सोमवार, 4 मई 2020

25 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा शहर बना हॉट स्पॉट

टीआर ब्यूरो।


मेरठ । कोरोना संक्रमण के मामलों में को देखते हुए प्रशासन ने मेरठ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट घोषित करने के बाद पूरा मेरठ शहर ही हॉटस्पॉट बन गया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि रविवार को एक दिन में ही एक नवजात समेत 25 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि होने के बाद मेरठ को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज की माईक्रोबायलोजी लैब में रविवार को 238 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 25 संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि 25 में से नई मंडी के 12 आढ़तियों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मेरठ को कंटेंमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद सोमवार से खुलने वाले कायार्लयों को अगले आदेश तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने को कहा है। 
मेरठ जिले में रविवार को एक साथ 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें एक नवजात भी शामिल है। रिपोर्ट आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 142 हो गई है। जिले में व्यापारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद डीएम के आदेश पर पूल टेस्टिंग कराई गई। इसी तरह नवीन मंडी में भी डाक्टरों की टीम बैठाकर व्यापारियों के सैंपल लिए गए। रविवार सुबह से शाम तक मेरठ मेडिकल कालेज की लैब में कोरोना सैंपल की जांच होती रही। कुल 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। देर रात तक 238 सैंपल की जांच हो सकी। जांच में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 
वहीं, दिन में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 142 पर पहुंच गई है। 40 दिनों के लॉकडाउन में रविवार को पहली बार एक दिन में 25 केस पॉजिटिव सामने आए। उधर, डीएम ने तीन घंटे तक मैराथन बैठक के बाद मेरठ में लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की छूट देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बाजार और दुकानें पूर्व की तरह बंद रहेंगी। ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए सीडीओ और एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी फैसला करेगी।


शराब के चक्कर में मिली पुलिस की झिडकियां, कल से खुल सकती है शराब की दुकानंे 


मुजफ्फरनगर। तमाम जिलों में शराब की दुकानें खुलने के बाद अब सबकी नजर जिलाधिकारी के आदेश पर है। माना जा रहा है कि कल जिले में हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर शर्तों के साथ शराब की दुकाने खुल सकती है। 
तीसरे लॉक डाउन के मद्देनजर मुजफ्फरनगर  में भी शराब की दुकानंे खुलने की उम्मीद लगाए बैठे लोगोें को आज निराशा हुई। कल से चर्चा थी किआज सेरेड जोन में भी शराब के ठेके खुलेंगे। इसी के चलते कुछ जगह आज सुबह ही शराब सेल्समैनो द्वारा अपनी दुकानों के बाहर कली से घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिनग का दायरा बनाया गया था। शराब की दुकान खुलने के इंतजार में लोगों ने दुकानों पर चक्कर लगाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भीड़ की मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और भीड़ को तीतर बितर किया गया। शराब सेल्समैनो ने पुलिस को कहा कि शराब की दुकान खुलने के आदेश आने वाले हैं इसलिए हम लोग यहां सोशल डिस्टेंसिनग का दूरियां बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने शराब सेल्समैन को जमकर हड़काया ओर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।


सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ती नज़र आई।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान लागू हुये लॉक डाउन के तीसरे चरण के पहले ही दिन शहर में सोशल डिस्टेंसिंग सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट  तक धज्जियाँ उड़ती नज़र आई। लॉक डाउन के 3 तीसरे चरण के पहले दिन मंडलायुक्त और कमिश्नर कलेक्ट्रेट में जिले के आलाधिकारियों की बैठक ले रहे थे वही कलेक्ट्रेट में स्थित एडीएम प्रशासन के कार्यालय पर पास बनवाने के लिए उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा दी। 3मई तक जारी किए गए विभिन्न प्रकार के पास का समय बढ़ाने के लिए और नए पास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय पर भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यालय के कर्मचारी भी भीड़ के कारण परेशान रहे हैं । जिससे परेशान होकर कर्मचारियों ने एसएचओ सिविल लाइन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे एसएचओ सिविल लाइन डी के त्यागी और उनकी टीम ने वहां खड़े लोगो सख्ती के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पाठ पढ़ाया।


