बुधवार, 5 अगस्त 2020

गणपति धाम में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर मना दीपोत्सव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री राम जन्म भूमि स्थान पर भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने की खुशी में मुजफ्फरनगर के श्री गणपति धाम मंदिर में आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के उपरांत हजारों दीप प्रज्वलित किए तथा आतिशबाजी कर अपनी प्रसंता का इजहार किया सुंदरकांड का पाठ भी किया गया और श्री राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ को नए भारत का प्रतीक बताया गया मंदिर ट्रस्ट के भीम कंसल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जिसकी प्रतीक्षा संपूर्ण भारत वर्ष पिछले 500 वर्षों से कर रहा था उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सब तो इस पावन चंद के लिए मेरी ओर से बहुत बधाई पूजा अर्चना में पूर्व विधायक अशोक कंसल व्यापारी नेता संजय मित्तल उद्यमी रघुराज गर्ग सतीश गोयल राकेश बिंदल सुरेंद्र अग्रवाल दिनेश मोहन एडवोकेट विजेंद्र रानू जी अशोक गर्ग अनिल गर्ग चाचा जेपी गोयल अनिल गोयल अतुल जैन संजीव अग्रवाल विनोद राठी नरेंद्र गोयल सोम प्रकाश कुछल मराठी कैलाश चंद ज्ञानी जी आदि सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए


राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में सन् 1991 में अयोध्या मंदिर बनाने के लिए आंदोलन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया

 


 


मुजफ्फरनगर l कस्बा बुढ़ाना की नगर पंचायत में, अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के शिलान्यास पर श्री राम चन्द्र जी को नमन करके दीप जलाकर मीटिंग का आयोजन करके खुशी मनाई। इस बैठक की खास बात ये है कि इस बैठक में सन् 1991 में श्री राम चन्द्र जी के मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले, जिन्हें जेल भी भेजा गया था। आज उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आरएसएस प्रेमचंद गुरु जी, अमन कुमार , रोमी जैन, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, एबीवीपी पुनीत पंवार, शिवम निमेष, ठेकेदार यशपाल पंवार, हिमांशु संगल भाजपा नेता, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, राम नरेश कुमार, वार्ड सभासद नितिन शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, राजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।*


जिले में दिन के बाद शाम को फिर मिले 6 नए कोरोंना पॉजिटिव संख्या हुई 12

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में दिन के बाद शाम को फिर से 6नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गए


राम मंदिर के शिलान्यास पर आर्य समाज ने किया यज्ञ


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर आर्य समाज की ओर से यज्ञ किया गया। स्वामी सत्यवेश ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र और आचरण के अनुगामी बनें।


सरकुलर रोड़ स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित यज्ञ के ब्रह्म चरथावल गुरुकुल के संचालक आचार्य दयादेव तथा यज्ञमान ओमदत्त एवं रेनु आर्य रहे। वेद मंत्रोच्चार से राष्ट्र कल्याण हेतु आहुतियां दी गई। स्वामी सत्यवेश ने कहा कि आदिकाल से यज्ञ देश की सनातन संस्कृति है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में यज्ञशाला भी बनाई जाए। स्वामी योगानंद ने कहा कि जीवन को परोपकारी बनाये। आचार्य दयादेव ने कहा कि परमात्मा की वाणी वेद है। मनुष्य को ईश्वर की भक्ति, प्रार्थना और उपासना करनी चाहिए। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि श्री राम के आदर्शों, त्याग, चरित्र, जीवन मूल्यों को आचरण में लाये। शुभवेला पर आरएसएस के सामाजिक सद्भाव प्रमुख जयपाल सिंह तथा विहिप के राधेश्याम विश्वकर्मा को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने शाल एवं सत्यार्थ प्रकाश देकर अभिनंदन किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा और गजेंद्र राणा ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। ख़ुशी आर्य ने राम भजन सुनाया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह, मंगत सिंह आर्य, सतीश आर्य, जगदीश प्रसाद त्यागी, राजवीर सिंह आर्य, हरपाल सिंह, वेदपाल सिंह सलेमपुर, सोमपाल आर्य, भगत सिंह बसेड़ा, ईश्वर सिंह, सहदेव सिंह आर्य, नरेश विश्वकर्मा, योगेश्वर दयाल, राकेश देवी, धन कुमार शर्मा, सोना देवी आदि मौजूद रहे।


जिले में मिले छह और कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज छह कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 189 हो गई है। आज 20 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 115 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पांच रैपिड टेस्ट जबकि एक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से आई रिपोर्ट में हुई है। जनपद में आज सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भंडूर निवासी दो, कस्बा खतौली निवासी एक, शहर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी दो तथा एक मुजफ्फरनगर शहर निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना के बीस और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 189 रह गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 695 मरीजों को उपचार कर पूरी तरह स्वस्थ किया जा चुका है।


युवक ने भोपा गंग नहर में छलांग लगाई

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोपा के गंग नहर पुल से युवक ने नहर में छलांग लगा दी। 


छलांग लगाने वाला युवक टेंपो ड्राइवर बताया गया है। 


मौके पर पहुंची भोपा पुलिस छलांग लगाते ही कुछ दूरी पर जाकर युवक गंग नहर में डूब गया। 


कस्बा भोपा के गंग नहर भोपा पुल की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।


