मुजफ्फरनगर। सिसौली में एक किसान ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर गांव में किसानों ने पुलिस का जमकर विरोध किया।
बताया गाय है कि उसकी अभी सात बीघा ईख की फसल खेत में ही खड़ी है। वह चीनी मिल से गन्ना पर्ची नहीं मिलने से काफी परेशान था। सिसौली के लोगों ने आरोप लगाया कि इसी कारण किसान ने आत्महत्या की है। आरोप है कि किसान पर्ची ना आने के कारण डिप्रेशन में था। पुलिस जब किसान के शव को परीक्षण के लिए ले जाने लगी तो लोगों ने इसका विरोध किया। कुछ देर में ही काफी भीड़ जमा हो गई। मृतक किसान ओमपाल के 5 बच्चे हैं जिनमें 4 लड़की 1 लड़का है। बताया जाता है कि किसान ने गन्ना कोल्हू में भी अपना गन्ना बेचने की बात की थी लेकिन कोल्हू वाले ने भी अधिक गन्ना होने के कारण उसका गन्ना लेने से मना कर दिया था। सूचना पर जब भौराकलां थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहते थे तो लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार भूपेंद्र और सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया।
मौके पर एसडीएम बुढाना और सीओ फुगाना पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष से सिसौली निवासी लोगों की कहासुनी भी हुई। ग्रामीणों के अनुसार किसान ओमपाल सिंह दिन में खेत पर गया था।
गुरुवार, 4 जून 2020
सिसौली में किसान की खुदकुशी को लेकर बवाल
दिवान हॉस्पिटल होगा दो दिन के लिए सील
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l कोरोना पॉजिटिव पाई गई शाहपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी महिला का इलाज मेरठ रोड स्थित दिवान हॉस्पिटल में चल रहा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है जिसके बाद हॉस्पिटल को 2 दिन के लिए सील किया जाएगा l
हॉट स्पॉट आदमपुर में हुई सीलिंग की कार्यवाही
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में आज महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला के घर के आसपास के एरिया को सील कर किया गया ।
बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी एक महिला का उपचार शहर के मेरठ रोड स्थित एक हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टर द्वारा कराई गई कोरोना टेस्ट में की रिपोर्ट में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद के देहात क्षेत्र से कोरोना का मामला सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा आदमपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे ।
क्वार्टन समय पूरा कर चुके प्रवासियों को एसडीएम सदर ने दी विदाई
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l क्वॉर्टन समय पूरा कर चुके व जांच रिपोर्ट में निगेटिव जांच आने पर प्रवासियों को आज एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा पुरकाजी क्वॉर्टन सेंटर से राशन किट देकर उनके घरों को सह सम्मान विदाई दी गई सभी ने एसडीएम सदर दीपक कुमार व पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया कि पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से सहयोग किया l
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वेबीनार का आयोज़न
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l भारत विकास परिषद्, हस्तिनापुर प्रान्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित आॅनलाईन वेबीनार ‘‘हरीतिमा’’ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष इंजी0 एस0एन0 बंसल जी ने की तक्षा संचालन प्रान्तीय महासचिव वी0के0 सिंघल जी ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मेें श्री राजेन्द्र सिंह ;जलपुरूष व मैकससे पुरूस्कार विजेताद्ध तथा मुख्य अतिथि सुनील खेड़ा ;राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्ध, श्री रमेश जैन तथा अति विशिष्ठ अतिथि अनुराग दुबलिश ;राष्ट्रीय मंत्रीद्ध व प्रमोद राम त्रिपाठी, बसंत गुप्ता जी रहे। विशिष्ट अतिथि विनीत संगल व नरेश चन्द्र गायेल रहे तथा वक्ता के रूप में गिरीश शुक्ला एवं अरूण खण्डेलवाल रहे। अरूण खण्डेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘पर्यापरण की समस्या पूरे विश्व की समस्या है, हम सभी ने भौतिकता की चाह में प्रकृति से खिलवाड़कर इस समस्या को पैदा किया है, राष्ट्रीय पर्यावरण नीति में आज के परिस्तिथियों के अनुसार परिवर्तन करना आवश्यक है।
वक्ता गिरीश शुक्ला जी ने अपने घरों में किचिन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हम अपनी बालकाॅनी व खुली छत पर सब्जियाँ व औषधिय पौंधे उगा सकते हैं।
मुख्य वक्ता राजेन्द्र सिंह जी ने 21 वीं सदी में जलवायु परिवर्तन से आने वाली समस्या से चेताया।जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव के कारण सभी )तुऐ अपने अस्तित्व को खोती नजर आ रही हैं। सर्दी, गर्मी तथा वर्षा बेमौसम होने के कारण कहीं आकाल तो कही बाढ़ आ रही है, हमें पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना होगा।
मुख्य अतिथि सुनील खेड़ा ने अपने उ(बोधन में कहा कि यदि विश्व ने प्रदूषण पर गम्भीरता से एक नीति बनाने के लिये काम नही किया तो आने वाले समय में धरती को बर्बाद होने से कोई नही बचा सकता।
अति विशिष्ट अतिथि अनुराग दुबलिश ने कहा कि हमें जल को बचाना है, प्लास्टिक पाॅलिथिन का बहिष्कार करना है व जगह के अनुसार पेड़-पौधे लगाने हैं, जैसे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए अशोक, नीम, बर्गद, पीपल आदि के पेड़ लगाने चाहिए व प्रदूषण नियन्त्रिक करने के लिए नीम, अमलतास, पीपल, जामुन व आम, अर्जुन व शीशम के पेड़ लगाने चाहिये, इस देश की 130 करोड़ जनता अपने जीवन में यदि एक एक पेड़ भी लगाये तो पर्यावरण की समस्या ही खत्म हो जायेगी। रमेश जैन, प्रमोद राम त्रिपाठी ,बसंत गुप्ता व विनीत संगल, नरेश चन्द्र गोयल आदि ने गोष्ठी को सम्बाधित किया।
यूपी की नई एडवाइजरी 8 जून से खुलेंगे मंदिर
टी आर ब्यूरो