शराब की दुकानें खुलीं तो उमडे शौकीन


लखनऊ। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी हैं। इनमें से एक शराब की दुकानें खोलने को लेकर भी है। आज शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुलेंगी। शराब की दुकानें खोले जाने के बार वहां शौकीनों की लंबी कतारें नजर आई। 
शराब के शौकीनों को चालीस दिन बाद मौका मिला तो लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए।  कई जगहशराब की दुकानें खुलने से पहले ही बार भीड़ जमा हो गई। दुकानें खुलते ही लाइनें लग गईं। रेड जोन के कानपुर नगर के अलावा इटावा, कानपुर देहात समेत कई जिलों में यही स्थिति देखने को मिली। सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर दुकानदार सतर्क दिखे लेकिन भीड़ के आगे इसका पालन कराना मुश्किल हो गया। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाए गए बल्कि दुकानदार बार-बार अपील करते रहे कि लोग दूरी बनाकर ही सामान खरीदें। स्टॉक को लेकर पहले दिन काफी समस्या रही, कई ब्रांड गायब होने क बादभी लोगों ने जो मिला खरीद लिया। दुकानदारों ने शराब दुकानें खुलने की उम्मीद पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बाहर गोले बनाए थे लेकिन प्रशासन ने दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी। इससे दुकानदार और शराब के शौकीन दोनों निराश हुए।
वहां, हापुड़ जिले में कोरोना के 44 केस आने के बाद डीएम ने कोई भी छूट देने से इंकार किया है, लेकिन फिर भी सोमवार की सुबह दिन निकलते ही शराब के ठेकों पर लंबी लाइन लग गई। सबसे दीगर बात यह रही कि बफर जोन के इलाके में सुबह सात बजते ही भीड़ उमड़ पड़ी और न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे। केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी इलाकों में शराब की दुकानें खुलेंगी।


लालूखेड़ी चौकी प्रभारी जनता से दुर्व्यवहार पर निलंबित।


टीआर ब्यूरो।



 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने देर रात एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव को शिकायत मिली कि थाना तितावी की चौकी लालू खेडी के प्रभारी विदेश कुमार द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है,जिसकी जांच में तथ्य सही पाए गए है जिसके बाद चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


आज का पंचाग व राशिफल 4 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 04 मई 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 06:12 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 07:19 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - व्याघात सुबह 08:36 तक तत्पश्चातम वज्र*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:32 से सुबह 09:10 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:07*
⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मोहिनी एकादशी (भागवत), द्वादशी क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷
➡ *05 मई 2020 मंगलवार को भोम प्रदोष योग है ।*
🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*
👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*
🌷 *ॐ भौमाय नमः*
🌷 *ॐ मंगलाय नमः*
🌷 *ॐ भुजाय नमः*
🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*
🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*
🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*
👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*
🌷 *” गर्णी गर्भ शंभुतं, विधुत कान्ति समप्रभ*
*कुमारं शक्ति हस्त, मंगलं प्रणाममहं “*
🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *त्रिस्पृशा' का महायोग* 🌷
🙏🏻 *हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*
🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*
🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*
🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वन् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करो‹ड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है । इस दिन भगवान के साथ सद्गुरु की पूजा करनी चाहिए ।"*
🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*
🙏🏻 🌞
🙏🏻🌷🍀🌼🌸🌹🌻💐🌺🙏🏻एकादशी का व्रत रखें : 
हिन्दू धर्म में एकादशी और प्रदोष का व्रत रखने के पीछे का विज्ञान यह कि यह आपके चंद्र और शनि के खराब असर को बेअसर कर शुभ में बदल देता है। प्रत्येक पक्ष (शुक्ल और कृष्ण पक्ष) के ग्यारस और त्रयोदशी को विधिपूर्वक व्रत रखेंगे तो निश्‍चित ही आपके ‍जीवन से निर्धनता और सभी तरह के संकट दूर हो जाएंगे।
 


मांगलिक कार्य निर्विघ्न संपन्न होने हेतु 
             : यदि घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है और आप चाहते हैं कि वह निर्विघ्न संपन्न हो जाए तो इसके लिए एक उपाय है। जिस दिन मंगल कार्य हो उस दिन एक मुठ्ठी गेहूं लें और उसे लाल कपड़े में पोटली जैसा बांधकर उसे घर की पूर्व दिशा में किसी कोने में रख दें। आपका जो भी मंगल कार्य है वह ईश्‍वर की कृपासे आपके ईष्टदेव की कृपा से बिना किसी बाधा के पूरा हो जाएगा।
 


मेष - पॉजिटिव - अपनी रचनात्मक प्रतिभा को परिवार के साथ साझा करें जो आपसे प्रभावित होने के लिए तैयार हैं! आज आप सभी नए अवसरों को पाने के लिए तैयार रहेंगे। आपका साफ़ दृष्टिकोण मेहनत ओर ऊर्जा के साथ मिलकर जीवन को नया मतलब प्रदान करेगा।


