शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

पांच दिन भारी बारिश से भीगेंगे पहाड़

देहरादून l उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान चार और पांच जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून में तीन से पांच जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तीन जुलाई को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 3 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 03 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात मूल*


⛅ *योग - शुक्ल 04 जुलाई रात्रि 03:10 तक तत्पश्चात ब्रह्म*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:51 से दोपहर 12:31 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:02*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - जयापार्वती व्रत (गुजरात)*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞नकारात्मक उर्जा हटाएं : काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें। इसके अलावा आप यह ‍भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इसकी राई के बराबर गोलियां बना लें।


 


जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को जलाएं। यह प्रयोग तीन दिन तक करेंगे तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है।


 


🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷


➡️ *5 जुलाई : गुरुपूर्णिमा, ऋषि प्रसाद जयंती, विद्यालाभ योग ( 05 व 06 जुलाई को केवल गुजरात व महाराष्ट्र में )*


➡️ *12 जुलाई : रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से दोपहर 03:49 तक)*


➡️ *16 जुलाई : कामिका एकादशी (इसका व्रत व रात्रि – जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है |)*


 ➡️ *18 जुलाई : चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग*


 ➡️ *20 जुलाई : सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से रात्रि 11:03तक ) (तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता-नाश )*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गुरु का मानस-पूजन कैसे करें गुरु पूर्णिमा को* 🌷


🙏🏻 *गुरुपूनम की सुबह उठें । नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके श्रीगुरुगीता का पाठ कर लें ।*


🌷 *फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें* 🌷


🙏🏻 *‘मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।*


🙏🏻 *आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मनसे, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।*


🙏🏻 *हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।’*


🙏🏻 *इस प्रकार पूजन तब तक बार-बार करते रहें जब तक आपका पूजन गुरु तक, परमात्मा तक नहीं पहुँचे । और पूजन पहुँचने का एहसास होगा, अष्टसात्त्विक भावों (स्तम्भ १ , स्वेद २ , रोमांच, स्वरभंग, कम्प, वैवण्र्य ३ , अश्रु, प्रलय ४ ) में से कोई-न-कोई भाव भगवत्कृपा, गुरुकृपा से आपके हृदय में प्रकट होगा ।*


🙏🏻 *इस प्रकार गुरुपूर्णिमा का फायदा लेने की मैं आपको सलाह देता हूँ । इसका आपको विशेष लाभ होगा, अनंत गुना लाभ होगा ।


 


📖 पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻


मेष - 


कोई निर्णय जितना टालेंगे उतना ही वह कष्टदायक बनेगा। जीवन और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ कर रहे हैं तो संसाधन की कोई कमी नहीं होगी। एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग हैं।


 


वृष -


दिन प्रोफेशनल तौर से सामान्य रहेगा परन्तु निजी जीवन में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है जिस कारण आपके काम और आइडियाज की सराहना होगी, परन्तु निजी जीवन के लिहाज़ से आप अपनी और अपने प्रियजनों की ज़रूरतों को नज़रंदाज़ न करें। अपने स्वभाव और विचारों में अड़ियल न बनें। नकारात्मक सोच से कोई लाभ नहीं अपितु सेहत और रिश्तों दोनों में हानि होगी। किसी को शक की नज़र से न देखें, भरोसा करना सीखें।


 


मिथुन -


आज का दिन आपके लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का है। काम में कुछ छोटी-बड़ी बाधाएं आ सकती हैं लेकिन इनसे आपको घबराए बिना आगे बढ़ना होगा। निजी और व्यवसायी जीवन में आज तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाई हो सकती है। किसी के साथ छोटी सी बात पर झगडा हो सकता है आज, अपने गुस्से पर काबू रखें। बात को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें।


 


कर्क - 


आज आपको अपनी जिम्मदारियों हो इतनी गंभीरता से भी नहीं लेना है, कि वो आपके लिए बोझ बन जाए। किसी बात की चिंता के कारण मन में परेशानी और असंतोष की भावना बनी रह सकती है। परिस्थिति अनुकूल न होते हुए भी अपने आप को स्थिर और संयम बनाए रखें। किसी मित्र या प्रियजन से अपनी परेशानी शेयर करें। यदि किसी की कोई बात बुरी लगी हो तो उसे व्यक्त ज़रूर करें, अपने मन पर बोझ न रखें।


 


