मेरठ । सिपाही पत्नी के हत्यारोपी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने गिरफ्तारी और जेल जाने के डर से पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह दिल्ली में सिपाही पत्नी की हत्या करके मेरठ में पनाह लेने पहुंचा था। इस दौरान हेड कांस्टेबल को उसके जीजा सरेंडर करने के लिए समझा रहे थे, लेकिन उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने जीजा की तहरीर पर खुदकुशी का केस दर्ज कर पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल का नाम मनोज सिवाच उर्फ बिटटू (45) था। उसकी पत्नी यूपी के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी रेनू (32) थी। वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थी। उसकी तैनाती आउट नार्थ के कोविड-सेल में थी। मनोज सिवाच की पहली शादी मेरठ के गांव बाफर निवासी मंजू से हुई थी। दोनों का तलाक हो गया। मंजू के 12 साल की एक बेटी श्रेया है। वह अपने चाचा के पास मेरठ के दौराला में रहती है। मनोज काफी दिन से लिव इन में रेनू के साथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में साथ रह रहा था। बताते हैं कि दोनों ने शादी भी कर ली थी लेकिन शादी करने की जानकारी दोनों के परिजनों को भी नहीं थी। परिजनों को जानकारी थी कि वह सिर्फ लिव-इन में रह रहे थे। फिलहाल कुछ दिनों से विवाद चल हा था। दोनों दिल्ली में अलग-अलग रहने लगे थे। रेनू बवाना में और मनोज कोटला में किराए पर रहता था।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रेनू की दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र में कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप मनोज पर था और वह फरार था। दिल्ली पुलिस को शक था कि मनोज ने ही हत्या की है। मनोज सिवाच के मूल गांव मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के गांव अझौता गांव का निवासी थी। वह फिलहाल उसका दौराला में रेलवे कॉलोनी (धर्मवीर बस्ती) में रह रहा था।
बुधवार, 6 मई 2020
बुढ़ाना निवासी पुलिसकर्मी पत्नी की हत्या कर फरार हेड कांस्टेबल ने दी जान
कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द हो सकती है सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू करने के संकेत दिए। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन जल्द शुरू किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए परिवहन एवं राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। इसके साथ ही, गडकरी ने कहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत हो जाएगी। नितिन गडकरी बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया।
वैश्य सभा ने सौंपे भोजन के पैकिट
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। वैश्य सभा द्वारा रोजाना की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट सौपे गए वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है इस आपदा में सभीको थोड़ा-थोड़ा सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा इस बीमारी का एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क और बार-बार हाथ धोना इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल महामंत्री सतीश गर्ग कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल जनार्दन स्वरूप नरेश संगल व्यापारी नेता संजय मित्तल अनिल जैन परीक्षित परीक्षित मित्तल आदि उपस्थित थे
रोटरी क्लब खतौली ने भेंट की पीपीई किट
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। शहर में अब चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को पी.पी.ई. किट की कमी नहीं होगी। चिकित्सालय में इन किट की कमी को दूर करने के लिए रोटरी क्लब खतौली भी आगे आया है। रोटरी क्लब खतौली यूनिट द्वारा आज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी इन्द्रकांत द्विवेदी को 20 पी.पी.ई. किट ,100 सेनेटाइजर व 100 फेस मास्क जरूरमंद चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के लिए सौपे है। यह किट रोटरी क्लब खतौली के अध्यक्ष गौरव जैन व सचिव अनिमेश जैन ने नगर के अस्पताल के लिए जरूरतमंद चिकित्सको के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपे। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष मनोज जैन व रोट० अलित कुमार,रॉट० ओमप्रकाश गुप्ता ,सुदेश जैन,आशीष तायल ,आशीष मटरोज़ा, अंकित जैन,रचित मेहता,मनोज जैन व जगदीश लाल जुनेजा ,मनोज जैन सर्राफ आदि भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में रोटरी खतौली प्रशासन और आम आदमी के साथ है।
ड्यूटी पर नही मिलने पर 3 पुलिस कर्मी एसएसपी ने किया सस्पेन्ड, मचा हडकंप
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है,ये तीनो ही ड्यूटी पर मौजद नहीं थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली के भंगेला चेक पोस्ट पर ड्यूटी की चेकिंग की, तो वहां उपनिरीक्षक अक्षय खारी,सिपाही कान्स 438 कुलदीप, और महिला कान्स. 1619 सुमित चैधरी ड्यूटी पर थे ही नहीं जिस पर एसएसपी ने इन तीनों को ड्यूटी पर लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि जन विरोधी:अभिषेक
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1एक रूपये वैट लगाने के निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा है कि संकट के दौर में जनता को राहत दी जाती है न कि टैक्स लगा कर कष्ट ।
चौधरी ने आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश_ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है,प्रदेश में गन्ना किसानों का लगभग 16000 करोड़ रुपये भुगतान बकाया है,लॉकडाउन के चलते सब्जी_फल किसानों को अस्सी प्रतिशत फूल किसानों को सौ प्रतिशत व डेरी किसानों को पचास प्रतिशत नुकसान हुआ है,देश का किसान भीषण संकट में है,किसान का गत तीन वर्षों से गन्ना मूल्य में सरकार द्वारा कोई वृद्धि नही की गई है