नेगेटिव - आत्म मूल्यांकन करके अपनी खुद की शक्तियों और सीमाओं के बारे में जानें। बेहतरीन चीज़ें जीवन में आपके लिए बेहद खास हैं किंतु इसके लिए अधिक खर्च करना मूर्खता हो सकती है। आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं।
- प्रेम जीवन को और मधुर बनाने के लिए लव पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर भी जा सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे का ख़्याल रखेंगे। छोटी-मोटी समस्याएँ भी आएंगी। लेकिन परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।


व्यवसाय - आपको आंतरिक शक्ति मिली है जिसे सहकर्मियों आत्मविश्वास और अखंडता के साथ पहचानते हैं, जो आपको काम के कार्यक्रम को पूरा करने की अनुमति देता है।


स्वास्थ्य - अपनी दैनिक दिनचर्या में आप बड़ा बदलाव कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 1
वृष- पॉजिटिव - अपने शौक जैसे कला, फैशन या गायन के लिए भी वक्त निकालें। आप की स्पष्ट कल्पना मेहनत और ऊर्जा के साथ मिल कर आपकी परिस्थिति को बदलने ने सक्षम है। कड़ी मेहनत और बेहतर धारणा दोनों आपके काम व पेशे को नया अर्थ देने में मदद करते हैं।


नेगेटिव - नए और बड़े लक्ष्य पाने के लिए आत्मविश्वास से साथ मेहनत करना सीखें। पिता या शिक्षक के संकट में होने के कारण आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ सकती है। धन, कीमती सामन और आभूषण अभी आपको आकर्षित कर रहे हैं। इन्हे पाने के लिए मेहनत करें और लालच से बचें।


वैवाहिक जीवन का सवाल है तो उसमें आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी आपके किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकता है। लेकिन आप उनकी नाराज़गी को दूर करने में भी सफल होंगे।


व्यवसाय - जब आपके सहकर्मियों को मदद चाहिए, तो आप उन्हें निश्चित रूप से सहायता प्रदान कर सकते हैं, हालांकि, उन्हें आप का लाभ लेने नहीं दें। काम ही है जो आपको अभी करना है लेकिन, कुछ चीजें हैं जिन्हें आप छोड़ सकते है ताकि काम को थोड़ा आसान बना सकें।


स्वास्थ्य - अपनी अच्छी फिटनेस से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 5


मिथुन - पॉजिटिव - आपके सितारे बता रहें हैं कि आपको उन्नति या अन्य कई मौके मिल सकते हैं। आप आज नए ग्राहकों या कारोबार की ओर अपने ध्यान को केंद्रित करेंगे। अपने रास्ते में आने वाले सभी मौकों का मज़ा लें और तरक्की हासिल करें।


नेगेटिव - सहयोगियों या पड़ोसियों की समस्याएं सुलझाने में अपने परिवार को न नजरअंदाज न करें। स्वयं के लिए भी समय निकालें। कुछ बड़ी योजनाएं बन रही हैं - अपने परिवार से सलाह करें और भविष्य में होने वाले मतभेदों से बचने के लिए विचार-विमर्श करें।


- जीवनसाथी आपके प्यार को समझेगा। वह आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप दोनों थोड़े चिंतित रह सकते हैं।


व्यवसाय - आपकी अंत:भावना हमेशा आपके लिए मार्गदर्शक प्रकाश रही है। लेकिन, इस बार नहीं, थोड़ा सावधान रहें और अपनी प्रवृत्ति के साथ-साथ तर्क की बात सुनें कि वे क्या कहते हैं।


स्वास्थ्य - सेहत के नज़रिए से देखें तो इस समय आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


कर्क - पॉजिटिव - व्यस्त और थका देने वाले दिनों के बाद आज का दिन पार्टी के लिए उपयुक्त है। आज आपका उत्साह चरम सीमा पर होगा। एक कमजोर इंसान तब रुकता है जब थक जाता है जबकि विजेता तब थमता है जब वो जीत जाता है। पहले से बनाई योजनाएं आने वाले समय में लाभप्रद है।


नेगेटिव - आज हर काम पूरी निष्ठा से करें और छोटी बातों का भी ध्यान रखें। याद रखें जो भी आप बीजेंगे, बाद में उसी को काटेंगे। घरेलू मामलों के प्रति सावधान रहें। किसी खास रिश्ते या बच्चों को आपकी आवश्यकता पड़ सकती है।


यह समय बाहर जाने और जिसे आप चाहते हैं उसके साथ समय बिताने का है। शर्म छोड़ कर अपने दिल के करीबी को अपनी भावनाओं के बारे में अवश्य बताएं।


