रविवार, 12 अप्रैल 2020

सहारनपुर में सात से बढ़कर 11 हुई हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या


टी0आर0 ब्यूरो।
सहारनपुर। जिले में कोरोना वायरस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जिले में अब हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़कर 11 तक पहुंच गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के चौधरी विहार, देवबंद, गंगोह और बेहट के कुछ क्षेत्र भी सील कर दिये गये हैं। कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद से ही अफसरों में खलबली मची हुई है। रातभर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर सभी इलाकों को सील किया है।
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 20 तक पहुंच चुकी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में नौ अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिसमें दो असम के रहने वाले है। इंडोनेशिया, चार महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनमें से इंडोनेशिया से आया व्यक्ति बेहट के संसारपुर और देहात कोतवाली के चौधरी विहार में रहा था। तबकि असम से आये व्यक्ति दिल्ली से लौटने के बाद गंगोह के बेरीनाजर गांव में की मस्जिद में आकर रूके थे। जबकि, महाराष्ट से आए लोग दिल्ली से लौटने के बाद देवबंद में मौ. किला और खानकाह क्षेत्र में रह रहे थे। जैसे ही सभी की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो अफसरों में खलबली मच गई। पुलिस ने इन सभी इलाकों को चिन्हित किया। जहां पर ये कोरोना पाजिटिव लोग रह रहे थे।
पुलिस ने बेहट के गांव संसारपुर, देहात कोतवाली के चौधरी विहार, देबवंद के मौ. किला और खानकाह, गंगोह में बेरीनाजर को भी सील कर दिया है। रातभर पुलिस अफसर हॉटस्पॉट को चिन्हित करने में जुटे रहे। बैरिकेटिंग कर सभी इलाकों को सील कर दिया गया। किसी भी व्यकि को अब बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि सहारनपुर में सात इलाकों को पहले से ही सील की दिया गया था।


सभी क्षेत्र किये जा रहे है सैनिटाइज


फायर बिग्रेड द्वारा सभी हॉटस्पॉट इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह के नेतृत्व शहर और देहात में सैनिटाइज के लिए अभियान चलाया। देवबन्द में मौहल्ला किला, मरकज़ मस्जिद, डा मस्जिद, खानगाह पुलिस चौकी, सैनी सराय रोड, दारूल उलूम शेड, भायला रोड, तथा अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं आवासों आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया । लॉर्ड कृष्णा कॉलेज गागलहेडी, मदर टेरेसा मैडिकल कॉलेज मनानी, सरस्वती विहार स्कूल दिल्ली रोड, आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, लोहानी सराय, पुलिस लाईन स्थित कार्यालयों, आफीसर्स कॉलोनी स्थित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के आवास, नेशनल पैथोलोजी अम्बाला रोड व अन्य हॉट स्पॉट वाले स्थानो तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं आवासों आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि
सहारनपुर में आठ और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जहां-जहां कोरोना पीड़ित मरीज रहे थे । उन इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी इलाकों को सील कर दिया गया है।


मंडल में 468 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार, 3,683 क्वारेंटाइन


टी0 आर0 ब्यूरो।
सहारनपुर।  मंडल में कोरोना अभी पीछे नहीं छोड़ेगा। मंडल में अभी तक 468 कोरेाना संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित हैं। 3683 लोगों को क्वारेंटाइन किया हुआ हैं। जबकि 87 लोगों को कोरोना संदिग्ध होने के संदेह पर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। मंडल में अब तक 36 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना वायरस का भय लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। ज्यों-ज्यों कोरोना की रिपोर्ट आ रही है । लोगों में लगातार दहशत बढ़ती जा रही हैं। अगर सहारनपुर की बात करें तो यहां से अब तक 501 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 235 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 246 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट अभी लंबित हैं। 20 कोरोना पॉजिटिव हैं। 3515 लोग क्वारेंटाइन किए गए। 35 आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में 206 सैंपल भेजे गए। इनमें से 95 की निगेटिव रिपोर्ट हैं। जबकि 107 रिपोर्ट आनी बाकी हैं। यहां पर अभी तक 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 31 लोग आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। 108 लोग क्वारेंटाइन हैं।
शामली में अब तक 253 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 125 की रिपोर्ट निगेटिव हैं। जबकि 115 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत हैं। 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल गए। 21 लोग आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। 60 लोगों को क्वारेंटाइन किया हुआ हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ईडी डॉ0 एस के जैन ने बताया कि
सहारनपुर मंडल से अब तक 960 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 455 की रिपोर्ट निगेटिव हैं और 468 अभी लंबित हैं। मंडल में अब तक 36 मामले कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं।


