गुरुवार, 4 जून 2020

विश्व हिंदू परिषद की वार्षिक पत्रिका का विमोचन सीडीओ ने किया विमोचन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें गोवंश कटान पर प्रतिबंध सैलून पर कड़े कठोर नियम लगाने के बाद खोलने की इजाजत पुरोहितों को रोजगार भत्ता देने की मांग आदि मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा वार्षिक पुस्तक का विमोचन सीडीओ आलोक यादव द्वारा विमोचन किया गया विमोचन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों सहित सीडीओ आलोक यादव भी मौजूद रहे l 


मुस्लिम देश में भगवान विष्णु भगवान् की सबसे ऊंची मूर्ति


धर्म में भगवान विष्णु समृद्धि और वैभव के प्रतीक हैं. शंकर, ब्रह्मा की त्रयी में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है. पूरे भारत में शायद ही ऐसा कोई कोना हो जहां पर भगवान विष्णु की अलग-अलग नामों से पूजा न होती हो. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में भगवान विष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति भारत में नहीं है. ये एक ऐसे देश में है जो मुस्लिमों की आबादी के मामले में दुनिया में नंबर एक पर है. विष्णु की यह मूर्ति इंडोनेशिया मे है जो करीब 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इस मूर्ति का निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में करीब 28 साल का समय लगा है. ये मूर्ति साल 2018 में बनकर पूरी हुई थी और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने और दर्शन करने आते हैं.


कैसे हुई थी शुरुआत
1979 में इंडोनेशिया में रहने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता ने हिन्दू प्रतीक की विशालकाय मूर्ति बनाने का स्वप्न देखा था. स्वप्न देखना तो आसान था लेकिन एक ऐसी मूर्ति बनाना जो विश्वविख्यात हो, वाकई कठिन काम था. कहा जाता है कि इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत करने के लिए 1980 के दशक में एक कंपनी बनाई गई थी. तय किया गया कि इसी की देख-रेख में सारा काम होगा. इस मूर्ति की संरचना पर कड़ा परिश्रम किया गया.
न्यूमन नुआर्ता को एक ऐसी कृति बनानी थी जो आजतक दुनिया में न बनाई गई हो. जिसे देखने वाला, बस देखता ही रह जाए. यही वजह है कि लंबी प्लानिंग और पैसे के इंतजाम के बाद इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत 15 साल बाद करीब 1994 में हो पाई. इस मूर्ति के निर्माण में इंडोनेशिया की कई सरकारों ने मदद की. कई बार इसके बड़े बजट की वजह से काम रुका. साल 2007 से 2013 तक करीब 6 सालों तक इसका निर्माण कार्य रुका रहा था. लेकिन फिर उसके बाद काम की शुरुआत हुई और पांच साल और लग गए.


बीच में एक बार इस मूर्ति के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठाई थी. लेकिन फिर जब उन्हें समझाया गया कि ये मूर्ति इंडोनेशिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी साबित हो सकती है तो लोग मान गए थे.
हिंदू धर्म से जुड़ी सबसे ऊंची मूर्ति
गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की ये मूर्ति दुनियाभर में मौजूद हिंदू भगवानों की मूर्तियों में सबसे ऊंची बताई जाती है. इसके बाद मलेशिया में बनी भगवान मुरुगन की ऊंचाई मानी जाती है. मुरुगन भी भगवान विष्णु का ही स्वरूप हैं. दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु में भगवान विष्णु की पूजा मुरुगन के नाम से ही जाती है. इंडोनेशिया में इस विशाल मूर्ती का निर्माण करने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता को भारत में सम्मानित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया था.


