सोमवार, 9 मार्च 2020

मदन संस की ओर से होली की शुभकामनाएं

होली की शुभ कामनाएं


मूलचंद स्वीटस की होली की शुभकामनाएं


मीडिया मार्केटिंग इनिसेटीव


Holi की शुभकामनाएं

🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*"रंगों" का "त्यौहार" है होली,* 
  *"पिचकारी" की "फुहार" है होली...* 
*"प्यार" भरी "मनुहार" है होली,* 
  *"खुशियाँ" भी "हजार" है होली...* 
*"भाँग" का "खुमार" है होली,* 
  *"चटपटी" इक "चटकार" है होली...* 
*"अपनों" में "प्रेम अपार" है होली,*
  *तो "दुश्मन" से भी "प्यार" है होली।*


*आपको व आपके परिवार को*
   *मेरी व मेरे परिवार की और से*
*होली की हार्दिक बधाई व*
   *अनन्त शुभकामनाएं*
🔴🟠🟡🟢🔵🟣⚫⚪🟤


रविवार, 8 मार्च 2020

9 मार्च 2020 का पंचांग

9 मार्च 2020 का पंचांग     
तिथि पूर्णिमा 23:17 तक
नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी 25:05 तक 
पक्ष  शुक्ल  
वार  सोमवार   
योग   धृति  16:53 तक
सूर्योदय  06:42   
सूर्यास्त  18:21   
चन्द्रमा   सिंह राशि में    
राहुकाल   सुबह  08:08 − 09:36
विक्रमी संवत्    2076   
शक सम्वत  1941   
मास  फाल्गुन   
शुभ मुहूर्त  अभिजीत  12:08 − 12:55
ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में शुक्र हैं। मिथुन राशि में राहु हैं। सिंह राशि में चंद्रमा हैं। धनु राशि में मंगल, केतु और गुरु हैं। मकर राशि में शनि हैं। सूर्य और बुध कुंभ राशि में चल रहे हैं।
राशिफल-
मेष-
सकारात्मक-कुल मिलाकर सब अच्छा होगा।
नकारात्मक-भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक स्थिति है।
सेहत-मन से परेशान हो सकते हैं।
उपाय-ताम्र पात्र की बनी हुई वस्तु को अपने पास रखें। सूर्यदेव को प्रणाम करें।


वृषभ-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे। परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-घर की स्थिति थोड़ी तू-तू, मैं-मैं वाली हो सकती है। थोड़ा खर दिख रहा है घर में। न उलझें घरेलू चीजों में।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक चल रहा है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-सूर्यदेव को प्रणाम करें। कोई ताम्रपात्र दान करें।


मिथुन-
सकारात्मक-किसी भी प्रकार का कोई व्यापार-शुरू करना चाहते हैं तो करें। अनुकूल समय है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-सफेद वस्तु का दान करें। शिवालय में भगवान शिव का दर्शन करें।


कर्क-
सकारात्मक-कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी। धनार्जन का समय है।
नकारात्मक-बस आपको निवेश पर रोक लगानी है। वाणी पर नियंत्रण रखना है।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बिल्कुल ठीक है। कोई समस्या नहीं है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-किसी गरीब को कोई भी लाल वस्तु दान करें।


सिंह-
सकारात्मक-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-नए अवसर मिल रहे हैं।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-कोई सफेद तरल पदार्थ दान करें। खाद्य पदार्थ दान करें तरल सफेद।


कन्या-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-खर्च से परेशान रहेंगे।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।  
व्यवसाय-ठीक ठाक स्थिति है।
सेहत-नेत्र विकार हो सकता है। सिर में दर्द हो सकता है।
उपाय-भगवान सूर्य को प्रणाम करें। ताम्रपात्र की कोई वस्तु दान करें।


तुला-
सकारात्मक-आर्थिक योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति दिखाई दे रही है।
व्यवसाय-बहुत अच्छा समय चल रहा है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। कोई नीली वस्तु अर्पित करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। राजनीतिक लाभ मिल सकता है।
नकारात्मक-मानसिक विचलन के शिकार होने से बचें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान सूर्य को आराध्य मानकर उनकी पूजा करें।


धनु-
सकारात्मक-कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। बस सचेत रहने की की जरूरत है।
नकारात्मक-आज का दिन थोड़ा जोखिम भरा है। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पहलुओं पर बचकर पार करें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-मध्यम स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें। उन्हें प्रणाम करें।


मकर-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में आ सकते हैं। शासन सत्ता से पंगा न लें।
प्रेम-ठीक ठाक स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छा चल रहा है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-मां काली को प्रणाम करें। सब ठीक रहेगा।