व्यवसाय - क्या आप बात करते समय मुखर या आक्रामक होते हैं? यह आपके लिए बातचीत कौशल को सुदृढ़ करने और अपने दृष्टिकोण में थोड़ा नरमी लाने का समय है।


स्वास्थ्य - यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उसमें सुधार देखने को मिलेगा।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6


सिंह - पॉजिटिव - यह समय बेहद प्रभावशाली और उत्साही है। अपने पिछले दिनों को याद करें और इसके बारे में दूसरों से बात करें। इन पुराने अनुभवों का प्रयोग आप अपने फायदे के लिए भी कर सकते हैं। शिक्षक और सलाहकार आपका मार्गदर्शन करेंगे जिससे आपका भविष्य उज्जवल होगा।


नेगेटिव - यात्रा की योजनाओं में जटिलताओं और देरी का सामना करना पड़ सकता है। जीत के लिए आशा की रस्सी को मजबूत और मन में विश्वास रखें। आज आपका ध्यान अच्छे भाग्य और सुनहरे क्षणों का आनंद लेने में हैं जिसमे क़ानूनी मामले बाधा डाल सकते हैं।


इस समय आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा इसलिए आप अपनी डेटिंग को अगले लेवल तक ले जा सकते हैं। जीवन और प्यार को जैसे हम सींचते हैं, वैसे ही उसे जीते हैं।


व्यवसाय - जहां धन के मामलों का संबंध है कुछ अच्छी ख़बरें आने वाली हैं। तो, अपनी आँखें और कान खुली रखें!


स्वास्थ्य - आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 9


कन्या - पॉजिटिव - सब आपके लिए सकारात्मक साबित होगा और आपके जीवन में भावनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाएगा। इस समय स्थान में परिवर्तन या किसी नयी सेटिंग की संभावना है। यह सौभाग्य भरे पल है। आपको मिले नए अवसरों का आनंद लें। धन के मामले में भाग्य आपके साथ है।


नेगेटिव - जो आप इस समय पाएंगे वो इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कितनी मेहनत की है। संभावनाओं को अवसरों में परिवर्तित करने के लिए अपने गुप्त कौशल का उपयोग करें। आशा सबसे रोमांचक चीजों में से एक है इसलिए ईमानदारी से खुद पर विश्वास करें।


 आपकी कलात्मकता आपके पेशेवर जीवन में भी अच्छी साबित हो सकती है ध्यान रहे, दूसरों में प्रेम खोजने के लिए आपको पहले अपने भीतर प्यार खोजने की जरूरत है।


व्यवसाय - आप जानते हैं कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कैसे की जा सकती है, बस अपने अस्थिर मूड को काबू में रखें और अपने सिर को नीचे रखें।


स्वास्थ्य - आप ऊर्जावान रहेंगे और कार्य क्षेत्र में आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


तुला - पॉजिटिव - आपकी रचनात्मक ऊर्जा इस समय उच्च स्तर पर है। अभी आप भावुक महसूस कर रहे हैं इसलिए आप अकेले समय बिताएंगे और दूसरों की जरूरतों के बजाय अपने विचारों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अपनी तरफ से पूरा प्रयास करें ताकि भविष्य में आपको परिणाम भी अच्छे मिलें।


नेगेटिव - परेशानियों में कुछ लोग निराश हो जाते है जबकि कुछ लोग आगे बढ़ कर अपनी मंजिल पा लेते हैं। अभी आप अपने विश्वासों को जांचने और एक नए शैक्षिक पथ की शुरूआत करने की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। सलाहकार या शिक्षक के साथ यात्रा करें जो आपको अंतर्दृष्टि प्रदान कर सके।


उन समूहों या क्लब का हिस्सा बने जो आपको पसंद है। आपका आकर्षण किसी दिलचस्प व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर सकता है। और कोई विशेष व्यक्ति आपको यह दिखाने के लिए उत्सुक हो सकता है कि वो आपका कितना ख्याल रखता है।


व्यवसाय - सेल्स के लिए यह दिन अच्छा है क्योंकि आज नए संबंध बनाने का सुनहरा मौका आपको मिलने वाला है।आज आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।


स्वास्थ्य - अपनी डाइट को लेकर भी आप बेहद संवेदनशील रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 8


वृश्चिक - पॉजिटिव - इस समय आप प्यार और दोस्ती को बढ़ाना चाहते हैं और अपने काम में सहयोग की अपेक्षा करते हैं। अभी आप लम्बे निर्णय लेने के भी मूड में हैं। आपकी शक्ति और दृढ़ संकल्प -- पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से आपकी सम्पतियाँ हैं।


