मुजफ्फरनगर। पेशे से डाॅक्टर और इंजीनयर को पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार कर पेट्रोल पंप और व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से लाखांे की नकदी और असलाह बरामद किया गया है। आईजी जोन ने खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार रुपये के इनाम से किया पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।
थाना नई मण्डी क्षेत्र के नवीन मण्डी स्थल में स्थित महेंद्र कुमार एन्ड संस् की दुकान पर 9 मार्च को हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता मे बताया कि देर रात चेकिंग में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ में 2 पेट्रोल पंप व एक किरयाना व्यापारी की बड़ी लूट का खुलासा किया पुलिस ने बदमाशों को 137 सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर बदमाशों की शिनाख्त हुई,बदमाशों के कब्जे से तीनांे लूट से 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद अवैध असलाह कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की,वही एडीजी जोन मेरठ की संस्तुति पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। दोनो बदमाशों में पेशे से एक डाॅक्टर व एक इंजीनियर है। वही पुलिस इस लूट खुलासे को अपनी बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष बालियान पुत्र नरेश बालियान निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर तथा अनुज पुत्र राजेन्द्र सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल हाल पता आदर्श कालोनी थाना नई मण्डी शामिल हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
अभियुक्तगणों ने बताया कि उन्हांेने अपने साथी के साथ 06 फरवरी को अपने 01 साथियो के साथ भोपा रोड पेट्रोल पम्प से रुपये 01 लाख 95 हजार रुपये की लूट की थी। जिसमें से लूट के 50-50 हजार रुपये हिस्से में आये थे जिनमें से 35-35 हजार रुपये कुल 70 हजार रुपये बरामद किये गये। उन्होंने 13 जनवरी को थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में स्थित रिलायन्स पैट्रोल पम्प को लूटने का प्रयास किया गया था। इन्हीं बदमाशों ने 09 मार्च को थाना नई मण्डी क्षेत्र में कूकडा मण्डी परिसर में व्यापारी प्रवीण बंसल की दुकान से रुपये 80 हजार अपने 02 अन्य साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दिया जिसमें से लूट के 60 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी।
सोमवार, 16 मार्च 2020
डाॅक्टर और इंजीनियर ने अपना लिया लूट का पेशा
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें