टीआर न्यूज़।
मुज़फ्फरनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से ज़ूम ऐप्प के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद स्थापित किया।
विजय शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के आदेश पर जिला और मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र का हाल जाना । विजय शुक्ला ने बताया कि है उन्होंने हाइ कमान के आदेश पर आज अपने जिले के सभी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद स्थापित किया।
गुरुवार, 7 मई 2020
जिलाध्यक्ष ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद
मां के कोरोना संक्रमित होने पर 12 दिन की बच्ची क्वारंटाइन
नोएडा। जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान संक्रमित आया के संपर्क में आई महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई। महिला को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और बच्ची को वहीं पर क्वारंटाइन कर दिया गया। महिला के पति और देवर को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।
सेक्टर-8 स्थित 22 वर्षीय आकाश अपनी पत्नी का प्रसव कराने 25 अप्रैल को जिला अस्पताल पहुंचा। इसी दिन युवक की पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया।
3.2 किलोग्राम की बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी। इसी दौरान जिला अस्पताल की वार्ड आया कोरोना से संक्रमित मिली थी। लिहाजा इस दिन अस्पताल में भर्ती महिलाएं और नवजात को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया। तीन मई को पत्नी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में महिला और बच्ची को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बच्ची के नमूने भी लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
पत्नी के पॉजिटिव होने के बाद आकाश और उसके भाई को गलगोटिया हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। आकाश ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक अभी बच्ची और पत्नी दोनों ठीक हैं। मेरे और भाई के नमूने अभी नहीं लिए गए हैं।
केबीसी 12 के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 9 मई से
मुंबई। केबीसी 12 के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 9 मई से रात नौ बजे से होगी। इसकी खास बात ये है कि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को ऑनलाइन इसके लिए आवेदन करना होगा।
आपको बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए फिलहाल केवल रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सबकुछ सामान्य होने के बाद शो के आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि इस बार केबीसी पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। इसका जो प्रोमो शूट हुआ है उसकी शूटिंग भी अमिताभ ने घर से की है।
नितेश तिवारी ने इस प्रोमो की शूटिंग की है। उन्होंने बताया है कि हर सार केबीसी की शुरुआत होती थी तो ये कई कहानियों से गुजरता था। बहुत से लोगों को प्रभावित करता था। इस बार हालात नाजुक हैं। ऐसे में यह लोगों को एक फिल्म की तरह लगेगा। ये एक गेम शो नहीं उससे ज्यादा है। उनके सपनों को याद दिलाने का उनके लिए एक मौका है।
इस प्रोमो वीडियो की शूटिंग पर नितेश तिवारी ने कहा कि इसको शूट करना एक चुनौती भरा रहा है। मैंने एक स्क्रैच फिल्म खुद के साथ शूट किया। फिर मैंने इसे बच्चन साहब के साथ शेयर किया उन्हें ये पसंद आया। पूरा वीडियो उनके घर में ही मेरे अनुसार शूट हुआ है। उम्मीद है कि लोग इस उत्साह के साथ इस शो से फिर से जुड़ेंगे।
50 साल बाद भीषण गर्मी से बिलबिलाएगा इंडिया
नई दिल्ली। पृथ्वी के वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों और ग्लोबल वार्मिग के चलते लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाले अध्ययन सामाने आया है। इस अध्ययन के मुताबिक, अगले 50 वर्षों में दुनिया के एक तिहाई यानि 3.5 अरब लोगों को सहारा रेगिस्तान जैसी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। यह अध्ययन जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज प्रेडिक्ट्स में प्रकाशित हुआ है।
नीदरलैंड के वैगननिंगन विश्वविद्यालय के इकोलॉजिस्ट मार्टन शेफ़र के अनुसार जलवायु परिवर्तन से वैश्विक औसत वार्षिक तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि होगी। इससे लगभग एक अरब लोग गर्मी में बिना एसी के रहने के लिए मजबूर होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कितने लोग खतरे में होंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कितना होगा और दुनिया की आबादी कितनी तेजी से बढ़ती है। जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि, जनसंख्या वृद्धि और कार्बन प्रदूषण के मामले में सबसे खराब स्थिति के तहत लगभग 3.5 अरब लोग बेहद गर्म क्षेत्रों में रहेंगे। यह 2070 की अनुमानित आबादी का एक तिहाई है। कॉर्नेल विश्वविद्यालय के जलवायु वैज्ञानिक नताली महोल्ड ने कहा कि यह कम समय में लोगों की बहुत बड़ी संख्या है। यही कारण है कि हम चिंतित हैं। जलवायु परिवर्तन को अलग तरीके से देखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने भालू, पक्षी और मधुमक्खियों पर अध्ययन किया, जिसे "जलवायु आला" कहते है।
