ ने भाग लिया इस शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया आतिशबाजी की गई दीपक जलाये गये लडडू का प्रशाद वितरण किया गया। 


आरती कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री गोपाल मित्तल,कोषाध्यक्ष संजीव सिंघल,संजय गर्ग,दीपक मित्तल,शिवकुमार टांक,पडित सच्चिदानंद,पडिंत अमित,पडिंत विक्की, मितिका गर्ग,पूर्णिमा गर्ग,अम्बरीश गर्ग उपस्थित रहे। 


सावधान : यूपी में यातायात के नये जुर्माने की दरें लागू

लखनऊ । यूपी में नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके। 


परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।


 


इन दरों पर उसूलेंगे जुर्माना


 


बगैर हेलमेट-1000


बगैर सीट बेल्ट-1000


बगैर बीमा-1000


ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000


गलत नंबर प्लेट-5000


बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000


तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000


बिना गाड़ी कागजात-5000


 


जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 12 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज अभी तक आए 44 सैंपल में 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


आज 35 व्यक्ति कोविड-19 अस्पताल से कोरोनावायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा रहे हैं। अब जनपद में 172 कोरोना एक्टिव रह गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों में 11 की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट जबकि एक मरीज की रिपोर्ट प्राइवेट लैब के जरिए पॉजिटिव आई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव फलौदा, दो कस्बा खतौली, दो चरथावल क्षेत्र, एक शहर की जानसठ रोड, एक नई मंडी, एक साउथ सिविल लाइन, एक शहर के मोहल्ला आर्यपुरी तथा दो कंबलवाला बाग के निवासी है। जनपद में आज कोरोना के 35 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 172 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 730 मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार किया जा चुका है।


नई मंडी क्षेत्र में खाद व्यापारी के यहाँ एक्साइज टीम का छापा, व्यापरियों में मची खलबली

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर में मंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध खाद व्यापारी के यहां सेंट्रल एक्साइज  की टीम ने छापा मारा साथ में नई मंडी पुलिस भी मौजूद रही। 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के यहां पहले भी एक्साइज का छापा पड़ा था। व्यापारी को सेंट्रल एक्साइज द्वारा कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर तारीख पर जाना था मगर पहुंच नहीं पाया जिसके बाद आज सेंट्रल एक्साइज की टीम ने नई मंडी थाना क्षेत्र में आमद दर्ज करा कर छापा मारा।  व्यापारी के एक रिश्तेदार के घर में भी छापे की कार्रवाई की गई है। 


 सूचना यह भी है कि जिले के कई बड़े व्यापारी एक्साइज की रडार पर है। 


 


Ccsu के 4.5 लाख छात्र अगली कक्षा में प्रमोट होंगे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की कार्यपरिषद बैठक में UG-PG फर्स्ट और सेकेंड ईयर के 4.50 लाख स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा पास करने को हरी झंडी मिली। लास्ट ईयर की परीक्षाएं सितंबर में हो सकती हैं।


हादसे में युवक और महिला की मौत

मुज़फ्फरनगरl बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के हाथ पर संजय लिखा हुआ है, पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।


दूसरी ओर 27 जुलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढाना मोड़ पर एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली थी। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।


पीएम आवास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर । हर गरीब के सिर पर छत होगी, हर घर में शौचालय होगा, हर घर में गैस कनेक्शन होगा, हर घर में बिजली कनेक्शन होगा, हर हाथ में काम होगा कुछ इसी तरह के सपने को लेकर लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी चल रहे हैं इसी श्रंखला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुजफ्फरनगर में एम.डी.ए द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के 224 आवास तैयार किए जा रहे हैं जिनका वितरण हाल ही में लॉटरी द्वारा किया गया. उपरोक्त आवासों मैं चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को जानने के लिए आज मेरठ रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासों का MDA बोर्ड मेम्बर श्री श्रीमोहन तायल,एवं श्री शरद शर्मा ने निरीक्षण किया ।और प्राधिकरण के इंजीनियर्स द्वारा जानकारी प्राप्त की।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...