सहारनपुर में अब तक 20 लोग मिले कारोना संक्रमित, मची खलबली


टी0आर ब्यूरो ।
 सहारनपुर।जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जो फतेहपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि रविवार को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 50 लोगों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया।
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी और जागरुक भी हैं। लेकिन जिस तरह से जिले में कोरोन पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वह चिंता बढ़ाने वाले हैं। कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एडी चोटी का जोर लगाया हुआ है। जहां पर कोरेाना पॉजिटिव मिल रहा है या फिर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आ रहे है उन क्षेत्रों को सैनेटाइज कराकर सील कराया जा रहा है। संपर्क में आने वालों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। बता दें शनिवार की रात मेरठ मेडिकल कॉलेज से 90 से अधिक कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई थी। जिसमें से 9 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।
इस प्रकार से अब सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले 20 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 595 लोगों को क्वारेंटाइनक किया गया। जबकि 50 लोगों के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया।
महाराष्ट्र का नाबालिग भी कोरोना पाजिटिव
महाराष्ट्र से आकर देवबंद में रह रहा नाबालिग भी कोरोना पाजिटिव आया है। इससे साबित होता है कि कोरोना बुजुर्ग ही नहीं बल्कि नाबालिग को भी चपेट में ले लिया है। नाबालिग को फतेहपुर के कोरोना अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। इससे पहले भी 18 साल के दो युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव 20 हो गए हैं। इन्हें फतेहपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया हैं। जो लोग इनके संपर्क में थे उन्हें क्वारेंटाइन कराया गया। 50 लोगों के सैंपल लिए गए।


जिलाधकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी तक 20 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 235 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 246 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। पाजिटिव आए सभी लोगों के इलाज में डाक्टर जुटे हुए हैं।
 


सस्ते गल्ले की दुकान पर भी बनेगा राशन कार्ड


मुज़फ़्फ़रनगर। अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकारी राशन की दुकान पर अब तत्काल में राशन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। तत्काल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड फोटो कॉपी और एक आईडी प्रूफ देना पड़ेगा। डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद आप का नाम ऑनलाइन होगा और राशन आपको मिलने लगेगा। इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड बना है और अंगूठा मैच नहीं कर रहा है तो आप आधार कार्ड जमा कर अंगूठा लगाकर राशन प्राक्सी सिस्टम के माध्यम से ले सकेंगे।
मजदूर, श्रमिक और जॉब कार्ड धारकों का अगर राशन कार्ड नहीं बना है तो इनका रजिस्ट्रेशन नंबर ही राशन कार्ड का काम करेगा। ‌उसी को आधार मानकर राशन वितरित किया जाएगा। सभी नागरिकों को लाक डाउन के दौरान मुफ्त में राशन मिले इसके लिए सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री और अन्य प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर घर-घर जाकर राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन फार्म भराया जा रहा है।  सर्वे के दौरान जो छोटे लोग रह जाएंगे, उनको राशन की दुकान पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म भरना पड़ेगा। उसके बाद टीम सक्रियता के साथ उसी समय या उसके बाद नाम ऑनलाइन करेगी। नाम ऑनलाइन होते ही ईपास मशीन पर नाम शो करेगा और कार्ड धारक को राशन उपलब्ध हो जाएगा।
इन पत्रों को करना होगा जमा
तत्काल राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी, निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, दो से तीन फोटो और परिवार के सदस्यों का नाम देना पड़ेगा। फॉर्म भी स्वयं भरकर जमा करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलने लगेगा राशन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लाक डाउन में राशन लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के 2 दिन बाद ही राशन मिलने लगेगा। इसके पहले ऑनलाइन आवेदन करने के 3 माह बाद लोगों को राशन की दुकान से राशन मिलता था।


भ्रष्टाचार की शिकायत पर सभासद पर हमला । कई घायल

टी0 आर0 ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को सरकारी राशन वितरण में भ्रष्टाचार की
शिकायत पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट के
मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लाकडाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों को सरकारी राशन वितरण के लिए सभासदों को नामित किया
गया था। राशन वितरण के दौरान भ्रष्टाचार का आराेप लगाते हुए एक सभासद की
शिकायत अधिकारियों से की गई थी। शिकायत मिलने पर जांच को अधिकारी पहुंचे
तो आरोपित के स्वजनों ने शिकायतकर्ता पर हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग
घायल हो गए। हांलाकि इस मामले में शिकायतकर्ता भी मारपीट का आरोप लगाया
गया।


मेरठ में 5 ओर जमाती कोरोना पॉजिटिव। संख्या हुई 55

टी0 आर0 ब्यूरो
मेरठ । जिले  कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा नही रुक रहा है। इसी क्रम में 
मेरठ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। 3 संक्रमित शास्त्री नगर सेक्टर 13, एक खरखौदा और एक संक्रमित रोहटा का है।मरकज से आये पांचों संक्रमित जमाती और उनके कॉन्ट्रेक्ट्स में आये लोग हैं। मेरठ में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा हुआ 55 एक की मौत और 9 के ठीक होने के बाद रह गया 45। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की ।


काली नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी

टी 0आर0 ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में काली नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने नदी से शव निकलवाकर मृतक की पहचान कराई और शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम मंसूरपुर थाना इलाके में कुछ लोगों ने काली नदी में एक युवक का शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान जड़ौदा निवासी अमित के रूप में  हुई, मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।