उन्होंने 6,000 साल पहले के तापमान का अनुमान लगाया जो 52 से 59 डिग्री के बीच औसत वार्षिक तापमान होने की बात कही गई। वैज्ञानिकों ने अनुकूल तापमान वाले स्थानों की तुलना में असुविधाजनक और काफी गर्म स्थानों को देखा और गणना की कि 2070 तक कम से कम 2 अरब लोग उन स्थितियों में रहेंगे। वर्तमान में लगभग 2 करोड़ लोग 29 डिग्री सेल्सियस से अधिक वार्षिक औसत तापमान वाले स्थानों पर रहते हैं, ऐसे स्थान जो अनुकूल तापमान वाले स्थानों से परे हैं। वह क्षेत्र पृथ्वी के 1 फीसदी से कम है, और यह ज्यादातर सहारा रेगिस्तान के पास है, इसमें मक्का, सऊदी अरब शामिल हैं। इसमें भारत भी शामिल होगा।
लॉक डाउन का सही पालन ना होने पर ज़िला प्रशासन सख्त ,पत्र जारी
मुजफ्फरनगर। शहर में कच्ची सडक और जिला परिषद् मार्केट के साथ ही सदर बाजार में लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है, हालांकि अधिकारी और कर्मचारी जनता से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देशभर में लाॅकडाउन-3 चल रहा है, लेकिन शहर में कच्ची सडक और जिला परिषद् मार्केट के साथ ही सदर बाजार में लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है, हालांकि अधिकारी और कर्मचारी जनता से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी कडी में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने सिविल लाइन थानाध्यक्ष को सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिये हैं।जिला परिषद के रविन्द्र चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन से इस बाबत एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिस पर जिला परिषद का हर एक दुकानदार पालन करेगा।
अगर यही भीड़ का यही हाल रहा तो जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर सकता है।
बुद्ध पूर्णिमा पर आज नजर आएगा साल का आखिरी सुपरमून
नई दिल्ली। वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह दिन दान-पुण्य, व्रत आदि के लिए बहुत महत्वपूर्ण और सर्व सिद्धिदायक माना जाता है। इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा 7 मई 2020 गुरुवार को आ रही है। इस पूर्णिमा का व्रत रखने का बड़ा महत्व है। इस दिन सुपरमून भी दिखाई देगा। यानी चंद्रमा अपने आकार से ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई देगा।
वैशाख स्नान को वर्ष के सबसे बड़े पर्वों में से एक माना गया है।
वैशाख पूर्णिमा के दिन जलकुंभ का दान किया जाता है। इससे यमराज की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। आकस्मिक रूप से आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है और रोगों से छुटकारा मिलता है। इसके लिए एक मिट्टी का घड़ा लाएं। इसे शुद्ध जल से धोकर फिर शुद्ध जल से भरें। इस पर स्वस्तिक बनाएं और मौली बांधें। इस घड़े को किसी योग्य ब्राह्मण को दान दें। इस दिन लोग राहगीरों के लिए प्याऊ भी लगवाते हैं।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को खीर अर्पित करने से मानसिक रोगों, मानसिक तनाव और मानसिक संकटों से मुक्ति मिलती है। इसके लिए दूध-चावल की खीर बनाएं और उसमें शक्कर की जगह मिश्री डालें। गुलाब के फूल की पत्तियां डालें और इस खीर को कुछ मिनट के लिए चंद्रमा की रोशनी में रखें। इसके बाद खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और परिजनों को भी खिलाएं। इससे चंद्र से जुड़े दोष भी समाप्त हो जाते हैं।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस साल 2020 का आखिरी सुपरमून दिखाई देगा। इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के करीब आ जाएगा जिससे इसका आकार बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देगा। पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी 3,84,400 किलोमीटर होती है, लेकिन इस दिन यह दूरी घटकर 3,61,184 किलोमीटर रह जाएगी। इसके बाद अगला सुपरमून 27 अप्रैल 2021 को नजर आएगा।
क्वारंटीन सेंटर की अव्यवस्थाओं पर गुजरात से आये श्रमिकों का हंगामा
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांधी इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में गुजरात के सोमनाथ जिले से आये मजदूरों ने हंगामा किया। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें यहां भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है। अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिये उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के सोमनाथ जिले से जनपद में आये मजदूरों ने आज कस्बे में स्थित गांधी इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पर जमकर हंगामा किया।
