टीआर ब्यूरो।
पंजाब।निहंगों के हमले में घायल बहादुर एसआई हरजीत सिंह अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, डीजीपी खुद लेने पहुंचे अस्पताल, घर तक छोड़ कर आये डीजीपी, बहादुर एस आई हरजीत सिंह का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
टीआर ब्यूरो।
पंजाब।निहंगों के हमले में घायल बहादुर एसआई हरजीत सिंह अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, डीजीपी खुद लेने पहुंचे अस्पताल, घर तक छोड़ कर आये डीजीपी, बहादुर एस आई हरजीत सिंह का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के निर्देश में डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षा व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर चित्रकला विभाग द्वारा एक बुकमार्क प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
लॉक डाउन के समय में छात्राओं ने कोरोना जागरूकता संबंध में स्लोगन और संदेश लिखकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है
कार्यक्रम से सभी छात्राओं के परिवार करोना को लेकर बहुत जागरूक हुए हैं ।
विजयी छात्राओं को लॉक डाउन के उपरांत पुरस्कार भी दिए जाएंगे
विजयी छात्राओं का चयन डॉ रजनीश गौतम डीएवी कॉलेज चित्रकला विभाग द्वारा किया गया है
पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्न है
एम ए सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं में वैशाली व सृष्टि पंवार प्रथम
सबा और सबिया द्वितीय
ज्योति और शबीना तृतीय रही
एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में
मोनिका और शाजिया प्रथम ईशा और इरम द्वितीय
आरुषि और शगुफ्ता
व फरहा और निधि तृतीय रही
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को विभाग द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा
सभी छात्राएं विभिन्न तरीके से कोरोना जागरूकता के लिए संदेश दे रही है प्रतिभागी छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा जैन ने भी शुभकामनाएं दी
टीआर ब्यूरो
लखनऊ । बंथरा थाना क्षेत्र में अजय नामक युवक ने अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
जिसके बाद सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी विक्षिप्त हालत में थाने पहुँच गया।
एक ही घर में 5लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया।
आलाधिकारी मौके पर पहुँचे।पुलिस टीम पड़ताल में जुटी।
टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल वह जिला महामंत्री राजेंद्र काटी ने कहा की हम सभी को सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों व कानूनों का पूर्णतया पालन करना चाहिए वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वे फेस मास्क अवश्य लगाएं साबुन से बार बार हाथ धोएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तभी हम सब अपने आपको अपने परिवार को अपने नगर को अपने देश के लिए सुरक्षा कवच बन सकते हैं उन्हें बताया की इस वैश्विक महामारी के चलते हुए जनपद की अनेकों संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ गई है इस जनपद की हमेशा से ही यह विशेषता रही है कि जब भी देश में किसी भी प्रकार की आपदा आई है हमारे जनपद वासियों ने हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और हम उन सभी संस्थाओं का हृदय से आभार और धन्यवाद करते हैं जो रात दिन जरूरतमंदों की सेवा में लगी हैं इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी महेश चौहान कमल कांत नीरज बंसल नील कमल मित्तल चंद्र मोहन जैन दिव्यांश जैन उपस्थित थे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि नोएडा के साथ दिल्ली से भी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए वहां की सरकार से सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि नोएडा, गाजियाबाद तथा अलीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वापस जाने वाले छात्रों की सूची तैयार करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन में टीम 11 के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश वापसी से पूर्व, प्रवासी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बाॅर्डर को पूरी तरह सील किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए। नेपाल राष्ट्र सहित अन्य राज्यों से बगैर अनुमति कोई प्रदेश में आने न पाये। उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों के लिए तत्काल क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन तैयार किये जाएं, जहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को तात्कालिक रूप से रखा जा सके। क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम स्थापना के लिए बड़े काॅलेजों का उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम क्वारंटीन किये गये लोगों की निगरानी के लिए निगरानी समितियां गठित की जाएं। इन समितियों में युवक मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी आदि का सहयोग लिया जाए। भोजन तैयार करने में भी महिला स्वयंसेवी समूहों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेन्टरध्शेल्टर होम से प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त घर भेजा जाए। घर भेजते समय सभी श्रमिकों को राशन की किट उपलब्ध करायी जाए।
लखनऊ। ऑरेंज जोन में आने के बाद जिले में कुछ व्यापारिक गतिविधियों को राहत दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रीन और ऑरेंज जोन के जिलों में रियायत का ऐलान करने के बाद इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिला फिलहाल ऑरेंज जोन में है। ग्रीन जोन वाले जिले जहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं हैं वहां पर तो सहूलियतें ज्यादा होंगी लेकिन ऑरेंज जोन में भी पाबंदी के साथ कुछ छूट दी जा सकती है।
शसन इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। आवश्यक वस्तु और सेवा को पहले ही छूट दी गई है। इस बार कुछ और वस्तुओं में छूट दी जा सकती है। जिन वस्तुओं और सेवाओं को छूट के दायरे में लाया जाना है उनमें कुछ दुकानें शामिल हैं। जैसे कूलर, फ्रिज और ऐसी की दुकानें, कपड़ों और कुछ जरूरी सामान छूट के दायरे में शामिल करने की तैयारी है। इसके साथ ही मोटर पार्ट्स की दुकानों को भी छूट के दायरे में लाने की तैयारी है। धार्मिक स्थल, पार्क, होटल जैसी जगह जहां भीड़ होना स्वाभाविक है, वहां अभी पाबंदी जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि इन पर विचार आगे होगा। इस वक्त सभी इसी बात पर ध्यान दे रहे हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ने की दशा में क्या किया जाएगा।
