मुजफ्फरनगर। 20 दिसम्बर सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन दौरान हताहत हुए मृतक नूर मौहम्मद की विधवा शन्नो को 14 मार्च रात्रि मे प्रसव पीड़ा हुई, जिस कारण उसके परिवार वालो ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ से इस पर परामर्श किया। रऊफ ने तुरंत चिकित्सक से वार्ता कर शन्नो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और शन्नो को मार्च की शाम 7 बजे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जिसके उपरान्त सभी परिजनों ने व कांग्रेस शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ एवं पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी के साथ मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी ने भी फोन द्वारा शन्नो व नवजात का कुशलक्षेम जाना और खुशी का इजहार किया और नवजात के स्वस्थ व उज्जवल जीवन की शुभकामनाएं शन्नो व उसके परिजनों को दी।
सोमवार, 16 मार्च 2020
बवाल के दौरान मरे नूर मौहम्मद की बीवी ने दिया बेटे को जन्म
भाजपा के मंडल अध्यक्ष घोषित
मुजफ्फरनगर। भाजपा के मंडल अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में नई मं डी महावीर मंडल में सुशील शर्मा, केशव मंडल कपिल त्यागी, हनुमत मंडल रोहित तायल, कूकडा हरेन्द्रपाल, चरथावल विधानसभा में मनीष गर्ग, बघरा में डाॅ. वीरेन्द्र शर्मा, वहलना में महेश सैनी, हरसौली प्रदीप कुमार, बिरालसी विकास आर्य, पुरकाजी विधानसभा में मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, रोहाना अशोक कुमार, सरवट संजय चैधरी, बुढाना विधानसभा में इन्दर सिंह कश्यप, बुढाना मुकेश शर्मा, शाहपुर एकांश त्यागी, सिसौली यशपाल सिंह, सोरम सुधीर सैनी, फुगाना राकेश राजपूत, बरला पवन त्यागी, पीनना डा. यशपाल, मुजफ्फरनगर में डा. अश्वनी उपाध्याय खतौली, जानसठ राजीव गुप्ता, बडसू वीरेन्द्र चैहान, मसंूरपुर मनोज राठी, तिसंग अमित कसाना, मीरापुर विधानसभा में मीरांपुर शिवम राजवंशी, बेहडा सादात दिनेश सैनी, भोपा सतनामसिंह बंजारा, शुकतीर्थ/मोरना वीरपाल सहरावत को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
कोरोना वायरस से बचने के जिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी
मुजफ्फरनग। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि राज्य कोविड-19 रोग के फैलाव से संकटग्रस्त है जो कि खतरनाक महामारी है और सम्प्रति प्रवृत्त विधि के सामान्य उपलब्ध इस प्रयोजन हेतु अपर्याप्त है। उन्होने कहा कि समस्त चिकित्सालयों (सरकारी एवं निजी) में कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग के लिए आई0एल0आई0 या फ्लू कार्नर होना चाहिए। उन्होने कहा कि चिकितसालयों (सरकारी एवं निजी), सरकारी संस्थाओं के चिकित्सालयों और आयुष व्यवसायियों सहित रजिस्ट्रीकृत निजी चिकित्सा व्यवसायियों के लिए यह अनिवार्य होगा वे ऐसे व्यक्ति के सम्बन्ध में जिन्होंने उनकी जानकारी में विद्यमान मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुसार कोविड से ग्रसित देशो की यात्रा की है और जिनमें बुखार या खांसी या श्वसन सम्बन्धी परेशानी या कोविड-19 के कोई चिन्ह और लक्षण न हो। उन्होने कहा कि कोविड के संदिग्ध या पुष्टिकृत मामलों के सम्पर्क में आने की इतिवृत्ति की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गत 14 दिनों में किसी व्यक्ति की कोई ऐसी इतिवृत्ति हो और यह व्यक्ति अलक्षणीय हो तो उस व्यक्ति को अभिदर्शित होने के दिन से 14 दिनों के लिए गृहसंगरोधन मंे रखा जाय। उन्होने कहा कि अगर 14 दिनों में व्यक्ति की ऐसी कोई जानकारी हो और वह व्यक्ति कोविड-19 की रोग परिभाषा के अनुसार लक्षणीय हो तो उस व्यक्ति को प्रोटोकाॅल के अनुसार चिकित्सालय में पृथक रूप में रखा जाये और प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविड के लिए उसका परीक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल सूचना जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दी जाये।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम के सम्बन्ध मंे अधिकारियों से साथ बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति/संस्था/संगठन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की पूर्व अनुज्ञा के बिना कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सूचना के लिए किसी मुद्रण, इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया का प्रयोग न करे। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी अफवाह या अप्रमाणित सूचना के प्रसार को रोका जाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के लिए परीक्षण सम्बन्धी नमूने लेने के लिए प्रयोगशालाए बनायी जाये। ऐसे नमूने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राधिकृत या नियत प्रयोगशालाओं में प्रेषित किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे किसी देश या क्षेत्र जहां से कोविड के सम्बन्ध में सूचना प्रदान की गयी हो में गत 14 दिनों मंे यात्रा की इतिवृत्ति सहित किसी व्यक्ति को निकटतम सरकारी चिकित्सालय को सूचित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति जिनमें खांसी, बुखार, या श्वसन में कठिनाई का कोई लक्षण हो तो उस व्यक्ति को पृथक रखा जाये और मुख तथा नाक को मास्क से ढकना चाहिए। उन्होेने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को ऐसे क्षेत्रों से आगमन किये जाने के दिन से 14 दिनों के लिए पारिवारिक सदस्यों सहित किसी व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की सावधानी बरतनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के जिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे जिससे वायरस को रोका जा सके एवं साफ-सफाई का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0 में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाये। उन्होने कहा कि लैब में बुखार की जांच की सुविधा 24 घण्टे की जाये। उन्होने कहा कि सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाये एवं नगर पालिका के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि यदि कोविड के मामले के सम्बन्ध में सूचना, किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र यथा ग्राम, कस्बा, वार्ड, कालोनी, बस्ती से प्राप्त हो तो रोग के फैलाव को रोकने के लिए भौगोलिक क्षेत्र को सील किया जाये, प्रभावित क्षेत्र से जनसंख्या के प्रवेश और निवास पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे क्षेत्र के विद्यालयों, कार्यलयों को बन्द किया जाये और सार्वजनिक भीड पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। उन्हेाने कहा कि ऐसे क्षेत्र मं वाहनों के संचालन को भी रोक दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संस्थाओ/संगठनों, कार्यालय, विवाह मण्डप आदि में हाथ धोने की व्यवस्था करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्टेªट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
भाजपा की बैठक पर कोरोना का साया
मुजफ्फरनगर। प्रदेश मंत्री वाई पी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताआंे से एकजुट होकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियांे का लाभ लोगों तक पहुंचाने की अपील की है।
प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने आज जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की परिचय बैठक ली। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक उमेश मलिक व विक्रम सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, यशपाल पंवार, सचिन सिंघल, देवव्रत त्यागी, श्रीमोहन तायल,अशोक बाटला, नितिन मलिक, रोहित बाल्मीकि, सुषमा पुंडीर, मिडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, रमेश खुराना आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं के परिचय के साथ उन्होंने अपने संबोधन में सभी से पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने और जन समस्याओं के समाधान के लिए काम करने का आहवान किया।
बाद में वे जोगेंद्र सिंह के शांतिनगर स्थित आवास पर पहुंचे। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में कोरोना को लेकर सतर्कता के चलते कार्यकर्ताओं ने सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
कोरोना के चलते शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व मैं कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया।
अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद से होते हुए शिव चैक से झांसी की रानी होते हुए कचहरी एवं रेलवे रोड से अंसारी रोड होते हुए शिव चैक पर आकर अभियान को समाप्त किया रास्ते में पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं पंपलेट भी बांटे गए कोरोना के संबंध में इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहां कोरोना वायरस एक ऐसी आपदा है जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है दुनिया भर के ताकत से ताकतवर देश भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं मेरा शहर की जनता से अनुरोध है आप लोग भी हमारा सहयोग करें और करोना वायरस से लड़ने में हमारा सहयोग करें अपने आसपास सफाई बनाकर रखें किसी तरह का भी वायरस होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा जहां तक सफाई का मामला है यह तो 365 दिन नगर पालिका परिषद द्वारा चलाई जाती है मगर आज का अभियान विशेष तौर पर कोरोना वायरस के लिए चलाया गया था इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी सभासद रानी सक्सेना सचिन कुमार इंस्पेक्टर संजय सिंह उमाकांत मोनिका लिपिक गोपीचंद लगभग 75 सफाई कर्मचारी स्वास्थ विभाग के अन्य लोग स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद रहे।
डाॅक्टर और इंजीनियर ने अपना लिया लूट का पेशा
मुजफ्फरनगर। पेशे से डाॅक्टर और इंजीनयर को पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार कर पेट्रोल पंप और व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से लाखांे की नकदी और असलाह बरामद किया गया है। आईजी जोन ने खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार रुपये के इनाम से किया पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
थाना नई मण्डी क्षेत्र के नवीन मण्डी स्थल में स्थित महेंद्र कुमार एन्ड संस् की दुकान पर 9 मार्च को हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता मे बताया कि देर रात चेकिंग में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ में 2 पेट्रोल पंप व एक किरयाना व्यापारी की बड़ी लूट का खुलासा किया पुलिस ने बदमाशों को 137 सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर बदमाशों की शिनाख्त हुई,बदमाशों के कब्जे से तीनांे लूट से 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद अवैध असलाह कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की,वही एडीजी जोन मेरठ की संस्तुति पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। दोनो बदमाशों में पेशे से एक डाॅक्टर व एक इंजीनियर है। वही पुलिस इस लूट खुलासे को अपनी बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष बालियान पुत्र नरेश बालियान निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर तथा अनुज पुत्र राजेन्द्र सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल हाल पता आदर्श कालोनी थाना नई मण्डी शामिल हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
अभियुक्तगणों ने बताया कि उन्हांेने अपने साथी के साथ 06 फरवरी को अपने 01 साथियो के साथ भोपा रोड पेट्रोल पम्प से रुपये 01 लाख 95 हजार रुपये की लूट की थी। जिसमें से लूट के 50-50 हजार रुपये हिस्से में आये थे जिनमें से 35-35 हजार रुपये कुल 70 हजार रुपये बरामद किये गये। उन्होंने 13 जनवरी को थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में स्थित रिलायन्स पैट्रोल पम्प को लूटने का प्रयास किया गया था। इन्हीं बदमाशों ने 09 मार्च को थाना नई मण्डी क्षेत्र में कूकडा मण्डी परिसर में व्यापारी प्रवीण बंसल की दुकान से रुपये 80 हजार अपने 02 अन्य साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दिया जिसमें से लूट के 60 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी।
कोरोना वायरस को नष्ट करने हेतु होगा वृहत यज्ञ