मजदूरों का आरोप है कि उन्हें न तो भोजन दिया जा रहा है और न ही अन्य कोई सुविधाएं। उन्होंने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाये। मजदूरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिये आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। स्थिति को भांपकर मौके पर पहुंची चरथावल पुलिस ने मजदूरों को बामुश्किल शांत कराया और उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।
विशाखापट्टनम गैस लीक में 8 की मौत,5 हजार से अधिक बीमार
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो गया और उसकी चपेट में आने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई।
विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस उस वक्त लीक हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। घटना करीब सुबह 3 बजे की है, जब लोगों को गैस रिसाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और करीब 5 हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए। सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। भयंकर गैस रिसाव की वजह से 5 हजार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं और करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही लोग जब मौके पर पहुंचे तो जहरीली गैस से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और आंखों की जलन समेत कई समस्याओं की वजह से वहीं बेहोश होकर भरभरा कर गिरने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों को कोरोना वायरस की दहशत का अंदेशा हुआ, जिसकी वजह से सभी वारदात स्थल की ओर दौड़ पड़े और फिर बेहोश होकर गिर गए। घटना की सूचना पाकर एंबुलेंस, फायर टेंडर की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत बचाव का कार्य चल रहा है, जिसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम को भी लगा दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है। इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की।
बेसहारा मजदूरों ने लगाई घर वापसी की गुहार
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।मीरापुर थाना क्षेत्र की बीआईटी पुलिस चेक पोस्ट से बेसहारा सैकड़ो मजदूरों को वापिस किया गया। जिसके बाद से मजदूरों ने मीरापुर में डेरा डाला हुआ है। दिल्ली-पौड़ी मार्ग पर सब्जी मंडी के समीप सड़क किनारे सैकड़ो मजदूरों ने अपना पड़ाव डाल दिया है। सभी मजदूर जिला प्रशासन से उन्हेंअपने घर भिजवाने की गुहार लगा रहे है।उन्होंने बताया कि उनकी बात कोई सुनने को तैयार नही है। बात करने पर अधिकारीगण एक दूसरे पर टाल रहे हैं।
सर्राफों ने दुकाने खोलकर देखा नजारा
मुज़फ्फरनगर । डाउन में 22 मार्च से लगातार बंद चल रही सर्राफा व्यवसाई की दुकानों को जिला प्रशासन से परमिशन लेकर तीन चरणों में खुलवा कर चेक कराया। सभी सर्राफा बंधुओं की चिंता को देखते हुए मुजफ्फरनगर संगठन द्वारा प्रशासन से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि वह सर्राफा व्यवसायियों को कुछ समय की मोहलत देकर की दुकानों और तिजोरी को चेक करने के लिए आदेश प्रदान करें ।सर्राफा एसोसिएशन के सचिव राज वर्मा का इसमें बड़ा योगदान रहा।
उनके प्रयासों से नगर प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई सभी दुकानदारों ने नियम के तहत तीन चरणों में अपनी दुकानें और तिजोरी को चेक करके राहत की सांस ली । पूरे शहर में सभी सर्राफा व्यवसायियों की दुकानें सुरक्षित मिली और अपने अपने प्रतिष्ठानों खोलकर सभी सर्राफा व्यवसायियों के चेहरे एक संतुष्टि की मुस्कान देखने को मिली यह सब सर्राफा एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सहयोग से मुमकिन हो सका जिसमें मुख्य रुप जिला एडवाइजरी कमेटी के सदस्य पराग गोयल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, विष्णु स्वरुप, जिला अध्यक्ष मनोज जैन, वाईस प्रसिडेंट श्रेय गोयल, सुशील गर्ग सेकेट्री मोहित गोयल, जॉइन्ट सेकेट्री मनोज पुंडीर कोषाध्यक्ष विनय वर्मा मीडिया प्रभारी गौरव वर्मा संगठन मंत्री मयंक बंसल जी संगठन मंत्री
प्रवीण वर्मा का मार्गदर्शन और सहयोग रहा। इस प्रकार सभी सर्राफा बंधुओं ने संगठन का सहयोग करते हुए सभी नियमों का अनुपालन करते हुए इस कार्य को बहुत सुंदर ढंग से संपन्न किया उसके लिए संपूर्ण इब्जा मैनेजमेंट कमेटी मुजफ्फरनगर सभी सर्राफा बंधुओं की आभारी है और आशा करते हैं कि भविष्य में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संगठन के साथ जुड़कर संगठन के हाथों को मजबूत करेंगे और अपना प्यार और स्नेह इसी प्रकार हम लोगों के साथ बनाए रखेगे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...