शनिवार, 21 मार्च 2020

अनावश्यक घर से बाहर जाने से बचेः जिलाधिकारी 


बुखार, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो तो तत्काल जिला चिकित्सालय के कण्ट्रोल रूम नं0-131-2440966 में सम्पर्क करें
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 की अधिसूचना  द्वारा महामारी अधिनियम 1897 ;अधिनियम संख्या-3 सन 1897द्ध की धारा-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विनियमावली बनाये जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होने बताया कि नोवल कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध के बचाव हेतु आदेश पारित किये है। कार्यालयध्व्यावसायिक स्थल के प्रवेश द्वारा पर सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा ऐसी वस्तुएं जिसे सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है यथा टाॅयलेट, डाॅर नौब, आफिस चेयर, टेबल, मीटिंग हाॅल आदि स्थानों की लगातार मोपिंग करायी जायें। ऐसे कार्यालय जहाॅ एक साथ 50 से अधिक कार्मिक कार्य करते है, वहाॅ के कार्यालयाध्यक्ष दो शिफ्ट ;प्रातः 09.00 से अपराहन 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 02.00 बजे से सांय 06.30 बजे तकद्ध में कार्य कराने हेतु समय का निर्धारण कर लें। जो लोग प्रतिदिन प्रातः व सांयकाल पार्को में टहलने जाते है, वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पार्क में किसी वस्तु/सार्वजनिक कुर्सी-बैंच को न छूएं। यदि ऐसा नही होता है, तो तत्काल अपने हाथ को सेनिटाइजड करें। जनपद के समस्त रेस्टोरेंट में लोगों के प्रवेश करते समय हाथों को सेनिटाइजड कराया जाए एवं सार्वजनिक उपयोग वालें स्थानो पर लगातार मोपिंग करायी जाए। जनपद के समस्त सार्वजनिकध्व्यावसायिक, प्राईवेट व सरकारी संस्थानों की निरंतर मोपिंग करायी जाए। प्रत्येक व्यक्ति का हाथ सार्वजनिक वस्तु यथा लिफ्ट, रोलिंग तथा दरवाजे का हैण्डलध्बाथरूम टैप/ कमरे के दरवाजे का हैण्डल इत्यादि सबसे ज्यादा सम्पर्क में आता है। अतः ऐसे स्थानों की विशेष रूप से लगातार मोपिंग करायी जाए। यदि किसी परिवार के सदस्य को बुखार, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, तो वे तत्काल जिला चिकित्सालय स्थित कण्ट्रोल रूम नं0-131-2440966 में सम्पर्क कर जानकारी व सलाह प्राप्त कर सकते है एवं अपने इलाज या स्क्रीनिंग के लिये जिला चिकित्सालय भी आ सकते है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद के समस्त इण्टर काॅलेज, परिषदीय, अनुदानित,   मान्यता प्राप्त, राजकीय, काॅन्वेन्ट, उच्च तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षण संस्थाध्कोचिंग संस्थानों की समस्त कक्षाएं तथा आंतरिक परीक्षाओं;बोर्ड/अनिवार्य प्रतियोगी परीक्षाओं को छोडकरद्ध एवं स्पा सेन्टर/जिम/ सिनेमा घर व मल्टिप्लेक्स तथा क्लबों को 2 अप्रैल तक सम्पूर्ण रूप से बन्द किया जाता है। सैलून में नये व साफ-सुथरे सेनिटाइजड टाॅवल का ही प्रयोग किया जाए एवं उपयोग किये गये टाॅवल को समुचित रूप से साफ करने के पश्चात तीसरे दिन से पुनः उपयोग किया जाएं।  उन्होंने जनपद के समस्त निवासीगण से अनुरोध किया है कि अनावश्यक अपने घर से बाहर जाने से बचें।