लॉकडाउन में तकलीफ झेल रही जनता और किसान से कितने पैसे वसूले जा सकते है सरकार ये सोच रही है यह बड़ा ही दुखद है किसान के कृषि के सभी उपकरण डीजल से चलते है,
चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में किसान अन्नदाता के रूप में देश के साथ मजबूती से खड़ा रहा,आज जब किसान भुगतान न होने से,आम आदमी रोज़गार के अभाव में विचलित है,सरकार टैक्स पर टैक्स ठोके जा रही है,
अभिषेक चौधरी ने कहा कि सरकारें जनकल्याण के लिए होती है,इसलिए जनता का कल्याण की योजना बनाये, उन्होंने प्रदेश सरकार से जनहित में पेट्रोल डीजल पर की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है ।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 29 व्यक्तियों के विरुद्ध 04 अभियोग । FIR की होम डिलीवरी।
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन उल्लंघन पर FIR की होम डिलीवरी की गयी।
1. अभिषेक रमन पुत्र नरेंद्र कुमार, विक्की, हर्षित पुत्रगण राजकुमार
थाना सिविल लाइन
Cr No 154/2020 u/s 188.269,270 IPC
2. हारून पुत्र असगर, सकूर पुत्र शरीफ, राशिद पुत्र सरताज, जाहिद पुत्र नसीस, शब्बीर पुत्र मोहम्मद तेली, जफर खांन पुत्र कादर खान, मोहम्मदी बेगम पत्नी जफ़र खान, अंजू पत्नी शब्बीर, जियाउल्ला खान पुत्र जैबुल्ला खान, हकीम अली पुत्र जियाउल्ला खान, मोहम्मद इस्माइल पुत्र हाजी इब्राहिम, फातमा बानों पत्नी अब्दुल मजीद, फरजाना पत्नी इब्राहिम, अब्दुल अतीक पुत्र अब्दुल रसीद, शेख स्यावनी पुत्र अब्दुल रसीद, मोहम्मद जुबेर अब्बासी पुत्र मोहम्मद यामीन, मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद नफीस, सौदान खान पुत्र बुल खान, चाहत खान पुत्र कमल खांन, जुबेर पुत्र पप्पन, नवी खांन पुत्र रसूल खानं, जाकिर पुत्र अब्दुल कय्यूम, अब्दुल पुत्र अनवर, वसीम पुत्र जुबेर, दीनू पुत्र महताब
थाना बुढ़ाना
Cr No 168, 169, 170/2020 u/s 188.269,270 IPC व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
पीपीई किट की वितरित
टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय पंकज कुमार व समाजसेवी कमल मित्तल ने खंड कार्यालय से सम्बंधित सभी कैश लिपिको जावेद अख्तर, अमित कुमार कश्यप ,दीपक कुमार, तरुण राजपूत, नीरज कुमार ,सुरेंद्र नेगी आदि को पीपीआई किट ,मास्क व सैनेटाईजर वितरित किये।
पंकज कुमार ने उन कैश लिपिको से अनुरोध किया जिन्हें आज पीपीआई किट नहीं मिल पाई है वह खंड कार्यालय आकर अपनी पीपीआई किट व अन्य सामग्री प्राप्त कर लें।
पंडित श्रीभगवान शर्मा ने खरीदी सेनटाइजिंग मशीन, करायेंगे सेनटाइजेशन
मुजफ्फरनगर । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने अपने खर्चे से एक सैनेटाइजर मशीन खरीदी है। उन्होंने सरवट ग्राम पंचायत के विभिन्न मौहल्लों बचनसिंह कालोनी, आदर्श कालोनी व देवपुरम में आज से ही सैनेटाइजर का छिड़काव कराना भी शुरू कर दिया है। पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि देश पर आई आपदा के समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उनके नेतृत्व में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में जुटे चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंकिंग सेवा देने वाले लोग बधाई के पात्र हैं, जो जरूरी सेवाओं को जारी रख रहे हैं और लोगों की दिक्कत का ध्यान रखते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मैं कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों की सहायता की जा रही हैं और उन्हें आटा, चावल, दाल, आलू, चीनी व सरसों का तेल बांटा गया । इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने खुद के खर्च पर 42 हजार रुपये की सैनेटाइजर मशीन खरीदी है और अपने ट्रेक्टर से ही कर्मचारियों को लगाकर छिड़काव किया जा रहा है। इस मौके पर सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, मास्टर सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, भंवर सिंह, दयानंद राठौर, गजेंद्र नेगी, नरेंद्र उपाध्याय, रजत धीमान, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बसपा ने उठाई मीट की दुकाने खुलवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर । जब शराब की दुकान खुल सकती है तो मीट की क्यो नही?
रमज़ान के महीने में मीट की हो रही दिक्कत के चलते बसपा नेताओ ने गोश्त का सेवन करने वाले लोगो का दर्द समझा और अफसरों को अवगत कराया।बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गौतम व महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह से मुलाकात कर मीट की दुकानें खुलवाने की मांग उठाई।
ज्ञापन में बसपा नेताओ ने मांग उठाई की रमजान का महीना चल रहा है वही ज़िले में लॉक डाउन भी चल रहा है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगो को गोश्त की दिक्कत हो रही है। जबकि शहरी इलाके में मीट के लाइसेंस की लगभग 40 से 50 मीट है, जब खाद्य सामग्री को अनुमति है तो मीट की दुकाने भी खुलवा दी जाए। यह दुकाने 45 दिन से पूर्ण रूप से बंद है। सभी दुकानदार मजदूरी पेशा है जो अब लॉक डॉउन के चलते बेरोजगार हो गए हैं । इन दुकानों पर सहायक भी रहते हैं। उपरोक्त लोग इस कार्य के अलावा कोई कार्य भी नहीं कर सकते। उपरोक्त सभी लोग मीट फैक्ट्री से लाकर मीट बेचते है। ज्ञापन में कहा गया कि मीट की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक मिलने वाली छूट में ही खोलने की इजाजत दे दी जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मीट विक्रेता सोशल डिस्टेन्स का पूरी तरह पालन करेंगे। इसके लिये दुकानदार शपथ पत्र भी देने को तैयार है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...