रविवार, 3 मई 2020

जमीयत इस साल नही लेगी चंदा- अरशद मदनी

टीआर ब्यूरो।
नई दिल्ली।जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने कहा जमीयत उलेमा ए हिंद कोरोना वायरस की वजह से अबकी बार चंदा नहीं लेगी और अपने लोगों से दरखास्त की है कि वह लोग सभी गरीब लोगों को हिंदू हो चाहे मुसलमान उन लोगों की मदद करें और वह सब लोग जो हमारी जमीयत को चंदा देते हैं वह लोग हिंदू मुसलमान की इस बुरे टाइम में मदद करें यह सभी लोगों से हमारी दरखास्त है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश का मुस्लिम ही नहीं हिंदू समाज भी बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी मदद करते थे उनसे अपील है कि वह इस दौर में बिना मजहब को देखे अपने असहाय हिंदू भाइयों की भी मदद करें।
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हमारा दीन हर जरुरतमंद की मदद करने का हुक्म देता है। चाहे वह किसी भी मजहब का क्यों ना हो। उन्होंने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि वह अपने मुस्लिम भाईयों की ही नहीं बल्कि उनके पड़ोस में रहने वाले दूसरें संप्रदाय के गरीब व असहाय लोगों की भी मदद करें।
मौलाना मदनी ने कहा कि जो लोग माह-ए-रमजान में दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं वह इस बार सिर्फ मुसलमानों के साथ साथ उन लोगों की भी मदद करें जो कोरोना माहमारी के चलते बेरोजगार हो गए हैं। और उनको किसी की मदद और सहारा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह वक्त भले ही मुसिबतों का हो लेकिन अगर इस वकत में हमने आपसी सौहार्द बनाए रखा तो यकीनन हम भाईचारे को बढ़ा रहे हैं। इसलिए मदद करने में दूसरें संप्रादय के लोगों को ना छोड़े।


कल मुजफ्फरनगर आ रहे सहारनपुर कमिश्नर।

टीआर ब्यूरो।


 मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोक डाउन में शासन के दिशा निर्देशों पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लोक डाउन में पहली बार सहारनपुर के मंडलायुक्त सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं कमिश्नर के आगमन की सूचना आने के बाद जिला प्रशासन देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा सुबह सवेरे 10:00 बजे भी जिलाधिकारी ने मीटिंग बुलाई है इसके बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के अधिकारी मंडल आपका स्वागत करेंगे मंडलायुक्त जनपद में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण भी करेंगे


प्रवासी परिवार को कराई भोजन की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कुशीनगर के दो परिवारों के 17 व्यक्तियों को पिछले 2 दिन से खाना नहीं मिला है,। आज जिलाधिकारी को शिकायत पर नायब तहसीलदार सदर इंद्र सेन शर्मा टिकैत विहार में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने उनके पूरे परिवार का लेखा-जोखा बटोरा और उन्हें सुचारू रूप से भोजन  व्यवस्था का आश्वासन दिया। साथ ही उन्हें शीघ्र उनके गृह जनपद भेजने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार के साथ सदर लेखपाल मूलचंद सैनी मौजूद रहे।


वैश्य सभा ने की भोजन की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट सौपे गए वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण सभी को जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए और सभी संस्था इसमें आगे अभी रही है सोशल डिस्टेंसिंग वे फेस मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें इस अवसर पर शंकर स्वरूप बंसल अध्यक्ष सतीश गर्ग महामंत्री सुरेश गोयल कोषाध्यक्ष नरेश संगल व्यापारी नेता संजय मित्तल अनिल जैन उपस्थित रहे।