5 जून को चंद्र ग्रहण, जानें किन राशिवालों राशियों पर असर


5 जून को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो वृश्चिक राशि में लगेगा. ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ,चंद्र ग्रहण से 09 घंटे पूर्व सूतक प्रारम्भ होता है,ऐसे समय में प्रकृति ज्यादा संवेदनशील होती है , ऐसे में किसी अनहोनी के होने की संभावना होती है, सूतक में सावधान रहना चाहिए और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. सूतक काल में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखाना चाहिए. सूतक काल में किसी भी तरह का कोई शुभ काम नहीं किया जाता. यहां तक की कई मंदिरों के कपाट भी सूतक के दौरान बंद कर दिये जाते हैं.मगर सूतक होने के लिए ग्रहण का दृध्य होना जरुरी है यानि यदि ग्रहण दृष्ट नहीं हो तो सूतक नहीं लगता।चूँकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.
सामान्य तौर पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इसका असर राशियों पर जरूर पड़ेगा. 
मेष- इस ग्रहण की वजह से थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है. नौकरी और धन के मामलों में समस्या आ सकती है.  यदि किसी को कर्ज देने वाले हैं तो सोच समझकर ही फैसला लें. इसके लिए ग्रहण के दौरान लक्ष्मी नारायण के मंत्रों का जाप करें. 
वृषभ- थोड़ी बहुत शादी में दिक्कत आ सकती है. धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें. 
मिथुन- नौकरी और सेहत की समस्या आ सकती है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें. 
कर्क- प्यार के मामले में अड़चन आ सकती है. धन और करियर के लिए सही समय नहीं है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें. 
सिंह- थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है. माता के सेहत पर ध्यान दें. खर्चों पर नियंत्रण रखें. ॐ क्लीं ब्रह्मणे मंत्र का जाप करें. 
कन्या- कन्या राशिवालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यापार और पार्टनरशिप के मामले में भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऊँ सोम सोमाय नमः का जाप करना आपके लिए लाभकारी होगा.
तुला- तुला राशिवालों को वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस ग्रहण की वजह से आपको कोई खास समस्या नहीं होगी. किसी को कर्ज ना दें. हनुमान के मंत्रों का जाप करें.
वृश्चिक- आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर में झगड़े बढ़ सकते हैं. ऊँ सूर्याय नमः का जाप कर लें. 
धनु- बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें. इधर-उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें. ऊँ कृष्णाय नमः का जाप करने से कोई समस्या नहीं होगी. 
मकर- सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. ग्रहण के असर से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
कुंभ- करियर पर ध्यान देने की जरूरत है, मेहनत ज्यादा करें. धन को संभाल कर रखे. अचानक कोई खर्च आ सकता है. ऊँ नीलकंठाय नम: का जाप करें. 
मीन- बेवजह की यात्रा से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लेन-देन से बचें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.


यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना होम कुवांरटीन

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के बुधवार को में जाने की चर्चा है। मंत्री एक जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गए थे। वहां वे कोरोना के संदिग्ध मरीजों से बात कर रहे थे। मंगलवार को उन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को वे मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बैठक में मौजूद थे।


 


सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ और सहारनपुर मेडिकल कालेज के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मुलाकात की थी। अगले दिन मंगलवार को उन संदिग्ध मरीजों में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद मेरठ से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। हालांकि मेरठ में सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने क्वारंटाइन होने की जरुरत से इनकार किया।


 


वहीं एहतियात के तौर पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, वीआईपी ड्यूटी में मौजूद सीओ सदर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला के भी होम क्वारंटाइन की सूचना है। उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री की बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना नहीं पहुंचे। चर्चा रही कि वे होम क्वारंटाइन हो गए हैं।


नहाने के लिए गंग नहर में कूदा युवक डूबा, शव बरामद

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी के पास गंग नहर में स्नान करते समय 18 वर्षीय युवक गहरे में पानी में डूब गया। सूचना पर परिजनों समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए।


ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी निवासी रामकुमार का भतीजा अजय कुमार (18) बुधवार की दोपहर अपनी छोटी चचेरी बहनों स्वाति(8), आंचल(6), गुडिया (4) के साथ गांव के बाहर से बह रही गंग नहर के पुल पर गया था, जहां पर अजय ने नहर में स्नान करने की इच्छा जताई और वह कपड़े उतार कर गंग नहर पुल से पानी में कूद गया। कुछ देर बाद भी उसके पानी से बाहर न आने पर तीनों बच्ची रोते-बिलखते हुए घर पहुंच गए और घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण गंग नहर पुल पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंग नहर में युवक की तलाश शुरू कराई।