मंदिरों में दूर से ही दर्शन की व्यवस्था लागू


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते जहां शिवचैक स्थित शिवमूर्ति को कल ही जनतादर्शन के लिए बंद कर दिया गया था, वहीं आज शहर के तमाम मंदिरों के चेनर गेट बंद नजर आए और वहां ताले लटके रहे। वहां पहुंचे श्र(ालुओं ने बाहर से ही दर्शन किए। मंदिर प्रबंधनों ने अगले आदेश तक मंदिरों में यह व्यवस्था लागू करने की बात कही है।
शिवमूर्ति को गत दिवस आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद आज शहर के अन्य मंदिरांे में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई। मंदिरों में दैनिक पूजा तथा तथा अन्य आयोजन सामान्य ढंग से हुए, लेकिन वहां चेनर गेट बंद कर श्र(ालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। ऐसे में लोगों ने बाहर से ही मंदिरों में दर्शन कर प्रार्थना की। गांधी कालोनी के वैष्णोदेवी मंदिर, श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री श्री गोलोक धाम, हनुमान मंदिर तथा शिवमंदिर समेत शहर के तमाम मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्था आगामी निर्देशांे तक जारी रखने की सूचना चस्पा की है।
इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 22 मार्च को प्रस्तावित जागरण को चार अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सिटी मंजिस्टेªट द्वारा अनुमति रद्द किए जाने पर यह घोषणा की गई। बैठक में अध्यक्ष योगंेद्र वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, विनोद शर्मा, अरूण वर्मा, सुधीर मलिक, नीलम देवी, श्रेया सिंह, साक्षी वर्मा व सविता सिंह आदि उपस्थित रहे।


दवा व्यापारी के परिजनों ने किया हंगामा


मुजफ्फरनगर। दो दिन पहले जिला परिषद मार्केट में दो दवा व्यापारियों के बीच संघर्ष के मामले में पड़ोसी दवा व्यापारी सतीश तायल पर उसकी ही दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज  परिजनों तथा व्यापारियों ने सिविल लाइन थाने पर जमकर हंगामा किया। घटना में व्यापारी सतीश तायल गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में भर्ती सतीश तायल की आज अचानक हालत बिगड़ गई। हमले के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी न होने से घायल सतीश तायल का हाल जानने दवा व्यापारी, परिजन और हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने पर हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।


आज का पंचाग 21 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
⛅ *दिनांक 21 मार्च 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 07:55 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात साध्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:34 से सुबह 11:04 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:42*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत, महावारुणी योग, (रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक)* 
 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना चाइये।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं  हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷
💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है वह तुलसी माता की १०८ प्रदिक्षणा करें | और  श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*
💥 *विशेष ~ 23 मार्च 2020 सोमवार को  (दोपहर 12:31 से 24 मार्च सूर्योदय तक) सोमवती अमावस्या है ।*
🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *22 मार्च 2020 रविवार को मासिक शिवरात्रि हैं।*
🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वह शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वह शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जय श्री राम
🙏🏻
कोरोना के कहर को खत्म करने के लिए अगर संभव हो तो कुछ दिन घर मे रहने का प्रयास करे।
घर मे रह कर मोबाइल और टी वी आदि से समय काटने से बढ़िया है कि परिवार के सब लोग साथ ने रामायण पढ़े रोज़।
इससे किसी भी तरह के रोग और अकाल मौत का कोई भी खतरा नही रहेगा।
राम राम🙏🏻


मेष - पॉजिटिव - करियर के क्षेत्र में आ रही बाधाएँ दूर होंगी। अपने नए-नए विचारों से आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में सफल होंगे। इसके लिए कंपनी या संस्था की ओर से आपको किसी तरह का लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार में किसी तरह का सामाजिक समारोह हो सकता है।


नेगेटिव - आपके व्यय में बढ़ोत्तरी होगी, किंतु आमदनी में भी इज़ाफा होगा और आप इस ख़र्च को आसानी से कवर करने में कामयाब होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में जातकों को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।


