मुजफ्फरनगर l बीती रात मिली कोरोना पॉजिटिव महिला महावीर चौक स्थित अग्रवाल मार्केट के फेस वन में मोबाइल खरीदने के लिए गई थी l बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उक्त महिला अग्रवाल मार्केट स्थित मोबाइल की शॉप पर मोबाइल खरीदने के लिए गई थीl जिसके बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने अग्रवाल मार्केट के एक हिस्से को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है lअग्रवाल मार्किट के दुकानदारों ने दहशत में दुकानें बंद कर दीं।
रविवार, 31 मई 2020
अग्रवाल मार्केट -दहशत में दुकानें बंद
शिवपाल बोले- कद के हिसाब से मिला पद तो सभी दरवाजे खुले
लखनऊ. इटावा में होने वाले लोहिया ट्रस्ट के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को दिया है, जिसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कद के हिसाब से उन्हें पार्टी में पद मिलता है, तो सभी दरवाजे खुले हैं. इसके बाद एक बार फिर सियासी चर्चा गरम है कि क्या शिवपाल यादव की सपा में वापसी होगी या फिर दोनों गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी और यादव कुनबे में एका के संकेत मिल रहे हैं. चुनाव से पहले चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव साथ आ सकते हैं.
बता दें कि वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया. इतना ही नहीं शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ प्रत्याशी भी उतारे थे. वे खुद रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इसके बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं, लेकिन लॉकडाउन में एक बार फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई बार मुलाक़ात भी हुई है. पिछले दिनों जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो वहां भी शिवपाल पहुंचे थे. इस दौरान भी दोनों के बीच मुलाक़ात की बात कही जा रही थी.
इनकम टैक्स रिटर्न में जानें क्या हुए बदलाव?
नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए नए ITR फॉर्म्स जारी कर दिए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स 1 से 7 को नोटिफाई कर दिया है. एक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने ITR 1 (सहज), ITR 2, ITR 3, ITR 4 (सुगम), ITR 5, ITR 6, ITR 7 और ITR V फॉर्म जारी किए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इनकम टैक्स नियमों में किए गए बदलाव को शामिल करने के लिए ITR फॉर्म 1 और ITR फॉर्म 4 को वापस ले लिया था. आपको बता दें कि नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए आईटीआर-1 फॉर्म भरना होता है.
नए आईटीआर फॉर्म्स में वित्त वर्ष 2019-20 का लाभ उठाने के लिए साल 2020 की पहली तिमाही में किए गए टैक्स बचत निवेश का खुलाना करने के लिए अलग तालिका दी गई है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज ठीक
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l एक मरीज और हुआ ठीक, अब कुल संख्या 45, मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की शानदार टीम का शानदार कार्य जारी
यूपी में कोई नया टैक्स नहीं-योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उनके राज्य को मिला है और राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी।
योगी ने यहां ऑनलाइन माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित गरीब कल्याण पैकेज तथा अन्य राहतों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को मिला है। उसी का नतीजा है कि हम अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके हैं। उन्होंने कहा, “ चार चरणों के लॉकडाउन के बाद सोमवार से अनलॉक की कार्रवाई शुरू होगी। निरुद्ध क्षेत्रों को नियंत्रित करते हुए शेष क्षेत्रों में अधिकतम कार्यों को छूट देने की तैयारी हो रही है। हमारी आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और पिछले माह की तुलना में इस माह भी हमें अच्छा राजस्व मिल रहा है। हम जनता पर कोई अलग से कर लगाने के बजाय उसे अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि आज दोपहर दो बजे उनकी सरकार दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है।
योगी ने कहा, “ उत्तर प्रदेश में अधिकतर विकास योजनाएं शुरू हो चुकी हैं। हमारा प्रयास है कि 'जान भी और जहान भी' दोनों के साथ लेकर चलेंगे। हम कोरोना की कड़ी तोड़कर आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।”