सील किए गए इलाकों में फिलहाल किसी प्रकार की छूट देने का विचार नहीं है। इन इलाकों में पाबंदियां उसी तरह रहेंगी। अगले 14 दिन तक पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन करने के बाद यहां की स्थिति का आकलन किया जाएगा।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में औद्योगिक गतिविधियों के संबंधित में औद्योगिक विकास विभाग एक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न उद्योगों से जुड़े सेक्टरों की नीतियों में जरूरत के मुताबिक संशोधन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जैसे आईटी, फार्मा के साथ अन्य सेक्टरों में जरूरतों का अध्ययन करें।
कम्युनिटी सर्विलांस के कामों में युवा वॉलेंटियर्स विशेष रूप से युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के सदस्यों की सेवाएं ली जाएं। क्वारंटीन सेंटर और आश्रय स्थल में रखे गए लोगों के लिए भोजन तैयार करने में महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए। क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन के संचालन से युवा वॉलेंटियर्स और आंगनबाड़ी कर्मियों को जोड़ा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण इकाइयों में सैनिटाइजिंग की अच्छी व्यवस्था हो तथा श्रमिकों के लिए संबंधित इकाई द्वारा रहने व खाने की व्यवस्था कराई जाए।
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम ने अत्यन्त सराहनीय कार्य करते हुए कोटा से प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। कोविड-19 के दौरान विभिन्न जिलों में भी अच्छे काम किए जा रहे हैं। ऐसे कामों पर आधारित सक्सेज स्टोरी का प्रकाशन कराया जाए। विभिन्न राज्यों के लिए नोडल अधिकारियों से कहा कि फोन पर उपलब्ध रहते हुए लोगों की दिक्कतों को सुनें एवं उनका समाधान कराएं। संस्थागत क्वारंटीन पूरी कर होम क्वारंटीन के लिए घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भरण-पोषण भत्ता सभी पात्र लोगों को उपलब्ध हो जाए। मनरेगा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा महिला स्वयं सहायता समूह से प्रवासी श्रमिकों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।
नोएडा। लॉकडाउन में पति के फंसे होने से डिप्रेशन की शिकार 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था जिस वजह से वह तनाव में थी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) हरीश चंदर ने बताया कि बबली भाटी के मकान में ओमप्रकाश अपनी पत्नी शीतल (25 वर्ष) तथा साली मिथिलेश के साथ रहते हैं। लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश अपने गृह जनपद बरेली गया था, इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वह नोएडा नहीं आ पाया।
पुलिस कमिश्नर (जोन-2) ने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे। चंदर ने बताया कि आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से शीतल परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
यूपी में 29 अप्रैल की शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 2134 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1585 ऐक्टिव केस हैं, वहीं 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मार्च को यूपी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। ईरान से आए गाजियाबाद के शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से 34 मौतें हो चुकी हैं। आगरा में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। प्रदेश में पहली मौत बस्ती के युवक की हुई थी। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। हालांकि मौत के दो दिन बाद 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
ऋषि कपूर का जीवन परिचय
ऋषि कपूर (जन्म: 4 सितंबर 1952, मृत्यु - 30 अप्रैल 2020) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।
[1] ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे।
[2] वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके है। उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया। दिनांक 30/04/2020 को निधन हो गया।
ऋषि कपूर
दो दूनी चार फिल्म के प्रीमियर के दौरान
जन्म 4 सितम्बर 1952
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मृत्यु
30 अप्रैल 2020(67)
व्यवसाय
अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
जीवनसाथी
नीतू सिंह (m. 1980)
बच्चे रिधिमा कपूर
रणबीर कपूर
प्रारंभिक जीवन और परिवार
कपूर का जन्म पंजाब के हिंदू परिवार में ऋषि राज कपूर के रूप में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था। वह अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते का दूसरा पुत्र था। उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज, अजमेर में अपने भाइयों के साथ अपनी स्कूली शिक्षा की। उनके भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर; मातृ चाचा, प्रेम नाथ और राजेंद्र नाथ; और पैतृक चाचा, शशि कपूर और शम्मी कपूर सभी अभिनेता हैं। उनकी दो बहनें हैं, बीमा एजेंट रितु नंदा और रिमा हैं।
ऋषि कपूर स्वर्गीय राज कपूर के बेटे और प्रूथ्वीराज कपूर के पोते है। परम्परा के अनूसार उन्होने भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर पैर रखते हूए फिल्मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए। मेरा नाम जोकर यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होने अपने पिता के बचपन का रोल किया। जो किशोर अवस्था में अपने टिचर से ही प्यार करने लगता है। परन्तु बॉबी फिल्म में वे बतौर अभिनेता के रूप में दिखायी दिए। ऋषि कपूर और नीतू सींह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुइ थी।
इनके दो बच्चे हैं रणबीर कपूर जो की एक अभिनेता है और रिदीमा कपूर जो एक ड्रैस डिजाइन है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजियां हैं।
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कवाल थाना जानसठ का निरीक्षण किया गया। यहां दूसरे राज्यों से आये लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रखा गया है। इंटर कॉलेज में ठहरे सभी व्यक्तियों के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डियूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...