लव - आज आप सामाजिक सर्कल से कट ऑफ करने और अकेले रहने के मूड में हैं। रिश्ते में तनाव को जगह न दें, इससे रिश्तों में दरार आ सकती है। याद रखें, बेजान रिश्ते और बासी फूल जीवन को कभी भी महका नहीं सकते।


व्यवसाय- अपने सहकर्मियों के लिए आप प्रेरणा के पात्र भी बन सकते हैं। अपने कार्य में आप इनिशिएटिव लेने से पीछे नहीं हटेंगे और आपका यही एटिट्यूड आपको सफलता की ओर ले जाएगा।


स्वास्थ्य- आपको घुटने, पेट की शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात
वृष- पॉजिटिव - आपका काम आसानी से चलेगा। कार्य क्षेत्र में सफल परिणाम को पाकर आपके मन में संतुष्टि का भाव रहेगा। जो सीनियर आपकी सफलता की राह में रोड़ा अटका रहे थे वे कंपनी से निकाल अथवा जा सकते हैं। ऐसे में अब आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा।


नेगेटिव - वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपसे इस बात को लेकर गुस्सा हो सकता है कि आप अपना वादा पूरा नहीं करते हैं। ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर पाएँ। रिश्ते की इमारत तभी मजबूत होगी जब आप उस पर सच्चाई की बुनियाद रखेंगे।


लव - अगर आप किसी के जीवन में खास जगह बनाना चाहते है और चाहते हैं कि कोई आपका ख्याल रखे तो आपको प्यार की कला सीख लेनी चाहिए। आज का दिन आपको उस खुशबु से भरी ठंडी हवा से मिला देगा जिसका इंतज़ार आप कब से कर रहे हैं।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में नए कर्मियों की मेहनत से आप अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल होंगे। आप यदि कोई नया प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं से फंडिंग भी मिल सकती है।


स्वास्थ्य - आप ख़राब स्वास्थ्य का सामना कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो


मिथुन - पॉजिटिव - कार्य क्षेत्र में आप खुद को साबित कर पाने में कामयाब होंग। यदि आपने सफलता पाने के लिये बीते समय में कड़ा परिश्रम किया है तो खुश हो जाएं इसका शुभ फल आपको इस दौरान प्राप्त हो सकता है। इस अवधि में आप योग ध्यान करके आध्यात्मिक मार्ग की ओर प्रशस्त हो सकते हैं।


नेगेटिव - जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,क्योंकि कठिन रोल केवल अच्छे अभिनेता को ही दिए जाते हैं। माता पिता आपके लिए भगवान के समान है और आज उन पर आये संकट आपको परेशान करेंगे। यात्रा में विलंब हो सकता है।


लव - रिश्ते में चीजें तनावपूर्ण होंगी ऐसे में रिश्ते का टूटना एकमात्र विकल्प हो सकता है। आप में से कुछ लोगों को भावनात्मक ताकत को बढ़ाने की ज़रूरत महसूस हो सकती है।


व्यवसाय - आय के नये स्रोत इस दौरान आपको मिल सकते हैं। कारोबार करते हैं तो नई योजनाओं को लागू करके धन कमा सकते हैं। घर के किसी सदस्य को समाज में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है।


स्वास्थ्य - किसी यात्रा पर जाते समय अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। दर्द से संबंधित दवाइयों को भी अपने पास रखें।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: चार


कर्क - पॉजिटिव - आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे।


नेगेटिव - आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है।


लव - रिश्तों में सच्चे बनें, विशेष रूप से परिवार और दूसरे महत्वपूर्ण संबंधों में। जो व्यक्ति अकेला होने पर भी जिंदगी में आगे कदम बढ़ाता है, वह दूसरों से कहीं आगे निकल जाता है।


व्यवसाय - करियर के क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अपने किसी सीनियर के साथ आपकी कहासुनी भी हो सकती है और इसकी वजह से आपकी छवि भी ऑफिस में खराब हो सकती है।


