मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध शस्त्र बनाने वाला अपराधी है जो ग्राम सिकन्दरपुर के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाता था जिसपर आयुद्ध अधि0, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजिकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
*1.* अफजाल पुत्र हसन झोझा निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 02 तमंचे मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 बन्दूक 12 बोर।
*3.* 03 मस्कट 315 बोर।
*4.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
*5.* 01 अधबना तमंचा।
*6.* 04 तमंचे की बॉडी, 04 नाल व अन्य उपकरण।
गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल उपरोक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-110) अपराधी है।