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज मंदिर में जनपद के समस्त आर्य समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने भारत वर्ष में भी कोरोना वायरस के फैलने से लोगों में उत्पन्न हुए डर को दूर करने के लिए बताया कि भारतीय संस्कृति में ऐसे किसी भी वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि यज्ञ और योग जो भारतीय संस्कृति की पहचान है, उक्त वायरस को समूल नष्ट करने में सक्षम है। इसी कड़ी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 20,21व 22मार्च को आर्य समाज शहर मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से मुक्ति हेतु वृहत यज्ञ किया जाएगा। यज्ञ सामग्री में ऐसी जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाएगा जो कोरोना वायरस को नष्ट करने में सक्षम है। बैठक की अध्यक्षता डॉ0जीत सिंह तोमर ने की ।संचालन दीपक आर्य ने किया।इस अवसर पर आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य, योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ,मंत्री संदीप आर्य; नीरज राणा, रविन्द्र राठी,बुद्धसिंह लोहान ,हरेन्द्र शर्मा,प्रताप चौहान, अनूप सिंह वर्मा,गजेन्द्र राणा,सहदेव आर्य आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शीतला माता मेले के प्रथम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया
मुजफ्फरनगर। मीरापुर से करीब तीन किल दूरी पर स्थित श्री शीतला माता बबरे वाली के मन्दिर में मेले के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। मेले में नव विवाहित जोड़ो ने शीतला मां के दर्शन कर मन्नत मांगी। वहीं मान्यता के अनुरूप नवजात शिशुओं के मुण्डन भी लोगों ने कराए।
विख्यात श्री शीतला माता बबरे वाली के मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष होली से ठीक सात दिन बाद शीतला सप्तमी को विशाल मेले का शुभारम्भ होता है।इस दौरान लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ यहां प्रसाद चढ़ाने आते हैं। रविवार को मेले के प्रथम दिन प्रसाद चढ़ाने के लिये मन्दिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने नन्हे- मुन्हे बच्चों के साथ पहुंचे। मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदार खाली बैठे साफ दिखाई दिए। मेले की मान्यता के अनुसार यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अपने नवजात शिशुओं के मुण्डन कराये तथा मन्दिर में पहुंचे नव विवाहित जोडो ने भी माता को प्रसाद चढाकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। प्रसाद चढ़ाने के बाद लोगो ने अपने परिवार के साथ मेले में खरीदारी की व साथ ही झूलों का आन्नद लिया। मन्दिर में व्यवस्था बनाने वालों में मुख्यरूप से अनिरूद्ध शारदा, विकास कौशिक, नवनीत शारदा, नितिन शर्मा, मा0 चन्द्रपाल सिंह, नीरज शारदा, दीपक गोयल, डागा, मोनू ठाकुर, करन ठाकुर,रोहित संगल, गौरव तोमर, राम बहादुर तोमर आदि शामिल रहे।
मुजफ्फरनगर में सेना भर्ती रैली 25 मई से 15 जून तक
मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से एक बार फिर मुजफ्फरनगर में 20 दिन तक सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली 25 मई से 15 जून तक चलेगी। इसमें मेरठ सहारनपुर में मुरादाबाद मंडल के कुल 13 जिले के नौजवान सेना भर्ती में भाग ले सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने बताया कि मुजफ्फरनगर में सेना भर्ती का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी हो गया है। यह 25 मई से 15 जून तक नुमाइश मैदान और स्टेडियम में होगा। लगातार 20 दिन चलने वाली इस सेना की भर्ती रैली में तीन मंडलों के कुल 13 जिलों रामपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद एवं बिजनौर के नौजवान शामिल होकर भर्ती के लिए अपनी परीक्षा देंगे। मुजफ्फरनगर से 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास से ही पहले भी तीन बार सेना की भर्ती रैली मुजफ्फरनगर में आयोजित हो चुकी है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भर्ती रैली नहीं हो पाई थी। इस बार फिर सेना की भर्ती रैली का आयोजन होने से वेस्ट यूपी के हजारों नौजवानों को सेना में रोजगार मिल सकेगा।
जितेंद्र दीक्षित को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा के अंकित विहार स्तिथ निवास पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय जितेंद्र दीक्षित जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
श्र(ांजलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से पूर्व विधायक पुरकाजी अनिल कुमार, काग्रेस नेता उमादत्त शर्मा , अमलेश शर्मा, अशोक शर्मा , नंदू शर्मा , अमित नीलू , विष्णु जी , सोराज जी , जानी आर्य, दीपक यादव आदि लोग उपस्थित रहे । उपस्थित लोगो ने अपने जीवन से जुड़े दीक्षित जी के संस्मरण व उनकी यादंे साझा की।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...