मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध उद्यमी, समाजसेवी भीम कंसल ने लॉक डाउन के बीच शहर और जिले भर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर केन्द्रीय पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इन व्यवस्थाओं का नतीजा है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं और व्यवस्था बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
लॉक डाउन शुरू होने के बाद से ही लगातार प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर सेवा कार्य में जुटे प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि कोरोना की वजह से जनपद में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते सभी उद्योग धंधे व व्यापार बंद हो रहे हैं। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं दोनों मंत्री बराबर जनता के बीच सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर सभी को इस पुनीत कार्य में हाथ बटाना चाहिए तथा जितना सम्भव हो सके, जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। समाजसेवी भीम कंसल ने कहा कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव की पूरी टीम कोरोना से निपटने के लिए दिन रात एक किये हुए है, तथा अपनी जान की परवाह न कर अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर सैनेटाइजेशन आदि का कार्य बखूबी करा रहे हंै। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी भी अपनी जान पर खेलकर कोरोना पीडि़त मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उद्यमी भीम कंसल ने उन सामाजिक संस्थाओं को भी साधुवाद दिया है जो इस समय जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हैं। भीमसेन कंसल ने जनता से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहकर कोरोना को हराने की मुहिम को कामयाब बनाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए लॉक डाउन और बढऩे के आसार नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद हमें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयत रहना है, क्योंकि इसमें की जाने वाली एक व्यक्ति की लापरवाही भी पूरे समाज के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020
भीम कंसल ने की डॉ. संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा
उत्तराखंड में दो संक्रमित मरीज मिले
हरिद्वार। मंगलवार को कोरोना के दो संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में दो नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हो गई है। दोनों संक्रमित मरीज हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। एक संक्रमित मरीज लक्सर का रहने वाला है तो दूसरा मरीज भगवानपुर का है।
उत्तराखंड में आज लैब में भेजे गए 127 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। दो कोरोना पॉजिटिव जमातियों की भी लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिनहे डिस्चार्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नोटरी शपथपत्र दाखिल करने की अनिवार्यता समाप्त
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की आपत्तियों को स्वीकार करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने मुकदमों के ई-दाखिले और सुनवाई के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं। बार एसोसिएशन की मांग के अनुरूप हाई कोर्ट ने नोटरी शपथपत्र दाखिल करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। जमानत और अग्रिम जमानत के मामलों में ई-पिटीशन के साथ हलफनामा करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, उसका पूरा ब्योरा और आधार कार्ड से संबद्ध मोबाइल नंबर दाखिल करने की व्यवस्था दी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा जारी संशोधित प्रक्रिया के तहत याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति को हलफनामे की जगह एक घोषणा करनी होगी कि उसके द्वारा दी गई सूचनाएं सही हैं। इसी प्रकार से सिविल के मुकदमों में अर्जेंसी एप्लीकेशन के साथ ही अर्जी देनी होगी कि नोटरी शपथपत्र न दाखिल कर पाने की क्या विवशता है? यह दोनों व्यवस्थाएं लॉकडाउन खत्म होने तक के लिए हैं।
कैराना के दो मौहल्ले जिला प्रशासन ने किए सील
टीआर ब्यूरो
शामली। कैराना में तीन जमातियों व शामली मे दो लोगों के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने पर पुलिस प्रशासन ने कैराना के दो मौहल्लों कायस्तवाडा व शेखबुद्धा को सैनेटाईज कराते हुए पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि जमातियों के सम्पर्क में आये एक युवक को क्वारंटाईन भेजा गया है वही 8 परिजनों को घर में ही क्वारंटाईन कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों लोगों को झिंझाना में बनाए गए क्वारंटाईन सैंटर में भर्ती किया है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कैराना पहुंचकर सील किए जा रहे मौहल्लों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कैराना में पाए गए जमाती बागपत के निवासी है, जबकि शामली में पाए गए लोग मौहल्ला नानूपुरा व तेमुरशाह के रहने वाले है, जो अलग अलग मस्जिदों के व्यवस्थापक है। इन लोगों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी जांच के निर्देश दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। वही इन मौहल्लों के लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। कैराना के मौहल्ला कायस्तवाडा में स्थित पटवारी वाली मस्जिद में रह रहे बागपत के चार जमातियों के सैम्पल लेकर मेरठ लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें देर रात रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बच गई। एक की जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजेटिव पाये जाने से प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरे उभर आई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर मंगलवार की सुबह ही स्वास्थ्य विभाग व फायर बिग्रेड की टीम मौहल्ला कायस्वाडा व शेखबुद्धा पहुंची और दोनों मौहल्लों को पूरी तरह से सैनेटाईज कराते हुए सील कर दिया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल भी कैराना पहुंचे और सील किए गए मौहल्लों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेमिका से रात के अंधेरे में मिलने पहुँचे प्रेमी की हत्या । 4 गिरफ्तार
टीआर ब्यूरो