लोकल केबल नेटवर्क पर शुरू हुआ ऑनलाइन क्लासेस का प्रसारण

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर । जिले में लोकल केबल नेटवर्क पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज का प्रसारण शुरू हुआ ।  जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 20 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज द्वारा शिक्षण कार्य चल रहा है। अप्रैल से मुजफ्फरनगर व आस पास के सभी कस्बों में लोकल केबल नेटवर्क पर भी हाईस्कूल भौतिक विज्ञान की ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई है । भौतिक विज्ञान विषय की ऑनलाइन क्लास सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा ली गई , उनके ऑनलाइन शिक्षण को क्षेत्र के छात्र छात्राओं द्वारा काफी सराहा गया ।लाइव क्लासेज का प्रसारण सांय 4 से 6 बजे तक डी डी सी नेटवर्क, नेट विज़न, अभी तक इंडिया, त्यागी केबल नेटवर्क बुढाना आदि पर किया जा रहा है। क्लासेज का पुनः प्रसारण सुबह 9 से 11 भी किया जा रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह भी बताया कि सोमवार को हाईस्कूल के हिन्दी व भौतिक विज्ञान की कक्षाओं का प्रसारण होगा। मंगलवार को अंग्रेजी व रसायन विज्ञान , बुधवार को गणित व सामाजिक विज्ञान , गुरुवार को  भौतिक विज्ञान व हिन्दी , शुक्रवार को रसायन विज्ञान व हिन्दी, शनिवार को बायोलॉजी व गणित तथा रविवार को सामाजिक विज्ञान व बायोलॉजी विषयो का प्रसारण होगा।  इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए सोमवार को हिंदी व भौतिक विज्ञान , मंगलवार को अंग्रेजी व रसायन विज्ञान , बुधवार को इतिहास व गणित, गुरुवार को भूगोल व बायोलॉजी , शुक्रवार को अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान , शनिवार को नागरिक शास्त्र व कामर्स ,तथा रविवार को बही खाता व समाज शास्त्र का ऑनलाइन शिक्षण होगा । सभी विषयों के प्रशिक्षित अध्यापकों व प्रधानाचार्यो को मिलाकर  पैनल तैयार किये गए है , जिनसे बनी हुई वीडिओज़ आदि को संग्रहित कर जिले में ई लाइब्रेरी बनाई जा रही है । ऑनलाइन क्लासेज को संचालित करने में प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार का विशेष सहयोग रहा।


कोरोना वारियर्स के लिए किया हवन।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोरोना की वैश्विक महामारी के खिलाफ शुद्ध पर्यावरण, स्वस्थ जीवन के संकल्प हेतु घरों में यज्ञ किये गए। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के आह्वान पर आर्य समाज के अनुयायियों, शिक्षाविदों और नागरिकों ने यज्ञ में आहुति अर्पित कर कोरोना योद्धाओं की राष्ट्र सेवा को अतुलनीय बताया।
सरकुलर रोड़ स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर यज्ञ के ब्रह्मा हर्षवर्धन और यज्ञमान अथर्व रहे। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि यज्ञ सनातन संस्कृति के प्राण है। कोरोना महामारी की रोकथाम को जुटे डॉक्टर, स्वास्थ्य तथा सफाईकर्मियों की अमूल्य सेवाओं का देश ऋणी है। उनके सम्मानार्थ औषधियुक्त सामग्री और गो घृत से वेद मंत्रों से जिलेभर में यज्ञ किया गया। सोना देवी, यज्ञदत्त आर्य, शिक्षिका रेनु, अनन्या दत्त, लक्ष्यदेव, देवांश आदि ने भाग लिया। गांधी कालोनी में समाजसेवी गजेंद्र सिंह राणा के घर पर यज्ञ में नीरज राणा, सत्यजीत और शालिनी ने विश्व कल्याण को आहुति दी। राणा ने कहा कि कोरोना योद्धा जिस संकल्प से कर्तव्य निभा रहे है, वे आपदा के सैनिक है। दक्षिणी सिविल लाइन में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पी.के. निर्वाल ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यज्ञ किया। गीता एनक्लेव में एस.डी. इंटर कालेज के शिक्षक सत्येश्वर गौतम, प्रियंका , प्रियम्वदा, सारँगरव ने यज्ञ द्वारा कोरोना वारियर्स पर गर्व जताया। भरतिया कालोनी में मंगत सिंह आर्य ने यज्ञ किया, जिसमें विमला देवी, मनोज कुमार, गौरी, रिद्धिमा, ख्याति ने आहुति दी। गांधी नगर में योगेश्वर दयाल आर्य के घर पर श्री मद्दयानन्द कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में अध्ययनरत ब्रह्मचारिणी उर्विका एवं कुमुद ने अर्थववेद के मंत्रों का पाठ कर कोरोना महामारी से बचाने की प्रभु से प्रार्थना की।


केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल राहुल गोयल व्यापारी नेता के नेतृत्व में  केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के आवास ए टू जेड पर जाकर मिला
  केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ संजीव बालियान सांसद मुजफ्फरनगर से व्यापारियों ने व्यापार संबंधित समस्याओं के विषय में विचार विमर्श किया जिसमें व्यापारी नेता राहुल गोयल ने मंत्री से रेडीमेड गारमेंट, साड़ी लहंगा,  आंखों के चश्मे, जूते चप्पल,  ज्वेलरी,क्रोकरी बर्तन, गाड़ियों के  स्पेयर पार्ट्स आदि की दुकानें खुलवाने के विषय में निवेदन किया तथा माननीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को ज्ञापन दिया  मंत्री  ने आश्वासन देते हुए कहा कि अभी आपका जिला रेड जोन में है मैं जल्दी आपके प्रतिष्ठानों को खुलवाने का प्रयास करूंगा 
 व्यापारी नेता विजय वर्मा व जोगेंद्र गोयल समाजसेवी ने मंत्री  को यह आश्वासन दिलाया कि इस वैश्विक माहवारी प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लॉक डाउन के विषय में जो भी दिशा निर्देश होंगे उसका व्यापारी वर्ग व उसका परिवार पूर्ण रूप से पालन करेगा ज्ञापन देने वालों में राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,जोगेंद्र गोयल, विजय वर्मा,श्रीमोहन तायल वरिष्ठ भाजपा व व्यापारी नेता,सुशील संगल, अशोक बाटला,अनिल तायल,अजय कक्कड़,विक्की बालाजी,संजय बाटला,संजीव जैन,अश्वनी संगल,आनंद त्यागी आदि व्यापारी रहे।


रेड जॉन में नही खुलेंगी शराब की दुकानें ।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।जिलें में तीसरे लॉक डाउन के मद्देनजर मुजफ्फरनगर को रेड जोन घोषित किया गया है तो वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने ग्रीन जोन और ऑरेंज ऑन को कुछ छूट जनता के लिए दी गई है जिसमें आबकारी विभाग भी आता है वही मुजफ्फरनगर रेड जोन में है तो आज आबकारी विभाग के आबकारी अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने प्रेस नोट जारी कर जनसाधारण में फेल रही शराब की दुकानों को खोलने की भ्रांतियों को दूर किया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से अभी तक शराब की दुकानें खोलने का  मुजफ्फरनगर आबकारी विभाग को कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और सभी मुजफ्फरनगर वासियों से अपील की जाती है कि वह अवैध मदिरापान से बचे अवैध शराब ना खरीदें अगर कोई बेचता पाया जाता है तो उसकी सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को दें जिससे उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के द्वारा की जा सके आबकारी अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जैसे ही कोई सूचना विभाग को केंद्र सरकार व राज्य सरकार से जारी होगी तो मुजफ्फरनगर के जनसाधारण को भी सूचित कर दिया जाएगा।


व्यापार मंडल ने किया भोजन वितरण।

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल नितिन सिंघल अभिषेक कुछल आदि उपस्थित थे


रोटेरियन्स ने सौंपी 100 पीपीई किट

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर ।रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा प्रदत्त ग्लोबल ग्रांट DR 119, के सहयोग से रोटरी मंडल 3100, ज़ोन-5 के अंतर्गत आने वाले क्लब, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलक्सी, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर चैंबर, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर एवं रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर वयम के संयुक्त तत्वाधान में 100 पीपीई किट, कोरोना महामारी से लड़ने  हेतु कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए मछली, डेयरी एवम् पशुपालन, राज्यमंत्री, भारत सरकार संजीव बालियांन को सुपुर्द की गई वही डीएम सेल्वा कुमारी जे व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, व सीएमओ प्रवीण चोपड़ा इस अवसर पर मौजूद रहे  इस अवसर राज्यमंत्री ने रोटरी द्वारा जरूरत के समय समाज के लिए किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा की जिस प्रकार रोटरी कोरोना योद्धाओं को कोरोणा से लड़ाई में  सहयोग कर रहा है वह अतुलनीय है। कार्यक्रम के संयोजक सहायक मंडल अध्यक्ष रोटेरियन नीरज बंसल ने बताया की यह कार्यक्रम रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा दी गई ग्लोबल ग्रांट DR 119-RID 3100 के द्वारा मंडल 3100 के सभी क्लबों द्वारा 12 जिलों में किया जा रहा है इसके लिए हम अपने मंडल अध्यक्ष  रोटेरियन हरि गुप्ता के विशेष आभारी हैं जिनके प्रयास से यह कार्य संभव हो सका। कार्यक्रम में जॉन 6 एवं जॉन 7 के सहायक मंडल अध्यक्ष रो. देवेन्द्र कुमार एवं रोटेरियन नीरज गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलक्सी के अध्यक्ष रो. संदीप गर्ग, सचिव मनोज शर्मा, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन विपुल भटनागर, सचिव रोटेरियन अंकुर गर्ग, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर के अध्यक्ष रोटेरियन सुभाष गोयल, सचिव रो. गुंजन गुप्ता, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर चैंबर के अध्यक्ष रोटेरियन मधुसूदन बंसल, सचिव रोटेरियन मानव अरोरा, रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर वयम के अध्यक्ष रोटेरियन अजय सिंघल, सचिव राहुल सिंघल का विशेष सहयोग रहा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...