राम मंदिर आंदोलन के पुरोधाओं का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर श्री राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट हो रहा है जिसमे इस शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों का भी सम्मान पटका ओर फूलमालाएं फहनाकर केंद्रीयमंत्री व राज्यमंत्री द्वारा किया गया 35 कारसेवकों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी,बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अचिंत मित्तल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित किये गये संघर्ष योद्धाओं में श्री ज्ञानचंद सिंघल, श्री महेन्द्र आचार्य, श्री रघुवर दयाल, श्री जयपाल सिसौली, श्री ओमप्रकाश बावरी, श्री ओमप्रकाश मलिक, श्री श्यामसुंदर दादा, श्री ललित माहेश्वरी, श्री पूरणचंद त्यागी, श्री रमेश सांई, श्री गोपाल माहेश्वरी, श्री महेंद्र रूचि, श्री केवल राम, श्री राज सिंह शर्मा, श्री सतीश सेठी, श्री प्रमोद अरोरा, श्री ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र नरेश गुप्ता, श्री सत्यपाल नुमाईश कैम्प, श्री रामपाल वर्मा, श्री अरूण खंडेलवाल, श्री मेहरचंद, श्री नंदकिशोर मास्टर, श्री श्यामपाल भाईजी शाहपुर, श्री राधेश्याम विश्वकर्मा, श्री गोपाल मित्तल, श्री कोमल गौतम, श्री नाथीराम मित्तल के पुत्र दीपक मित्तल सम्मिलित रहे।


प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व कार्यक्रम संयोजक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इन संघर्ष योद्धाओं के दृढ़ इच्छाशक्ति से ही आज श्री अयोध्या जी मे भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मा0 सर संघचालक मोहन भागवत जी ने किया। 


इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, विधायक श्री उमेश मलिक, विधायक श्री विक्रम सैनी, विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल, क्षेत्रीय समिति सदस्य राजीव गर्ग, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सहकारी बैंक चैयरमेन सत्यपाल पाल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, रोहताश पाल, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, विजेंद्र पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, विशाल गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, डा. देशबंधु तोमर, श्रीमोहन तायल, योगेश मित्तल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल एवं समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम से पहले भारत माता के चित्र पर फूलमालाएं व दीपक जलाकर शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जोर शोर से जय श्रीराम के नारे लगाए गए। 


दीपों से जगमग होगा भगत सिंह रोड

मुजफ्फरनगर । 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के मंदिर भूमि पूजन उल्लास में भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल गोयल महासचिव, सुशील संगल, अंकुर जैन भगत जी, अश्वनी संगल, संजीव जैन पप्पी ने भगत सिंह रोड मार्केट मैं सभी दुकानों पर जाकर पांच दीपक घी के एवं प्रसाद सभी दुकानदार भाइयों को भेंट किया अनुरोध किया आज शाम 6.45 पूरे बाजार के सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर पांचों दीपक प्रज्वलित करें श्री राम मंदिर भूमि पूजन का महापर्व मना रहे हैं। 


बी0फार्मा0 में श्रीराम काॅलेज के पांच विद्यार्थियों को मेरिट में मिला स्थान


मुजफ्फरनगर । बी0फार्मा0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने किया श्रीराम कालेज का नाम रोशन, 5 विद्यार्थियो ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया तथा जिला टाॅप किया।


डाॅ0ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के बी0फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। पिछले सेमेस्टर की तरह इस बार भी इन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में अपना वर्चस्व कायम रखा जिसमें 5 छात्र-छात्राआंे यश कपूर, कु0 नर्गिस खनम, कु0 शैली, प्रियांशु गर्ग व सलेहा सैफी ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त किया जो जिले मे सबसे अधिक है। पाॅचो छात्र-छात्राओं के मेरिट मे आने पर कालेज प्रबंधन ने उनको बधाई दी। 


 


विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अध्यापकगणो को दिया तथा बताया कि श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के सभी अध्यापको को अपने-अपने विषय मे महारत हासिल है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल टाॅपिक भी आसानी ने समझ मे आ जाता है तथा उन्होेने यह भी बताया कि कालेज मे उच्च कोटि की प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय मौजूद होने के कारण उन्हे उच्चतम स्तर का प्रयोगात्मक ज्ञान तथा पुस्तकों की प्राप्ति भी हुई।


 


छात्रो की इस उपलब्धि पर श्रीराम गु्रप आॅफ कालेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसी वर्तमान मे साइंस का एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर मे एक विशेष मांग है। फार्मेसी के छात्रों के लिए भविष्य में अपार संभावनाऐं है। कोरोना जैसी महामारी के उपचार का रास्ता भी फार्मेसी की नवीनतम तकनीको से ही होकर निकलता है। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में अपना सर्वाच्च प्रदर्शन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणामो में वे भी मेरिट में स्थान पाकर अपना, अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन कर सकें। 


श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी छात्र-छात्राओं ने घर पर रहकर ही अध्ययन किया था तथा कालेज शिक्षको ने शिक्षण का कार्य आॅनलाइन सम्पन्न कराया था। विश्वविद्यालय का यह परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन तथा पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर आधारित है। विद्यार्थियो के पूर्ण मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए कालेज मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सेमिनार, पोस्टर प्रिजेन्टेशन, औद्योगिक यात्रा व गैस्ट लैक्चर आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है। सर्वांगीण ज्ञान की प्राप्ति से ही छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं।


छात्र-छात्राओं के इस परिक्षाफल के लिए काॅलेज के शिक्षको ने छात्रो की मेहनत एवं लगन को जिम्मेदार बताया तथा छात्र-छात्राओं को आगे भी इसी तरह से कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। 


इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुन्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, आरती, विकास कुमार, अमल कुमार तथा सलमान आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर अनेकानेक बधाइयां दी।


एसडी काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने की योजना

मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए एस डी कालेज आफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने के लिए आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ एस एन चौहान भी मौजूद थे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...