स्वास्थ्य - ध्यान रखें, यदि आप पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं तो आपको अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह - पॉजिटिव - आप अपने परिवार के साथ किसी फैमिली टूर पर जा सकते हैं। किसी विवाह समारोह में सपरिवार आप शिरकत करेंगे। माता जी को नई नौकरी मिल सकती है। इस नौकरी की उन्हें लंबे समय से कामना थी। उनकी इस कामयाबी से घर में ख़ुशहाली का वातावरण देखने को मिलेगा।


नेगेटिव - अपनी समस्याओं के बारे में इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी या घर के किसी बुजुर्ग से बात करनी चाहिये। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।


लव - इस समय आप भावुक और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। आपका स्वीटू आपकी प्राथमिकता है जिसके साथ आप कुछ सुनहरे पल बिताना चाहते हैं। यौन सुख और रोमांस भी आज आपकी सूची में है।


व्यवसाय - आपकी जेब से पैसा अधिक ख़र्च होगा। यह ख़र्च आपकी जरुरत की चीज़ों में तो होगा ही। साथ ही अकारण भी आपका धन ख़र्च हो सकता है। बेवजह के ख़र्च को आप आर्थिक प्रबंधन से रोक सकते हैं।


स्वास्थ्य - यदि दर्द की शिकायत रहती है तो जिम या स्ट्रेचिंग अथवा खेलते समय उसका ध्यान अवश्य रखें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक


कन्या - पॉजिटिव - जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है। आप इंश्योरेंस से रिलेटेड कोई पॉलिसी भी ले सकते हैं। इसेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या कपड़े ख़रीदने में आपका पैसा ख़र्च हो सकता है। इससे आपकी संपत्ति में भी इज़ाफा होगा। यदि आपने अपने दोस्तों को पैसे उधार दिए हैं तो वह धन आपके पास वापस आ सकता है।


नेगेटिव - पिता या पिता जैसे किसी को संकट का सामना करना पड़ सकता है, उनके साथ रहकर मदद करें। याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया संकल्प किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है। करीबी दोस्त आपसे पैसे उधार मांग सकता है, उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता को अवश्य जान लें।


लव - आज अपनी भावनाओं को समझें और आत्म-विश्लेषण करें। अपने प्रियतम के प्रति आपको सभी जिम्मेदारियों को पूरा करें तभी आप अपने जीवन में भी संतोष का महसूस करेंगे।


व्यवसाय - आपको अपने साझेदार के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, यदि आप दोनों के बीच कोई मतभेद है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। प्रॉपर्टी डीलिंग में आपको बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है।


स्वास्थ्य - पेट से संबंधित रोग से बचें। इसके लिए अपने ख़ान-पान पर विशेष ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: तीन


तुला - पॉजिटिव - आपको नई जॉब या फिर वर्तमान जॉब में तरक्की पाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप धन की बचत कर पाने में सफल होंगे। वहीं जीवनसाथी की तरफ से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर आप इस महीने अपने पिछले उधार चुका सकते हैं।


नेगेटिव - आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है।


लव - रिश्ते में अगला कदम उठाने के लिए यह एक अच्छा समय है। विवाह या क़ानूनी प्रतिबद्धताओं का योग है। अगर कोई करीबी मित्र आपमें दिलचस्पी दिखाएं या फ़्लर्ट करे तो हैरान न हों क्योंकि आपका आकर्षण है ही कुछ ऐसा।


व्यवसाय - व्यापार में अपने किसी गुड क्लाइंट के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको नई जॉब या फिर वर्तमान जॉब में तरक्की पाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हालाँकि आप इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे।


स्वास्थ्य - तनाव से बचें। क्योंकि इससे आपका सर दर्द बढ़ेगा।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: छ
वृश्चिक - पॉजिटिव - आपको किसी भी बात को लेकर घमंड करने से बचना चाहिये। यदि किसी से उधार लिया था तो इस दौरान वो आपसे उधार लिया धन वापस मांग सकता है। इस राशि के जो छात्र विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने प्रयास बढ़ाने होंगे।