सरधना । थाना क्षेत्र के गांव रार्धना में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को महिला के परिजनों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । मृतक के पिता की ओर से पांच लोगों को नामजद किया गया है । जिनमे से पुलिस ने 4 को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । सभी से पूछताछ की जा रही है ।जानकारी के अनुसार गांव रार्धना निवासी तेजपाल के 22 वर्षीय पुत्र नकुल का गांव के ही नरेश की पत्नी … से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इससे पूर्व भी महिला के परिजनों ने नकुल के साथ मारपीट की थी और महिला को भी समझाया था । जिसके बाद भी प्रेम प्रसंग जारी रहा । नरेश गांव के ही भगत सिंह डिग्री कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता है जिसके चलते नरेश अधिकांश घर में नहीं रहता है । उसी का फायदा उठाते हुए नकुल और विवाहिता का प्रेम परवान चढ़ता रहा और विरोध के बावजूद भी वह नहीं माने।सोमवार की रात लगभग 11 बजे नकुल नरेश के घर पहुंच गया जिसके बाद नरेश के परिजनों ने व मोहल्ले के लोगों ने उसे देख लिया । लोगों को अपनी ओर आता देख नकुल वहां से निकल भागने का प्रयास किया । दीवार कूदते समय नकुल ऊपर से गिरकर घायल हो गया और वहीं गिर गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे नरेश के परिजनों ने व मोहल्ले के लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. मोहल्ले के कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी नकुल के पिता तेजपाल को दी तेजपाल अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नकुल को उपचार के लिए लेकर सरधना सीएससी पहुंची। जहां चिकित्सक ने नकुल को मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद नकुल के परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पिता तेजपाल ने रीना के पति नरेश पुत्र बाबू नरेश के भाई राकेश मोहल्ला निवासी बिट्टू व सोनू पुत्रगण ओमबीर पंकज उर्फ पंछी पुत्र राकेश को नामजद करते हुए तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी पुलिस ने 4 आरोपी नरेश, रमेश, राकेश बिट्टू व पंछी को पकड़ लिया है । जिनसे पूछताछ की जा रही है थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व मामले की जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
कांग्रसियों ने मनाई अम्बेडकर जयंती
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मुज़फ़्फ़रनगर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुनैद रऊफ़ के नेतृत्व में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया और करोना महामारी के कारण शहर मुज़फ़्फ़रनगर के सभी कांग्रेसजनों ने अपने अपने घर बाबा साहब की जयंती मनाई व दलित बस्ती में पहुंच कर लोगों को राशन वितरण किया गया और शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा बाबा साहब ने जिस संविधान की रचना की थी उसी को हम सभी को आगे बढ़ाना है और इस महामारी को मिलकर दूर भगाना है और साथ ही लोगों से कहा इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों पर रहे और जिला प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर हम सभी लोग एक संकल्प लें की इस महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे को जागरूक करते रहें कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी इस समय जहां गरीब मजदूर परेशान है उनकी हर संभव मदद करें हमारी सरकार से मांग है कि इस संकट के समय मध्यमवर्गीय व्यक्ति को भी सहायता उपलब्ध कराई जाए साथ ही जिला प्रशासन, चिकित्सक,सफाईकर्मी व पत्रकारों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर मुख्य रूप से जुनैद रऊफ़ शहर अध्यक्ष,पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी,महिला नेत्री गीता काकरान, अहसन ज़मीर,धीरज महेश्वरी,सत्यपाल, सग़ीर मलिक,सुल्तान मौजूद रहे।
पीलिया से ग्रसित व्यक्ति की मौत
टीआर ब्यूरो
खतौली । नगर में एक व्यक्ति की मौत। मृतक पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित बताया जा रहा है। दो दिन पहले बाहर से आने के कारण मृतक को कवरन्टीन किया गया था। मृतक इस वक़्त पीलिया से पीड़ित था।
जिला मंत्री सचिन सिंघल की मेहनत लाई रंग प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए फंड एकत्रित किया
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । लॉक डाउन के चलते बीजेपी हाई कमान द्वारा अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री राहत कोष में फंड इखट्टा करके जमा करवाने का आदेश दिया है वही इसी कड़ी में आज नवीन मंडी स्थल पर मैसर्स चतरसेन अनिल कुमार के स्वामी निशांक गर्ग द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹51000 की सहयोग राशि वहीं पर उपस्थित श्री श्याम परिवार सुखी परिवार की तरफ से मनीष अग्रवाल संदीप गर्ग ने ₹11000 का चेक व साथ ही केवल राम गंगाराम के स्वामी रिंकल बंसल के द्वारा 11000 का चेक जिला मंत्री सचिन सिंघल को सोंपा वही खुद भी भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल के द्वारा ₹11000 का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया गया वही उस समय उपस्थित कुछ और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सहयोग राशि कुल राशि 96400 रुपए की सहयोग राशि बीजेपी जिला मंत्री सचिन सिंघल के प्रयास से प्रधानमंत्री केयर फंड में दी गयी,जबसे सचिन सिंघल बीजेपी जिला मंत्री बने है तब से ही वो पूरे प्रयास कर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है वही सचिन सिंघल पार्टी कार्यालय पर भी बैठकर जनसमस्याओं को सुनकर निवारण करते हैं।
परचून की दुकान में आग, लाखों के नुकसान
टीआर ब्यूरो।
शामली । नगर के कबाड़ी बाजार में लॉक डाउन के चलते बंद पड़ी परचून की दुकान में अचानक भयंकर आग लग गयी । आसपास के लोगों ने दुकान से धुँआ उठाता देखकर दुकान स्वामी प्रमोद उर्फ बबलू और अग्निशमन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुँचे 2 घंटे पश्चात भी अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। नुकसान अभी कोई अनुमान नही लगाया जा सकता हैं।
कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर ।कोरोना के चलते नगर की आर्यपूरी कॉलोनी मे क्षेत्रवासियों ने कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। फूल मालाएं पहनाकर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान कॉलोनी के अनिल अरोरा ,प्रदीप अरोरा ,नीरज गुप्ता, नवीन तनेजा,राजीव मलिक सहित क्षेत्र के कई लोगों ने सम्मान किया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...