कुंभ-
सकारात्मक-नई बातें, नए व्यवसाय, नया अवसर, शादी-ब्याह, नए प्रेम की शुरुआत। कुल मिलाकर कुछ सकारात्मक नयापन होगा। यह अच्छा है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवप्रेम की शुरुआत हो सकती है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-सूर्यदेव को प्रणाम करें। किसी गरीब को तामपात्र दान करें।


मीन-
सकारात्मक-राह के रोड़े हट जाएंगे। शत्रुओं का शमन हो जाएगा। आप आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। नए अवसर दिख रहे हैं।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव को प्रणाम करें। कोई लाल वस्तु पास रखें।


व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

मुजफ्फरनगर । पश्चिम उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार (रजिo) मुजफ्फरनगर की खादर वाला इकाई द्वारा आज फूलों के संग होली के रंग (होली मिलन) कार्यक्रम प्रेम पुरी जैन औषधालय   मे आयोजित किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील गर्ग एवं संचालन नगर महामंत्री सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा सम्पन्न किया गया !  
           इस अवसर पर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मो के व्यापारियों ने फूलों की होली खेली एवं चन्दन का तिलक लगवाकर होली की शुभकामनायें एक दूसरे को दी ! कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल एवं नगर महामंत्री सरदार सतनाम सिँह हँसपाल आदि व्यापारियो को इकाई के पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक , विपिन काका , राकेश गुप्ता , डाo नितिन जैन नगर कोषाध्यक्ष , कन्हैयालाल , अशफाक अली , इकाई रूड़की रोड अध्यक्ष सन्दीप मित्तल , नसीर अली , राजू बिजली वाले, मनीष टेंट , सुनील गर्ग , डाo महेश गौतम , रविन्दर जैन , आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।


अनुबंधित बसों को रात्रि के समय शहर के बीच से  संचालित किये जाने को निर्देशित किया


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से लखनऊ आने-जाने के लिए स्कैनिया बस चलाने और दिल्ली-देहरादून मार्ग पर अनुबंधित बसों को रात्रि के समय शहर के बीच से होकर संचालित किये जाने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया है।
पूर्व में मुजफ्फरनगर से लखनऊ आने-जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्कैनिया/एसी बसों को चलाया गया था किंतु कारणवश उनका संचालन बंद कर दिया गया है। ट्रेन से यात्रा करना भी सुविधाजनक नहीं है क्योंकि मुजफ्फरनगर से होकर लखनऊ को जाने वाली एकमात्र ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस, जो फिलहाल 21 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है, में भी एक ही एसी कोच है। प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राज्य सडक परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सहारनपुर को संबोधित पत्र में यात्रियों के आवागमन में सुविधा के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर डिपो को आबंटित नई एसी बसों में से एक बस प्रतिदिन संचालित किये जाने की अपेक्षा की है।
इसके साथ ही मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर दिल्ली-देहरादून मार्ग पर अनुबंधित बसों का संचालन रात्रि के समय शहर के बीच, शिव चौक से होकर कराये जाने के निर्देश दिये हैं ताकि शहरवासियों को असुविधा ना हो।


यज्ञ-हवन व भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

मुजफ्फरनगर । मौहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर-2 में श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया है।  कथा व्यास अमृत देव जी महाराज के  सानिध्य में आज प्रातः यज्ञ-हवन हुआ। इसके पश्चात भंडारा हुआ, बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।  वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने हवन पूजन के बाद आरती उतारी और फिर प्रसाद वितरित किया । हवन में राजकुमार तायल, श्रीपाल भगतजी, अशोक शर्मा,  सुमन शर्मा, महेशदत्त शर्मा, मुदित शर्मा, अनुराधा शर्मा, कमल राणा, पंडित रामचन्द्र मिश्रा,  सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा, सुमन गोयल, रूबी कश्यप, रमेश ठाकुर,  नीलम चौधरी, राकेश गुप्ता, शिव कुमार, कमलेश शर्मा, चंद्रकिरण, चंद्रवीर  सिंह, श्यामलाल धीमान, महेशपाल,योगराज सिंह, सुखबीरी, ब्रिजेश गोयल,  गजराज सिंह, पलटू सिंह, कोमल, कमलेश, गुड्डी  समेत बड़ी संख्या में मौहल्लावासियों ने भी आहुति दी। इसके पश्चात भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।