धार्मिक स्थलों को खोलने से अधिक लोगों के बाहर निकलने पर कोरोना विस्फोट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''अधिक लोगों के एकत्र होने को हर हाल में रोकना है। कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे। मेरा विश्वास है कि अब हर व्यक्ति इसके लिये तैयार हो चुका है कि इस वायरस के साथ जीना है।''
उत्तर प्रदेश में शुरू होगी बस और टैक्सी सेवा
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनलॉक-1 के तहत राज्य में बस और टैक्सी सेवा की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी करने वाली है। सीएम योगी ने कहा कि अनलॉक-1 के दौरान सामूहिक जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज आखिरी दिन है। इससे पहले ही शनिवार को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 और अनलॉक-1 के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य अपनी-अपनी गाइडलाइंस जारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस संबंध में कुछ ही देर बाद अपनी गाइडलाइंस जारी करने वाली है।
पत्रकार ऋषिपाल सिंह पर हमला
मुजफ्फरनगर। शहर में स्थित जिला परिषद मार्कीट में किसी कार्य से आये वरिष्ठ पत्रकार ऋषिपाल सिंह पर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। मार्किट में आवागमन होने के कारण अज्ञात बदमाश फरार होने में सफल हो गए।
पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हुए कातिलाना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई और कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
एक जून से सहारनपुर में ट्रेनों का होगा संचालन शुरू
सहारनपुर। मई जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग लखनऊ के निर्गत शासनादेश दिनांक 28-05-2020 के अन्तर्गत रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जून 2020 से 200 ट्रेनों का संचालन पूर्व में संचालित श्रमिक स्पेशल एवं स्पेशल ए0सी0 ट्रेनों के अतिरिक्त प्रारम्भ किया जा रहा है। दिनांक 01 जून, 2020 से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के प्राप्त विवरण निम्नवत् हैं:- क्र0 ट्रेन संख्या कहाँ से कहाँ तक स्टाॅपेज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय सहारनपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय दिवस जिनमें ट्रेन का संचालन होगा......01 02903 मुम्बई से अमृतसर वाया दिल्ली, मथुरा, सहारनपुर, 23ः10 23ः20 प्रतिदिन, 02 02904 अमृतसर से मुम्बई सहारनपुर मेरठ, निजामुद्दीन, मथुरा, सूरत, 03ः30 03ः40 प्रतिदिन 03 02053 हरिद्वार से अमृतसर रूड़की, सहारनपुर,
यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला 16ः15 16ः20 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में 04 02054 अमृतसर से हरिद्वार सरहिन्द, अम्बाला कैन्ट, यमुनानगर, जगाधरी,
सहारनपुर, रूड़की 12ः23 12ः26 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में
05 02408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी अम्बाला कैन्ट, सहारनपुर, 15ः05 15ः15 शुक्रवार 06 02407 न्यू जलपाईगुडी से अमृतसर, सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, 11ः57 12ः07 गुरूवार,
07 02357 कोलकाता से अमृतसर सहारनपुर, अम्बाला कैन्ट, मुरादाबाद, लखनऊ,
बनारस, 11ः20 11ः30 बुधवार, रविवार, 08 02358 अमृतसर से कोलकाता बनारस, लखनऊ,
मुरादाबाद, सहारनपुर,
अम्बाला कैन्ट, 11ः25 11ः35 सोमवार, गुरूवार.........उपरोक्त के संबंध में निम्न जनसामान्य को निम्न तथ्यों का पालन करते हुए कार्यवाही करनी होगी:-
01- अधिक जानकारी के लिए रेलवे विभाग की विभागीय वेबसाइट एवं रेलवे विभाग के टोल फ्री नंबर 139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
02- सामान्य टिकट ( अनारक्षित टिकट ) के वितरण नहीं हो रहे हैं।
03- केवल आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
04- आरक्षित कराये गये टिकट जो कन्फ्रर्म नहीं होंगे उन पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
05- आरक्षण रेलवे काउन्टर पर एवं आॅन लाईन दोनों प्रकार से कराये जा सकते है।
06- आरक्षण की स्थिति चार्ट बनने पर कन्फर्म होगी जिसकी सूचना संबंधित के मोबाईन नंबर पर एवं आॅनलाईन पीएनआर स्टेटस पर देखी जा सकती है। इस हेतु रेलवे स्टेशन पर आने की अनुमति नहीं होगी।
07- कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों को ट्रेन के प्रस्थान करने के नियत समय से 30 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
08- यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोराना वायरस की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
09- कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को चिकित्सा प्रोटोकाॅल के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों का सहयोग किया जायेगा।
10- जनपद सहारनपुर में यात्रा कर ठहरने वाले समस्त व्यक्तियों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना होगा। जिन व्यक्तियों के पास अपने घर में होम-क्वारंटाइन की पर्याप्त व्यवस्था (उस व्यक्ति हेतु पृथक शौचालय सहित ) न हो तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन में रखा जायेगा।
11- कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए पृथक से एक कक्ष की व्यवस्था की गई है।
12- ट्रेन से यात्रियों के उतरने के उपरान्त ही जाने वाले यात्रियों को रेल में बैठने की अनुमति होगी इस हेतु ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर येलो कलर से बनायी गई लाईन से पहले ही रूकना होगा।
13- जो यात्री अल्प अवधि ( एक सप्ताह से कम ) के लिए जनपद में आ रहे हो तथा यहां से किसी अन्य स्थान को जा रहे हो अथवा वापस जा रहे हो तो उन्हें अगली/वापसी की यात्रा का विवरण उपलब्ध कराना होगा, ऐसे यात्रियों को हाॅट-स्पाॅट के कन्टेनमेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी।
14- यदि वापस आने वाले आगंतुक का प्रवास किसी आवासीय परिसर के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित है तो उक्त स्थान के प्रभारी के द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी।
15-कोई यात्री जल्दबाजी न करें - धैर्य रखे, जाने वाले सभी यात्रियों के बैठने के उपरान्त ही ट्रेन को प्रस्थान की अनुमति सक्षम प्राधिकारियों द्वारा दी जायेगी।
16- रेलवे अधिकारियों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दी जा रही सूचनाओं का सभीा यात्री पालन करें।
17- रेलवे स्टेशन परिसर पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
18- ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु/आरोग्य कवच अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर उपयोग करना होगा।
19- सामाजिक दूरी बनाये रखें।
69000 शिक्षक भर्ती : सोमवार को आ सकती है शिक्षक भर्ती की चयन सूची
प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची रविवार रात या सोमवार सुबह जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 17 मई को जारी टाइमटेबल के अनुसार 31 मई को जिलेवार आवंटन सूची जारी होनी थी लेकिन बाद में मोबाइल नंबर संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ने से थोड़ी देर हो सकती है। एनआईसी की टीम आवेदन करने वाले 1,36,621 अभ्यर्थियों का पहले बैकअप लेगी फिर जिलेवार सूची तैयार की जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश भेजे हैं। सचिव विजय शंकर मिश्र ने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सेनिटाइजर आदि के इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। काउंसिलिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
3 से 6 जून के बीच होने वाली काउंसिलिंग में सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा करा लिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन और मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ परीक्षण प्रथम वेतन जारी होने से पहले कराया जाएगा। चयन की पूरी जिम्मेदारी जनपदीय चयन समिति की होगी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों के आधार पर पात्रता की जांच जनपदीय चयन समिति करेगी ताकि निर्धारित तिथियों के बीच नियुक्ति पत्र जारी किया जा सके।
भगत सिंह रोड पर एक और डॉक्टर क्वॉरेंटाइन
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l महिला के संपर्क में आए भगत सिंह रोड स्थित एक और डॉक्टर के क्लीनिक को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैl
बताया जा रहा है कि भगत सिंह रोड स्थित डॉक्टर अरुण अरोरा के क्लीनिक को महिला के संपर्क में आने के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया हैl
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...