अजय के पिता सर्वेक मुरादनगर में रहते है वह बीते छह पहले ही चाचा के पास गांव में ही कोल्हू में मजदूरी कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।


नवयुवक की तलाश के दौरान जौली में नहर रेग्युलर बन्द करा दिया गया। नहर बन्द हो जाने के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।


पंजाब में चुनाव से पहले कौंग्रेस का हाथ छोड़ सिद्धू थाम सकते है आप की झाड़ू

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर से राजनेता बने प्रदेश के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सिद्धू की टिप्पणी लेने के लिए भेजे गए संदेश का कोई उत्तर नहीं मिल सका। आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने एजेंसी को बताया, “जो लोग ईमानदार इरादों के साथ पाटीर् में शामिल होने के इच्छुक हैं, उनका स्वागत है।” हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते हैं कि कांग्रेस नेता के साथ किसने बातचीत की है।


सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को आप के पाले में लाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। सिद्धू के करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया है कि मंगलवार शाम को किशोर के साथ व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के दौरान सिद्धू ने आप में शामिल होने के लिए नियम और शर्तों पर चर्चा की।


सूत्र के मुताबिक, सिद्धू ने स्पष्ट रूप से किशोर को पार्टी में उनकी भूमिका को परिभाषित करने के लिए मध्यस्थता करने को कहा और यह भी पूछा कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके पास कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करने की शक्ति होगी।


मार्च में आप के पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने कहा था कि अगर सिद्धू पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेते हैं तो वह सबसे पहले उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी। पंजाब की 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं, उसके बाद पहली बार आप ने यहां 20 सीटों पर कब्जा करने में सफलता पाई। वहीं शिअद को 15 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महज तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा। उस चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली थी।


सिद्धू 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछले कुछ समय से उनका पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मनमुटाव चल रहा है। उन्होंने पिछले साल पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था इस बीच, कांग्रेस में कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमरिंदर सिंह ने भी इस साल जनवरी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का अभियान शुरू करने के लिए किशोर से संपर्क किया था।


एक सूत्र ने खुलासा किया कि यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार ने भी अमरिंदर सिंह की ओर से किशोर से मुलाकात की थी सूत्र ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह ने किशोर को 2022 के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी देने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है।


80 निरीक्षक पदोन्नति के बाद बने क्षेत्राधिकारी

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l 80 निरीक्षको को पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है 


जिसकी गृह विभाग ने एक सूची जारी की है


 


कुशाग्र पराशर के प्रतियोगिता में चयन पर खुशी की लहर

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बच्चों का टैलेंट दिन प्रतिदिन लॉक डाउन के दौरान बढ़ता नज़र आया l संगम विहार निवासी राजेश पाराशर के पुत्र कुशाग्र पराशर ने बखूबी दिखाया उसका चयन एक टैलेंट प्रतियोगिता में किया गया बच्चे को वोट देने के लिए तथा बच्चे का टैलेंट निखारने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपना मत जरूर दें


http://showoffclicks.com/vote/150768


देश में 24 घंटे में पॉजिटिवों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी,

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।


 


 


डबल बेंच जाएगा शिक्षक भर्ती मामला

लखनऊ. इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के स्टे आर्डर के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर से अधर में लटक गई है. डेढ़ साल पहले कट ऑफ मार्क्स को लेकर शुरू हुए विवाद के सुलझने पर जब रिजल्ट आया तो लगा अब सब ठीक हो जाएगा. लेकिन गलत सवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभ्यर्थियों की याचिका पर पूरी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई. बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिंग को रोक दी गई है. अब चयान्तित स्टूडेंट्स के माथों पर भी चिंता की लकीरें साफ़ दिख रही हैं, आखिर अब सरकार के पास क्या आप्शन है?


दरअसल योगी सरकार हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के आर्डर को डबल बेंच में चुनौती देने की तैयारी में है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने स्टे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर 69 हजार लोगों को नौकरी मिलती तो उनके साथ जुड़े कई हजार लोगों को भी फायदा होता. लेकिन लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने और कोर्ट जाने का अधिकार है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के बाद अब सभी प्रक्रिया को रोक दी गई है. सरकार स्टे को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील करने पर विचार कर रही है.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...