नेगेटिव - यात्रा में परेशानी की सम्भावना है इसलिए सोचसमझ कर योजना बनाएं। आपके सार्वजनिक संबंध कौशल की वजह से लक्ष्य जल्दी पूरे होंगे बस काम में अपना 100 % दें। सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता सबके सामने तमाचा मारती है, यही जीवन है।


 परेशानियों के कारण अभी आपकी लव लाइफ आपको अशांत महसूस करा सकती है। अगर ब्रेकअप अनिवार्य है, तो इसका प्रयोग नए लोगों से मिलने के कारण के रूप में करें।


व्यवसाय - बिक्रय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया है। अगर आप बिक्री से नहीं भी जुड़े हैं तब भी आप अच्छा ही करेंगे।


स्वास्थ्य - जिम, योग या फिर रनिंग आदि से आप वर्क आउट करेंगे।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3


धनु - पॉजिटिव - इस समय आप अदृश्य को देख सकते हैं, न छूने योग्य को महसूस कर सकते हैं और असंभव को भी पा सकते हैं। अपने पुराने समाजिक समूह से बाहर निकल कर नए समूह या क्लब का हिस्सा बने। नए क्लब या समूह का हिस्सा बनना और नई दिशा में नेटवर्किंग करना भी अभी उचित रहेगा।


नेगेटिव - आपके प्रबंधकीय और नेतृत्व कौशल का परीक्षण किया जा सकता है। दूसरे लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चाओं या मतभेद की स्थितियों में न पड़ें। रोमांच और साहस के लिए भी यह समय उपयुक्त नहीं है इससे भविष्य में आपको चिंता या समस्या का सामना करना पड़ सकता है।


 किसी खास व्यक्ति के साथ समय बिताए। क़रीबी लोगों से प्यार का इजहार करके उन्हें यह बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।


व्यवसाय - आप चीजों को मज़ेदार तरीके से काम में ले लेंगे जो आपके आसपास के वातावरण को जीवंत बना देगा। और, सोने पर सुहागा यह है कि आप अपेक्षा से अधिक हासिल करेंगे इस दिन का पूरा आनंद लें।


स्वास्थ्य - ख़ुद को फिट रखना आपकी पहली प्राथमिकता होगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6


मकर - पॉजिटिव - आप यह भी अच्छे से जानते हैं कि काम के साथ साथ रिश्ते भी कितने ज़रूरी हैं। आप पुराने दोस्तों से भी मिल सकते हैं और किसी खास रिश्ते के बनने व शादी का भी योग है। जो एक चीज़ सभी रिश्तों को आपस में बांधे रखती है वो हैं विश्वास, और विश्वास सच्चाई पर आधारित होता है।


नेगेटिव - दीर्घकालिक निवेश या ख़रीददारी अभी किसी दुर्घटना या चोरी का परिणाम हो सकती है। धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए सावधानी से विचार करें। बुराई, पाप या गंदगी आपसे बर्दाश्त नहीं होती इसलिए इनसे दूर ही रहें।


इस समय जो जूनून आप महसूस कर रहे हैं उसे अपने अंदर न रहने दें बल्कि इसे व्यक्त करें। एक रोमांटिक अफेयर जिसकी इच्छा आप लम्बे समय से कर रहे हैं उस के लिए अपने उत्साही पक्ष को सामने लाएं।


व्यवसाय - आप जीवन में बेहतर चीजों को पसंद कर रहे हैं। आप वर्तमान में वैभव में लिप्त रहना चाहते हैं। लेकिन, यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी वित्तीय स्थिति आप को ऐसा करने की अनुमति देता है।


स्वास्थ्य - इस समय न केवल आप शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सेहतमंद रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 8


कुंभ - पॉजिटिव - शक्ति, यश, गरिमा और पहचान सब कुछ आपके पक्ष में हैं। इस समय आपका पूरा ध्यान व्यापार की उन्नति में बीतेगा और साथ ही आप बिक्री या खरीद में भी रूचि लेंगे। अपने अनुभव का पूरा प्रयोग करना, अच्छे से योजना बनाना और उसका पालन करना आपको अच्छे से आता है।


नेगेटिव - इस अवधि में आप कार्य के प्रेशर का सामना करेंगे लेकिन आपको निश्चिन्त रहना चाहिए क्योंकि आप अच्छे से जानते हैं कि इसे कैसे हैंडल करना है। खुद के कौशल को पहचाने और अपने संसाधनों पर भरोसा करें, अपना कोई अलग कार्य शुरू करें जैसे फ्रीलांसिंग आदि।