नेगेटिव - आपको किसी पर भी बहुत सोच-समझकर ही विश्वास करना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी भी बुरी परिस्थिति से निपटने के लिये इस समय खुद को तैयार रखें। आपके घर का माहौल भी तनावपूर्ण रहेगा।


लव - अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए आज का दिन उपयुक्त है। उन्हें बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते है उनके प्यार को भी महसूस करें।


व्यवसाय - करियर के लिए समय बढ़िया रहने वाला है। यदि विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं तो कुछ हद तक लाभ की स्थिति में रहेंगे। कुछ जातकों को पैतृक संपत्ति से इस समय लाभ हो सकता है।


स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें, सेहत आपकी सबसे बड़ी पूँजी है और इस पूँजी को संभाल रखें।


धनु - पॉजिटिव - आप अपनी क्षमताओं को अच्छे से जानते हैं इसीलिए अब आपकी अपने आप से उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। आपके जीवनसाथी का व्यावहार आपके प्रति और आपका व्यवहार अपने जीवनसाथी के प्रति सकारात्मक होगा इसलिये आप दोनों का रिश्ता इस समय बहुत ही अच्छा रहेगा। आप दोनों एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुनेंगे और उनपर अमल भी करेंगे।


नेगेटिव - आप अच्छे काम करते हैं लेकिन लोगों तक इस बात को पहुंचाना भी ज़रूरी है। समृद्धि पाने की मजबूत इच्छा से आप बेचैन महसूस कर सकते हैं। सफल होने से पहले पहले जीवन जीने का सही तरीका जानें। आपको मिलने वाले अवसरों को जांचे और किसी अच्छे सलाहकार की सलाह लें।


लव - आज आपके लिए एक भावनात्मक दिन है और आप अपने प्रियजनों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे जिससे आप स्वयं को उनके करीब महसूस करेंगे।


व्यवसाय - आपको कुछ अनचाहे खर्च करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आप भविष्य में मुनाफा कमाने के लिये इस वक्त किसी तरह का इंवेस्ट कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - दिनचर्या में बदलाव करके आप रोग, चिंता या बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं, व विवादों से भी बच सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात


मकर - पॉजिटिव - ग्रह योग विभिन्न क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्ति करवाएंगे। खासकर उन लोगों को इस दौरान लाभ होगा जो कला के क्षेत्र से जुड़े हैं। यदि आप लेखक हैं तो आपकी लेखनी की खूब तारीफ इस दौरान हो सकती है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। इस समय आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं।


नेगेटिव - आज का दिन आपके लिए चिंताजनक है इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। आपके कौशल और दक्षता के बारे सब जानते है लेकिन लोगों का नजरअंदाज करना आपको ठेस पहुंचा सकता है। आप धन के नुकसान के कारण हताश हो सकते हैं लेकिन याद रखें, उतार चढ़ाव का नाम ही जीवन है। नयी योजनाएं बनाकर, फिर से नयी ऊर्जा के साथ प्रयास करे।


लव - आपका प्रदर्शन व प्रयास किसी को भी आकर्षित करेगा। थोड़ा समय अपने शोना के साथ भी बिताएं और अपने प्यार की गर्मी का उन्हें अहसास कराएं। बिना ज्यादा सोचे समझे अपनी भावनाओं को ऐसे ही बहने दें।


व्यवसाय - जो जातक बिजनेस करते हैं उनका कोई क्लाइंट काम की धीमी गति के कारण हाथ पीछे खींच सकता है। इसलिये व्यवसायियों को इस दौरान सोच-समझकर चलने की जरुरत है।


स्वास्थ्य - आरोग्य अच्छा रहेगा फिरभी सावध रहे क्योंकि अगर सेहत ख़राब हुई तो इसका असर आपके संपूर्ण जीवन पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव - नए वातावरण में भी काम करने का मौका मिल सकता है। कुछ बड़ा सोचे व करे क्योंकि भाग्य आज आपके साथ है। उन लोगों को धन्यवाद कहना न भूलें जिन्होंने आपकी मदद की है। अपने आसपास के लोगों के स्नेह और प्यार का आनद लें। अपने परिजनों की मदद से आज आप असम्भव को भी संभव बना सकते हैं।