उद्योग व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन मनाया गया

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समारोह की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल द्वारा की गई समारोह के मुख्य अतिथि श्री सोमांश प्रकाश जी पूर्व विधायक सरदार सुख दर्शन सिंह बेदी जी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग श्री भीमसेन कंसल जी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री गौरव स्वरूप जी वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी श्री मनमोहन जैन जी चेयरमैन मोनिका पाइप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम कलाकारों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें नई मंडी सहित शहर के भारी संख्या में व्यापारियों ने होली मिलन का आनंद लिया कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी पर नृत्य वह मोर मोरनी का नृत्य दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया  समारोह में इस बार गुलाल का प्रयोग नहीं किया गया उसकी जगह चंदन से वह फूलों से होली खेली गई श्री भीमसेन कंसल ने कहा कि हम जब छोटे थे तब मार्केट में चाहे साइकिल वाला हो चाहे स्कूटर वाला हो चाहे ट्रक वाला हूं उसको रोक करके चंदा लिया करते थे उस चंदे से सभी लोग अपने अपने मोहल्ले में होली लगाया करते थे उस समय आपस में बहुत बड़ा भाईचारा था आज आपस में प्रेम भाईचारा खत्म होता जा रहा है आज होली के शुभ अवसर पर मेरा सभी को यही संदेश है कि सभी को आपस में प्रेम भाव जगाने की आवश्यकता है श्री गौरव स्वरूप ने भी सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा एक गीत सुना कर सभी को बधाई दी सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी सोमांश प्रकाश मनमोहन जैन जी ने भी सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और यह संदेश दिया क्योंकि देश में कोरोना वायरस फैल रहा है इससे सभी को अपना अपना बचाव करना है तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संजय मित्तल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है धन्यवाद दिया तत्पश्चात सभी ने गरम गरम भोजन का रसास्वादन किया इस समारोह में मुख्य रूप से इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन अमित राय जैन राजेंद्र सिंघल अनुराग जयपाल शर्मा नीरज बंसल विवेक गर्ग संजीव बकरा सचिन गोयल प्रमोद त्यागी नवनीत गोयल सतपाल जैन कुलदीप चावला सुभाष मित्तल दीपक जैन दिनेश बंसल अभिषेक कुछल देवेंद्र जैन सुशील गर्ग आलोक गर्ग संजय बंसल ज्यादा संजय बंसल संजय बंसल के बाद आगे राहुल सिंगर अनिल गर्ग भारत भूषण राकेश अग्रवाल आदि का आदि का सहयोग रहा होली मिलन समारोह में हजारों व्यापारियों ने भाग लिया


सांस्कृतिक संध्या में गाये होली गीत, झूमे श्रोता

मुजफ्फरनगर।  संगीत सरिता म्यूजिक सेन्टर गांधी काॅलोनी द्वारा आयोजित  वसंतोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या में युवा कलाकारों ने गीत-संगीत से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, सौहार्द का संदेश दिया। शुभारंभ पंडित ओमकार नाथ मिश्र, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल, उधमी सतीश गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता एन.के.अरोरा, संजीव शर्मा, राकेश राठी, विजय शर्मा डाॅ.आर.के.सिंह ने संयुक्त रूप से माँ शारदा के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। पंडित दिलीप मिश्रा ने सरस्वती वन्दना एवं निधि रानी ने वन्दे मातरम् की प्रस्तुति दी। कलाकार प्रियंका गर्ग, पारूल गर्ग, सुगंधा, विमला देवी, सिमरन कश्यप, रमन, स्वस्ति बंसल, प्रणव दिक्षित, सक्षम अग्रवाल, श्रीश गर्ग, श्रेयांश नचिकेता, आद्विक गोयल, दिव्यांशु रावत, पलविन्दर सिंह, विकास कुमार, वंशिक धीमान, नरेन्द्र शर्मा, जयकुमार, कार्तिक गुप्ता, पारस वर्मा, निशान्त कुमार, संदीप भारद्वाज, आजाद सिंह, सौरभ मित्तल, मंगेश त्यागी आदि ने सुरों की छटा बिखेरी। शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति में नीलेश मिश्र एवं विशेष मिश्र ने राग यमन में ख्याल एवं तराना तथा देवांश मलिक ने राग वृन्दावनी सांरग सुनाकर भाव विभोर कर दिया। विद्यार्थियों के होली गीत ‘होरी खेलें नन्दलाल’ पर श्रोता झूम उठे। समूह गान  ‘चलकर के चाँद पर हम तारों को तोड लायें' से श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई। ग्रेटर नोएडा से आये टी.जे.जाॅन के नेतृत्व में ‘स्पार्क दा मलोडी मेकर्स’ ने अपनी विशेष छाप छोडी। इस मौके पर आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुभाष चन्द्र शर्मा एवं प्रयाग राज से आये आर्टिस्ट इन्द्रजीत बोस को सम्मानित किया गया। डाॅ. एम.के.तनेजा, सुनील पंवार, प्रवीण शर्मा, धर्मपाल कपूर, प्रतीम सिंह चन्देल, परमकीर्ति शरण, प्रवेन्द्र दहिया, प्रमोद कुमार शर्मा , विरेन्द्र कुमार सैनी, प्रज्ञेष गौतम, राकेश शर्मा , हरेन्द्र शर्मा, जसबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वदेश कौशिक ने किया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...