अभी पुराने सम्बंध मजबूत होंगे, नए सम्बन्ध बनेंगे और रोमांस विवाह के संबंध में भी बदल सकता है। प्यार आपके भीतर बढ़ता है, इसलिए इसका सौंदर्य बढ़ता है, प्यार आत्मा की सुंदरता है।


व्यवसाय - आपके विचारों और रणनीतियों को उतने दर्शक और समर्थक नहीं मिल हैं जिसकी आपको उम्मीद थी। उन्हें मनाने की कोशिश करें । एक बार जब आप अपने विचारों के मूल्य को साबित करेंगे तो वे आपके पास वापस आ सकते हैं, इसलिए, उन्हें लागू करने और उन्हें दिखायें।


स्वास्थ्य - अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। घर परिवार में भी परिजनों की सेहत बढ़िया रहेगी।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


मीन - पॉजिटिव - बड़ा भाई आपको नए समाजिक दृश्यों से कनेक्ट करेगा जहाँ नेटवर्किंग की अलग संभावना है। खुद के और अपने क्षिजित के विस्तार के बारे में सोचें। यह समय करियर में दीर्घकालिक निर्णय लेने के लिए शुभ है। कई दिनों तक बिना ब्रेक लिए काम करने के बाद अब परिणाम का समय है।


नेगेटिव - भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करेंगे। धन के नुकसान से चिंतित न हों क्योंकि धन तो आता-जाता रहता है। आपको नकारात्मक चीज़ों को नजरअंदाज कर के अपने रिश्ते को मजबूत बनाना है। अपने गुप्त रिश्ते या कार्य का खुलासा करने का समय आ गया है।


दूसरे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं और आपके विचारों को लेकर आपके लिए अच्छा सोचने के लिए तैयार हैं। अपने साथी से उस चिंता के बारे में बात करें जिसे अभी वो सुनने के लिए तैयार है।


व्यवसाय - अपने वित्त पर नज़र रखें और पता करें कि आप अपनी बैलेंस शीट में गलत कहां जा रहे हैं। वित्तीय और साझेदारी के मुश्किल मामले आपके दिन के उत्तरार्द्ध का उपयोग कर सकते है।


स्वास्थ्य - अपने काम में भी आपको आनंद आएगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं



दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8 , 13, 22, 26, 31
 
शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57


  
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


रविवार, 3 मई 2020

मुज़फ्फरनगर के कोरोना टेस्ट के सैंपल लेने से किया इनकार। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने हड़काया।


टीआर ब्यूरो।



मुज़फ्फरनगर।कोरोना संक्रमण के इस मौजूदा दौर में मुजफ्फरनगर की जांच रिपोर्ट मेरठ मैडिकल कॉलेज लेने में आनाकानी कर रहा है जिससे जिले में जांच में देर हो रही है,ये शिकायत आज जिलाधिकारी ने खुद केन्द्रीय राज्य मंत्री से की जिस पर उन्होंने तत्काल मेरठ के अफसरों को हडकाया और जिले की रिपोर्ट तुरंत करने के निर्देश दिए |
आज विकास भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप,विधायक उमेश मलिक समेत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,सीडीओ आलोक यादव ,अपर जिलाधिकारी अमित सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे,इस बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री को बताया कि मेरठ मैडिकल में हमारे यहाँ की रिपोर्ट नहीं ली जा रही है और रिपोर्ट भी देर से दी जा रही है जिस पर मंत्री ने तत्काल मेरठ के अफसरों को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए | 
राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि मुज़फ्फरनगर के जो सेम्पल भेजे जा रहे, उनकी मेरठ का स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट नही दे रहे हैं। मुज़फ्फरनगर से अब कोई सेम्पल भी नही ले रहे हैं।इस पर उन्होंने मेरठ की मंडलायुक्त अनीता मेश्राम,जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और मेरठ मैडिकल के प्रिंसिपल डॉक्टर आर .सी.गुप्ता से बात की और उन्हें निर्देश दिए कि जितने जिले उनके एरिया में आते है उनका रोज का कोटा तय कर लें और उसी हिसाब से मुजफ्फरनगर के भी सैंपल रोज लिए जाए | उन्होंने बताया कि अब जिले से रोज 50 सेम्पल नॉएडा जाया करेंगे और मेरठ से भी कल से व्यवस्था निर्धारित हो जायेगी।


 


 


 


 


 