नेगेटिव - अभी आप जीवन में आये संघर्षों से परेशान महसूस करेंगे। थोड़े प्रयासों से आप कई समस्याओं को हल कर सकते हैं। कोई नया कौशल या प्रशिक्षण के अवसर आपको परेशान करने वाले ऋणों से बाहर निकलने में मदद करेंगे। अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें, आपको सफलता मिलेगी।


लव - आपको महसूस होगा जैसे कोई अलौकिक शक्ति आपका पथ प्रदर्शन कर रही है। प्रेम के मामले में आप खुशकिस्मत हैं। आपका अनुभव आपकी भावनात्मक ताकत को बढ़ाएगा जिससे साथी के साथ अंतरंगता भी बढ़ेगी।


व्यवसाय - जो जातक ऊंची पोस्ट पर हैं और जिनको कोई प्रॉजेक्ट मिला था, उनके इस प्रॉजेक्ट से कंपनी को घाटा हो सकता है और उनसे इसकी वजह पूछी जा सकती है।


स्वास्थ्य - अभी आपके सितारे बुलंदी पर है जिससे आप हर रोग या बाधा का सरलता से सामना कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच


मीन -पॉजिटिव - आपके भाई को पढ़ाई करने के लिये कहीं दूर जाना पड़ सकता है जिसके कारण आप दुखी महसूस करेंगे लेकिन आपको यह समझना चाहिये कि यह उनके अच्छे भविष्य के लिये हैं। आपकी शादीशुदा बहन इस महीने अचानक आपसे मिलने आ सकती है जिससे आपको बहुत खुशी होगी।


नेगेटिव - आप अपने काम को ले कर पूरी तरह से आश्वस्त हैं किंतु प्रशंसा की कमी से निराशा होगी। भावुकता आज आपको बैचैन कर सकती है। असंतोष सफलता की पहली आवश्यकता है, इसलिए इस बैचनी का सही से उपयोग करें। दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता, सफलता जैसे कीमती चीज़ पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।


लव - अगर प्रेममय जीवन में समस्या है और आप उसे हल नहीं कर पा रहे हैं तो शांत रहें और आपने पार्टनर को इसे सुलझाने दें। आने वाला समय शुभ है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में इस समय आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कई सहकर्मी इस दौरान आपके खिलाफ हो सकते हैं इसलिये आपको कोई भी कदम सोच-समझकर उठाना होगा।


स्वास्थ्य - मन व्यग्र होगा, मन को एकाग्रचित करने के लिए ध्यान क्रिया अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कई थानेदार बदले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने देर रात जारी आदेशों में बताया गया है कि निरीक्षक योगेश शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ से प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा निरीक्षक डीके त्यागी प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक का जानसठ किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन बनाया गया है। 


ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने त्यागपत्र दिया

 
मुज़फ्फरनगर। ज़िलाधिकारी को लिखे गए पत्र में ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर से इस पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं। इस कारण त्याग पत्र दे रहे हैं। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ व जिला ज़ज़ को भेजी गई है। 