जिले में मिला एक ओर कोरोना पॉज़िटिव । संख्या हुई 6

मुज़फ्फरनगर। थाना खतौली के वाजिदपुर खुर्द में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। बताया जाता हैं कि खतौली थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में रहने वाला कोरोना पॉजिटिव दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में काम करता हैं।
 अब इसी के साथ जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6 हो गई।मुज़फ्फरनगर। खतौली के गांव वाजिदपुर खुर्द को सील कर दिया गया है और जो बैंक गार्ड कोरोना पॉजिटिव आया है उसे घर से लेजाकर आइसोलेट करा दिया है । इस बीच पालिकाध्यक्ष
साथ ही पूरे परिवार के सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है । साथ ही गांव को चारो तरफ से सील कर दिया और हर तरह के आवागमन पर रोक लगा दी है । जिसे कोरोना हुआ है वो बिजेंद्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह एक्ससर्विस मैन हे और अब दिल्ली में एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है । दिल्ली में कर्फ्यू लगने के बाद अपने गांव आ गया था।  कुछ दिन पहले इसका ब्लड सेम्पल लिया गया था ।



अंजू अग्रवाल का मकान सील कर पूरे परिवार का क्वारंटिन

मुज़फ्फरनगर। खतौली के गांव वाजिदपुर खुर्द सील कर दिया गया है और जो बैंक गार्ड कोरोना पॉजिटिव आया है उसे घर से लेजाकर आइसोलेट करा दिया है । इस बीच पालिकाध्यक्ष
साथ ही पूरे परिवार के सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है । साथ ही गांव को चारो तरफ से सील कर दिया और हर तरह के आवागमन पर रोक लगा दी हे , जिसे कोरोना हुआ है वो बिजेंद्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह एक्ससर्विस मैन हे और अब दिल्ली में एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है । दिल्ली में कर्फ्यू लगने के बाद अपने गांव आ गया था , कुछ दिन पहले इसका ब्लड सेम्पल लिया गया था ।
इस बीच पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का मकान सील कर पूरे परिवार का क्वारंटिन कर दिया गया है ।पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी को 14 दिन के लिए किया गया आइसोलेट ना कोई घर पर आ सकता है और ना ही कोई घर से बाहर जा सकता है जब से लॉक डाउन हुआ है लगभग सभी वार्ड में सैनिटाइजर एवं फागिंग एवं अन्य पालिका की सुविधाओं को अपने देखरेख में करा रही थी।  आज प्रशासन के आदेश पर एसएचओ नई मंडी द्वारा घर पर नोटिस लगाया गया।


केंद्रीय मंत्री डॉ़ संजीव बालियान को लॉक डाउन में उद्योगों को आ रही परेशानियों से अवगत कराया

मुजफ्फरनगर। आईआईए मु.नगर चैप्टर के पदाधिकारियों की एक विडियो कांफ्रेंस केन्द्रीय मंत्री डॉ़ संजीव बालियान के साथ समपन्न हुई, जिसमें आईआईए मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि आरबीआई द्वारा जो प्रोत्साहन पैकेज दिया गया है, बैंको द्वारा उसका पूर्ण रूप से अनुपालन नही हो रहा है। उन्होने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से आग्रह किया कि रेपो रेट घटने के बाद आरबीआई द्वारा ब्याज में छूट सभी प्रकार के ऋणों पर बिना किसी भेद भाव के लागू होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा औद्योगिक इकाईयों के बिजली के फिक्स चार्ज 03 माह के लिए माफ करने की घोषणा की गयी थी। जबकि उत्तर प्रदेश पावर कॉपार्ेरेशन लि. द्वारा जारी किये गये नोटिस में बिजली के फिक्स चार्ज आगामी 03 माह के लिए स्थगित किये गये हैं। जो कि फैक्ट्रियों के बन्द होने के कारण न्यायोचित नहीं है। औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपने श्रमिकों को मार्च माह का वेतन दे दिया गया है। यदि अप्रैल माह मे भी लॉकडाउन रहता है तो अधिकतर उद्योग सरकार की मदद के बिना वेतन देने में सक्षम नही हैं। उन्होने मंत्री जी के समक्ष औद्योगिक इकाईयों के श्रमिकों को उत्पादन न होने की दशा में श्रमिकों को न्यूनतम आर्थिक सहयोग (जीवन निर्वाह भत्ता) देने का प्रस्ताव रखा। केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आईआईए के पदाधिकारियों व उद्यमियों द्वारा उठायी गयी सभी समस्याओं व सुझावों को बडे ध्यान पूर्वक सुना, जिस पर उन्होने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वे इन सभी समस्याओं व सुझावों को सम्बन्धित मंत्रालयों को भेज रहे हैं व व्यक्तिगत रूप से भी सम्बन्धित मंत्रियों से इस पर चर्चा करेंगे। इस दौरान अश्वनी खण्डेलवाल, कुश पुरी, विपुल भटनागर, अनुज स्वरूप बंसल, नीरज केडिया, नवीन जैन, उमेश कुमार गोयल एडवोकेट आदि उद्यमी उपस्थित रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...