मीडिया मार्केटिंग : 8650546525


कल से खुलेंगी शराब और बीयर की दुकानेंः गाइडलाइन जारी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 3  मेें छूट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्य मचिव आरके तिवारी के द्वारा जारी लेटर में शराब और बीयर की दुकानें खुलने की बात कही गई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन इसे लेकर आदेश जारी करेगा।शराब बिक्री के आदेश निर्गत होने पर आबकारी आयुक्त ने  निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश भर में कहीं भी ओवर रेटिंग होने पर कार्यवाही होगी। आबकारी अधिकारियों को टेस्ट परचेजिंग करने के साथ सभी लाइसेंस धारकों को निर्धारित मूल्य पर ही शराब बेचने के निर्देश जारी किए गए हैं।
तीसरे चरण में सभी जोन में शराब की दुकाने खुलेंगी। आज  प्रदेश के मुख्य सचिव आर .के.तिवारी ने इसके आदेश जारी करते हुए बताया कि शराब की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। मुख्य सचिव की ओर से जारी  नई गाइडलाइंस के तहत सोमवार 4 मई से प्रदेश के सभी जिलों में घोषित हॉटस्पॉट से जुड़े एक से तीन किलोमीटर के दायरे को छोड़कर अन्य बाकी क्षेत्रों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें खुल जाएंगी।
प्रदेश सरकार ने इन दुकानों को खोलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का अनुपालन करने की अनिवार्यता के साथ यह अनुमति प्रदान की है। राज्य में सोमवार से देसी, अंग्रेजी शराब, बीयर की फुटकर दुकानें, माडल शाप, भांग की लाइसेंसी दुकानें सुबह  10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।  इस बाबत यह स्पष्ट किया गया है कि इन आबकारी दुकानों पर बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। खरीदार और दुकानों के सेल्समैन मास्क लगाए रहेंगे।
दुकानों के काउंटर पर एक समय में एक ही व्यक्ति खरीदारी कर सकेगा। खरीदारी के इच्छुक लोग अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद की ही तरह आबकारी दुकानों के बाहर भी सफेद गोले में लाइन में खड़े होंगे। दुकान के बाहर या आसपास खड़े होकर शराब या बीयर पीने की सख्त मनाही होगी। 


8वीं तक के सभी स्कूलों में इस सत्र में नहीं बढ़ेगी फीस


लखनऊ। कोरोना आपदा के कारण उत्तर प्रदेश में समस्त बोर्ड से मान्यताप्राप्त कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय मौजूदा शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को जारी शासनादेश में कहा गया है कि कोरोना आपदा के कारण प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं और अब गर्मी की छुट्टियों के बाद ही उनके खुलने की संभावना है। ऐसे में मौजूदा शैक्षिक सत्र के तीन महीने निकल चुके होंगे और विद्यालयों में नौ महीने ही शिक्षण कार्य हो सकेगा। कोरोना आपदा के कारण हुए लॉकडाउन से बहुतेरे विद्यार्थियों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। उनके लिए बढ़ी हुई फीस का भुगतान कर पाना मुश्किल होगा। विद्यालयों में तीन महीने तक अध्यापन कार्य नहीं होने के कारण वर्तमान शैक्षिक सत्र में फीस वृद्धि का कोई औचित्य नहीं है। व्यापक जनहित और छात्रहित को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में संचालित सभी बोर्ड से मान्यताप्राप्त कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालयों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे सभी स्कूल शैक्षिक सत्र 2019-20 में नए प्रवेश और प्रत्येक कक्षा के लिए लागू शुल्क संरचना के आधार पर ही चालू शैक्षिक स्तर में भी फीस लेंगे। यदि किसी विद्यालय में चालू शैक्षिक सत्र में छात्रों से बढ़ी फीस ली जा चुकी है तो इस अतिरिक्त शुल्क को वह आगामी महीनों की फीस में समायोजित करेगा।  उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना आपदा के चलते वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 में शुल्क बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि यूपी में सभी बोर्डों के निजी स्कूल इस वर्ष फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। जिन स्कूलों ने विद्यार्थियों से बढ़ी हुई फीस वसूली है वह उसे आगामी महीने की फीस में समायोजित करेंगे। ऐसा न करने पर स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उप्र स्वावित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम-2018 के अंतर्गत गठित जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी डीएम और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र जारी कर इसका कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश किये थे।