व्यापारी सुरक्षा फोरम ने चलाया अभियान

मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा कोरोना (महामारी) के खिलाफ जागरूकता अभियान शिवचैक पर चलाया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने सेनेटाइजर हाथों पर लगाकर और हाथों को 20-20 मिनट बाद धोना और खांसते समय, छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना या मास्क लगाना आदि विस्तारपूर्वक जनमानस को बतलाया। 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू के लिए समर्थन को कहा, व्यापारी सुरक्षा फोरम जनता से अपील करता है और समर्थन करता है। आइये हम सब भारतवासी एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए जनता कफ्र्यू का पालन करें। जागरूकता अभियान में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल (बिट्टू), महामंत्री राजकुमार रहेजा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संगठनमंत्री अखिल सिंघल, हर्ष गुलाटी, मुकेश गोयल, अनमोल वर्मा, अनिल जैन, आशुतोष कुमार, संजय मित्तल, अमित गोयल, हरी सिंह, सचिन सिंघल, डाॅ. नितिन जैन, आदित्य जैन, सुशील सैनी, राजीव वर्मा, नितिन कुच्छल, सागर अरोरा, हर्षित गर्ग, दीपक शर्मा, वेदप्रकाश आदि सदस्य उपस्थित रहे।


इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने लगाया शिविर


मुजफ्फरनगर। स्थानीय शिवचैक परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आॅफ इंडिया चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल एवं सचिव होतीलाल शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस सुरक्षा, सुझाव कार्यक्रम शिविर लगाकर सोसायटी से सम्बद्ध जन ने जनमानस को स्वच्छ रहने, घर परिवार, आंगन तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने, विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को देने, डिटोल साबुन, सैनेटाइजर आदि से हाथ साफ रखने, गर्म गुनगुने पानी का प्रयोग करने तथा भीड़भाड़ से दूर रहने और आगामी 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घोषित विचारों को स्वीकार कर अपने निवास पर रहने के संदर्भ में जानकारी दी और साबुन आदि से किस प्रकार हाथ, पैर, शरीर साफ रखें बताया। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅ. सविता डबराल, डाॅ. शरण सिंह, डा. अहतेशाम, प्रमुख समाजसेवी देवराज पंवार, संदीपदास एडवोकेट, मनोहरलाल कालरा, चक्रेश जैन, डाॅ. एसपी अग्रवाल, गंगाप्रताप अग्रवाल, इंजी. लोकेश चन्द्रा, सुमित मलिक, रिहान, सतीश शर्मा, गौरव सहित अनेक पदाधिकारी व समाजसेवी सहभागी रहे। गुडविल सोसायटी के लोगों ने बाल्टी, पानी, साबुन, डिटोल, तौलिया का प्रबंध कर शिवमूर्ति के सामने से गुजने वाले आम नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय सुझाये और परमेश्वर से अपने भारत देश के मंगलमय भविष्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की।


ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने त्यागपत्र दिया

मुज़फ्फरनगर। ज़िलाधिकारी को लिखे गए पत्र में ज़िला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर से इस पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं। इस कारण त्याग पत्र दे रहे हैं। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ व जिला ज़ज़ को भेजी गई है। दुष्यंत त्यागी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के पुत्र है।सरकार बदलने पर उन्हें भाजपा सरकार ने हटा दिया था लेकिन हाई कोर्ट ने ये आदेश स्थगित कर दिया था।


मंगल बाजार/पेंठ अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित 

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नुमायश ग्राउण्ड में प्रत्येक मंगलवार को मंगल बाजार/पेंठ लगती है, जिसमें जनपद मुरादाबाद, बुलन्दशहर, दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर आदि जनपदों के दूर दराज के दुकानदारों/व्यक्तियों द्वारा पेंठ लगायाी जाती है तथा जनपद से काफी संख्या में बच्चंे, महिलाएं एवं पुरूषों द्वारा नुमाश्श ग्राउण्ड में खरीदारी की जाती है तथा नुमायश ग्राउण्ड में खरीदारी करने वालों की काफी अधिक संख्या/भीड एकत्रित होती है। उन्होने बतया कि वर्तमान मं सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैल रहे कोरोना वायरस के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में मंगल बाजार लगवाया जाना जनहित मे उचित प्रतीत नही होता है।
उन्होने बताया कि जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत एवं कोरोना वायरस के प्रभावी रहने तक नुमायश ग्राउण्ड में लगने वाले मंगल बाजार/पेंठ को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किया जाता है। 


Featured Post

कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल

देवघर। भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल हो गए ।  झारखंड के देवघर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।...