लखनऊ l लॉकडाउन 5 के अनलॉक 2 (8 जून को) के साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी मंदिर खुल जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर में केवल मास्क पहनने वालों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिरों में प्रवेश करने पर भक्तों को घंटी बजाने की अनुमति नहीं होगी और भंडारा भी नहीं होगा। हालांकि, लोग अपनी घंटियां ला सकते हैं और इसे मंदिरों के अंदर बजा सकते हैं।
लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरि ने कहा, जलाभिषेक' अब एक पाइप के माध्यम से होगा, ताकि भक्त मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किए बिना ही अनुष्ठान कर सकें। मनकामेश्वर मंदिर सावन के महीने में भारी भीड़ का गवाह बनता है।
गोमती नदी के तट पर खाटू श्याम मंदिर में, भक्तों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी, गर्भगृह के बाहर से पूजा-अर्चना करनी होगी। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने कहा, हम 15 सुरक्षा गार्ड तैनात करेंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सामाजिक दूरी बनी रहे और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन न हो।
ऐतिहासिक अलीगंज हनुमान मंदिर पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में 8 जून को नहीं खुलेगा। मंदिर प्रशासन के एक पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि हम 15 जून से मंदिर खोलेंगे। भक्तों को बाहर से 'प्रसाद' लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें मंदिर परिसर से समान खरीदना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन की देखरेख में स्वच्छ परिस्थितियों में 'प्रसाद' तैयार किया जाए।
लखनऊ के अधिकांश चर्चों ने अपने परिसरों में स्वच्छता मशीनों को स्थापित किया है। एबीसी चर्च के फादर मॉरिस ने कहा, हम लोगों से सीमित संख्या में आने की अपील कर रहे हैं। हमने सलाह दी है कि सीमित संख्या में लोग आए ताकि दूसरों को भी मौका मिले।
राजधानी में स्थित गुरुद्वारों में लंगर सामाजिक दूरी के साथ आयोजित होंगे।
इस बीच, मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों ने पर्याप्त पुलिस तैनाती के बिना 8 जून से खोलने की अनिच्छा व्यक्त की है। बांके बिहारी, द्वारकाधीश, इस्कॉन और राधा रमण मंदिरों सहित कई प्रसिद्ध मंदिरों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती की मांग की है।
बांके बिहारी मंदिर के मामू गोस्वामी ने कहा, अगर मंदिर पुलिस की तैनाती के बिना खुलते हैं, तो संकीर्ण गलियों में भीड़ के कारण सामाजिक भेद मानदंडों का पालन करना मुश्किल होगा।
रंगनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री निवासन ने मांग की कि प्रशासन को आवाजाही पर रोक लगाना चाहिए और मंदिरों में केवल सीमित संख्या में लोगों को जाने की अनुमति देनी चाहिए।
वृंदावन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा, हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की है और मंदिर प्रबंधन को लिखित में अपने सुझाव देने को कहा है। रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी जाएगी जो अंतिम निर्णय लेगी।
ढाई हजार विदेशी जमातीयों को काली सूची में डाला
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात के कुल 2,550 विदेशी सदस्यों को काली सूची में डाला दिया है। ये सभी अगले दस वर्षों तक भारत नहीं आ सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए थे। इन नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
दरअसल, कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में एक मजहबी जलसे में शामिल होने के विदेशी नागरिक भी पहुंचे थे। इस जलसे में शामिल जब कुछ लोगों को कोरोना हुआ और कुछ की जान चली गई तो तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जानकारी हुई। इसी के साथ जमात में शामिल होने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों की चालबाजी भी पकड़ी गई है।
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की ट्रेसिंग के दौरान कुछ विदेशी नागिरक पकड़े गए। जब इनकी जांच की गई तो तमाम जमातियों के पास से टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। इससे पता चला कि विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आते हैं और यहां मजहबी गतिविधियों में हिस्सा लेते थे।
शहर में पाया गया पॉजिटिव कुकड़ा मंडी नहीं कुकड़ा गांव का निवासी
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव मंडी में होने के चलते लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि यह कुकड़ा निवासी है महाराष्ट्र आया था l उक्त को अपने अंदर कोरोना के सिस्टम्स दिखाई दिए उसने स्वंय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचकर अपनी जांच कराने की बात कही इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा इसको जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया थाl जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैl दूसरी महिला आदमपुर गांव की है l
जिले में 2 नए कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l दो नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासनमें हड़कंप मच गया l जिसकी जानकारी जिलाधिकारी ने ट्विट कर दी l इनमें एक शाहपुर और दूसरा कूकड़ा मंडी का है l शाहपुर के गांव आदमपुर की महिला ऑपरेशन के लिए गयी थी। नॉर्मल टेस्ट के साथ कोविड टेस्ट भी हुआ तो प पॉजिटिव मिली l
राहत : सभी 70 की रिपोर्ट नेगेटिव
टीआर ब्यूरों l
मुज़फ्फरनगर l जिला में कई दिनों तक पॉजिटिव के आने के बाद आज राहत की खबर आई है |
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 70 जांच रिपोर्ट आई है,जो सभी नेगेटिव आई है |
जिले में रोज कोरोना मरीज बढ़ने के बीच आज आई इस राहत की खबर से लोगो को आज थोडा सुकून मिला है|
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...