कालोनी के अंदर की व आवासीय कालोनी की दुकाने खुलेंगी


लखनऊ । यूपी सरकार ने रेड जोन के कंटेनमेंट क्षेत्र ( हॉटस्पॉट) को छोड़कर कुछ पाबंदियों के साथ औद्योगिक, व्यवसायिक गतिविधियां सोमवार से शुरू करने की इजाजत दे दी है। निजी कार्यालय 33 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानें खुलेंगी। कालोनी के अंदर की दुकान व आवासीय कालोनी की दुकाने खुलेंगी। इसमें आवश्यक व गैर-आवश्यक सेवा का भेद नहीं होगा।
इसके अलावा सभी तरह जोन में किसी भी तरह का धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, धार्मिक जुलूस आदि में सामूहिक कार्यक्रम अथवा जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा। सभी स्कूल, कालेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि का संचालन नहीं होगा। हालांकि आन लाइन और डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति दी जा सकती है।
 रविवार को यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह गतिविधियां सोमवार से शुरू होंगी।  मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है।
रेड जोन गतिविधियां (कंटेन्मेंट जोन के बाहर)
-साइकिल रिक्शा व आटो रिक्शा, टैक्सी कैब, सर्विसेज, जनपदीय व अंतरजनपदीय बस, स्पा व हेयर सैलून को अनुमति नहीं होगी। अनुमति वाले चार पहिया वाहनों में ड्राइवर समेत तीन को छूट, दोपहिया  वाहनों में पीछे बैठने की अनुमति नहीं होगी।
-गैरआवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों का आवागमन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
-सभी जोन में 65 से साल अधिक उम्र वालों को घरों में रहना होगा।
--एक से अधिक बीमारी से ग्रस्त व गर्भवती महिलाएं व 10 साल की आयु से नीचे के बच्चे घरों में ही रहेंगे।
--कंटेंमेंट जोन में ओपीडी व क्लीनिक नहीं खुलेंगे। इसके अलावा रेड,ग्रीन व आरेंज जोन में यह सब स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से खुल सकेगा।  
--औद्योगिक परिसर में भवन, कैफेटेरिया, कैंटीन, बरामदा, हाल प्रवेश द्वार केबिन, सतह, सभी उपकरण व लिफ्ट, वाशरूम, टायलेट, वाटर प्वाइंट और सभी दीवारें व सतहें कीटाणुनाशक से सैनिटाइज़ की जाएंगी।
ये गतिविधियां जिनकी कहीं नहीं होगी अनुमति
--सभी तरह के धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, धार्मिक जुलूस आदि कड़ाई से प्रतिबंधित रहेंगे।
--सभी स्कूल, कालेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि का संचालन। हालांकि आन लाइन और डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति दी जा सकती है।
-सभी तरह की सत्कार सेवाएं यानि होटल, गेस्ट हाउस आदि। सिवाए उनके जो स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, सरकारी अधिकारियों के उपयोग में लाई जा रही हों या फिर लाकडाउन के कारण फंसे हुए पर्यटकों या क्वारंटाइन करने के उपयोग में लाई जा रही हों।
-सभी सिनेमाहाल, शापिंग माल, जिम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और सभागार, एसेम्बली हाल और इस तरह के अन्य स्थान।
-जनपदीय और अन्तर्रजनपदीय बस परिवहन पर रोक रहेगी।
ग्रीन जोन में गतिविधियां
-बसों का संचालन केवल 50 प्रतिशत सीटों के साथ हो सकता है।
-बस डिपो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते हैं।
-बसों और टैक्सियों को केवल जिले की सीमाओं में ही संचालन की अनुमति दी सकती है।
ऐसी सभी गतिविधियां जिन्हें नई गाइड लाइन में प्रतिबंधित नहीं किया गया है।
-माल-वस्तुओं के परिवहन जिनमें खाली ट्रक भी शामिल हैं, के अन्तरजनपदीय परिवहन की पूर्ण अनुमति होगी।
-जिन गतिविधियों को लाकडाउन गाइडलाइंस के निर्देशों के तहत 3 मई तक आवश्यक अनुमति प्रदान की गई है, ऐसी
  गतिविधियों के लिए फिर नए सिरे से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।
आरेंज जोन में अनुमति जो कुछ प्रतिबंधों के साथ मिलेंगी
--आरेंज जोन में टैक्सी, कैब सेवाएं : केवल एक ड्राइवर और दो यात्रियों सहित (केवल जिले की सीमा के अन्दर ही)
--केवल ऐसे व्यक्तिगत वाहनों का अन्तरजनपदीय परिचालन जिन्हें अनुमति प्रदान की गई हो, चार  पहिया वाहनों में
 अधिकतम दो यात्री (ड्राइवर के अलावा) अनुमन्य होंगे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...