सिंह - 


आज आपको किसी अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आप दिन की शुरुआत में उससे थोड़ा विचलित या परेशान हो सकते हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ आपको उन परिस्थितियों में अपने लिए कुछ सकारात्मक बातें नजर आ सकती हैं। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए कुछ परिस्थितियों में अचानक बदलाव या घटनाओं भरा हो सकता है। आप स्थितियों पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी होंगे। यदि किसी प्रकार का निर्णय लेने कि सोच रहे हैं तो यह उसके लिए उचित समय है। आपको अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर कोई कदम उठाना पड़ेगा। शुरुआत में इससे कुछ परेशानियां हो सकती हैं किंतु यह आपके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए अतिरिक्त सावधानी के साथ बिताने का है। आपको कुछ बातों को बिगड़ने से बचाना होगा। काम का बोझ अधिक रहेगा और आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। मल्टीटास्क करने दूर रहें, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। बिजनेस के सौदे बहुत सोच समझ कर सावधानी से करें, धोखा हो सकता है।


 


वृश्चिक - 


आज आपको कुछ कामों में फायदा और कुछ में नुकसान होने के योग हैं। दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला रह सकता है। प्रोफेशनल तौर पर आज कुछ परेशानी हो सकती है, परन्तु निजी जीवन में आपकी भावनात्मकता के कारण आप किसी बड़े तनाव से बच सकते हैं। आज अपने आप के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें और अपनी देखभाल करें। जितना समय आप अपने आप को देंगे उतना ही शांत महसूस करेंगे।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहने के साथ थोड़ा चुनौतियों से भरा भी रहेगा। आज कुछ कामों में अचानक बाधा उत्पन्न होने के कारण काम में विलम्ब हो सकता है। जल्दबाजी न करें, न ही किसी बात पर जिद्दी रवैया अपनाएं, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। काम अपने समय के अनुसार अपने आप बनेंगे। अपना फोकस बनाएं रखें और व्यर्थ की चिंताओं से बचें। आज विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कुछ नया सीखने को मिलेगा।


 


मकर -


आज का दिन आपके लिए महत्वपू्र्ण फैसलों से बचने का है। किसी अनुभवी से सलाह लें, वे स्थिति का निष्पक्षता से आंकलन कर आपको सही सलाह दे सकते हैं। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। यदि किसी ने आपका दिल दुखाया हो तो उसे माफ़ करने का प्रयास करें।


 


कुंभ - 


आज का दिन करने योग्य बहुत कुछ है जिस कारण आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझकर काम करेंगे, तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है, नहीं तो मन इधर-उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है जो तनाव और बढ़ा सकती है।


 


मीन - 


आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है किन्तु लापरवाही न करें, अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। आज दान अवश्य करें किन्तु ऐसे व्यक्ति को जिसे जरूरत हो। आपकी सलाह बहुत से लोगों के काम आएगी, इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


 


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 


शुभ वर्ष : 2028 , 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है।


 


नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


एसएसपी ने किया रिजर्व पुलिस लाईन में परेड का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के टर्नआउट, ड्रिल आदि को चैक किया गया तथा परेड में मौजूद पी0आर0वी0 व अधिकारी/कर्मचारीगण को डियुटी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


परेड की समाप्ति के उपरान्त पुलिस लाईन में स्थित मैस, कैन्टीन, बैरक, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, कार्यालय, स्नानघर व आवास आदि का निरीक्षण किया गया। तथा सभी को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।


कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर फायरिंग, सीओ सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद

 टीआर ब्यूरो l


कानपुर l वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड में आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस पर हमला हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें शिवराजपुर एसओ महेश यादव, सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रीजेंसी में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर के बाद। एसएसपी, तीन एसपी और एक दर्जन से अधिक थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।


गोली लगने से घायल बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात को चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के घर पर पुलिस टीम दबिश देने गई थी। बिठूर व चौबेपुर पुलिस ने छापेमारी करके विकास के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि विकास के साथ मौके पर मौजूद 8-10 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते गोली मेरी जांघ और हाथ पर लग गई। इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले।*


हमले की जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार समेत तीन एसपी और कई सीओ सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देती रही। वहीं, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार और पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है।


चार सिपाहियों की हालत नाजुक


बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रीजेंसी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसमें दो सिपाहियों के पेट में गोली लगी हैं। डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल सिपाहियों की जान बचाने के लिए जद्दोजहद करती रही।


पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई


घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि दबिश के दौरान अपराधियों ने इस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी कि जैसे पहले से ही उन्हें भनक लग गई थी। लेकिन बिठूर और चौबेपुर पुलिस की घेराबंदी होने के चलते समझ ही नहीं सके। खुद को फंसता देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती या मोर्चा संभालती सात लोगों के गोली लगने से बैकफुट पर आ गई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।


कौन है विकास दुबे


25000 के इनामी विकास दुबे* *पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। इसके खिलाफ करीब 53 हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे हैं।


शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम*


 


*कानपुर*


 


1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर


2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर 


3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना


4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 


5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर 


6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर 


7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर 


8-बबलू कांस्टेबल बिठूर


गुरुवार, 2 जुलाई 2020

महिला को देख अश्लील कृत्य करने वाला पुलिस इंस्पेक्टर बर्खास्त और गिरफ्तार


देवरिया। जिले के भटनी थाने में तैनाती के दौरान फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत करने के आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को बुधवारको लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे डीआईजी बर्खास्त कर दिया है।


बता दें कि मंगलवार देर रात एसपी ने इस पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित कर दिया था। केस दर्ज होने के बाद से ही इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल के साथ ही छह थाना प्रभारी लगाए गए थे।


मूलरूप से एटा जिले के पिलुआ थानाक्षेत्र के भादौगढ़ी गांव निवासी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव लंबे समय से जिले में तैनात था। भटनी थाने में तैनाती के दौरान 22 जून को उन्होंने फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत की। दोनों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


हालांकि घटना के बाद भीष्मपाल का स्थानांतरण सलेमपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर हो गया। एक मामले में एसपी ने 26 जून को उसे निलंबित कर दिया था। इसी बीच अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ। एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए भटनी थाने में केस दर्ज करने के आदेश दिए।


मोबाइल की फ्लैश लाइट से मरेगा कोरोना


नई दिल्ली। कोरिया की एक कंपनी (UVLEN) ने डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट के जरिए बैक्टीरिया को मारने का दावा है। यह डिवाइस फोन की फ्लैश लाइट को अल्ट्रा वॉयलेट लाइट में बदलती है। बता दें कि सूक्ष्म वायरस को मारने के लिए अल्ट्रा वॉयलेट का इस्तेमाल होता है।


इस डिवाइस में एक क्लिप है जिसकी मदद से इसे फोन के पीछे फ्लैश लाइट पर लगाना होगा। इसके बाद फ्लैश लाइट को ऑन करके किसी सतह पर 10 सेकेंड के लिए फोकस करना होगा। इस डिवाइस को फिलहाल बाजार में पेश नहीं किया गया है लेकिन इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है।


इन्डिया में कोरोना मामले छह लाख पार

नई दिल्ली l भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक सत्रह हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक बुधवार (1 जुलाई) रात करीब 10 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 17,822 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसमें 70 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हुई हैं। कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 6,03,990 हो गई है, जिनमें से 3,59,354 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं।


यूपी में 5 IAS अफ़सरों के तबादले

टीआर ब्यूरो


लखनऊ।आर रमेश कुमार को आयुक्त प्रयागराज का प्रभार दिया गया ।। 


विजय विश्वास पंत को आयुक्त आज़मगढ़ मण्डल बनाया गया 


अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग शासन यूपी का प्रभार दिया गया 


अनिल गर्ग को सचिव सिंचाई एवं जल


संसाधन विभाग शासन उत्तर प्रदेश 


मयूर माहेश्वरी को प्रबंध निदेश यूपी राज्य ओधयोगिक विकास कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया


जिले का बड़ा बीड़ी व्यापारी मिला कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जानसठ रोड स्टेट बैंक कालोनी से कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति दालमंडी का बीड़ी कारोबारी है, इसी प्रकार रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ ने बताया कि चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बागोवाली व कुटेसरा में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को भी मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। मुजफ्फरनगर में अब 55 एक्टिव केस हो गये है। इसके अलावा एसबीआई जानसठ रोड के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर आज बैंक को सील कर दिया गया, जबकि पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर भी शिंकजा कसा।


केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान कल करेंगे वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कल करेंगे मुजफ्फरनगर बुढ़ाना बड़ौत मार्ग पर वृक्षारोपण करेंगे जिसकी जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल द्वारा दी गई


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...