मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा आईआईए कैंपस कनेक्ट के अंतर्गत एक भव्य जनरल मीटिंग का आयोजन एक होटल मुजफ्फरनगर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ साथ सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन फौजदार, वाइस प्रेसिडेंट संजीव अरोरा सहारनपुर से, सहारनपुर व मुरादाबाद जोन के सचिव कुश पुरी, डिविजनल चेयरमैन सतीश अरोरा सहित सहारनपुर, शामली, कैराना, बुढ़ाना से आईटीआई से आए प्रतिनिधिगण, आईटीआई एवं गांधी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर चेयरमैन अमित जैन द्वारा अतिथियों को बुकें एवं पुष्प कलियाँ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात आईआईए कैंपस कनेक्ट का शुभारंभ माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के द्वारा बटन दबाकर किया गया। आईआईए के निवर्तमान चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए केंद्रीय नेतृत्व एवं सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में उद्योगों की समस्याओं को मजबूती से उठाया गया तथा उनके समाधान के लिए सतत प्रयास किए गए। पवन कुमार गोयल नें अपने को नया दाइत्व डिवीजनल सेक्रेटरी बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर लख़नऊ मे मिले आईंआईंए चैप्टर मुज़फ्फरनगर के तीन अवार्ड्स भी पवन कुमार गोयल एवम उनकी टीम को माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल जी के कर कमलों द्वारा दिए गये।
चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने कहा कि आईआईए कैंपस कनेक्ट का उद्देश्य केवल उद्योगों को सशक्त बनाना ही नहीं है, बल्कि युवाओं को उद्यमिता और रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़कर क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र सीधे उद्योगों से जुड़ सकेंगे, जिससे उन्हें व्यवहारिक अनुभव मिलेगा, रोजगार एवं स्टार्टअप के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर मुज़फ्फरनगर के सपने को साकार करने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आईंआईए नें बेरोजगार को रोजगार देने के लिए आईंआईं कैंप्स कनेक्ट वेबसाइट के द्वारा उधमी व युवा को एक पोर्टल के माध्यम से रोजगार देने, वो भी मुज़फ्फरनगर मे ही, इस पहल को बहुत सराहनीय कदम बताया। आगे कहा चुकी यह मेरे मंत्रालय से सम्बंधित कार्य इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरे गृह जनपद मुजफ्फरनगर से शुरुवात की इसके लिए आईं आईं ए को धन्यवाद दिया ओर इसको पुरे उत्तर प्रदेश मे आईं आईं ए के द्वारा करवाने के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा। आईआईए के विशेष सचिव अमन गुप्ता ने आईआईए कैंपस कनेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर लॉगिन करने के बाद छात्रों एवं उद्यमियों को सभी आवश्यक सूचनाएँ सरलता से उपलब्ध हो जाएँगी। इसके माध्यम से प्रशिक्षण, रोजगार अवसर, उद्योगों से जुड़ाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ एक ही पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती हैं।
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि आईआईए कैंपस कनेक्ट एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें व्यवहारिक अनुभव और उद्योग जगत से जोड़ना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा, जिससे न केवल युवाओं के लिए रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों को कुशल मानव संसाधन भी उपलब्ध होगा। कैंपस कनेक्ट आने वाले समय में उद्योगों और छात्रों दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आईआईए कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जनपद मुजफ्फरनगर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने आवाहण किया की इस वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को स्थानीय उद्योगों में प्रशिक्षण एवं रोजगार का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन आईवाईसी कैप्टन अनमोल अग्रवाल व आईआईए सचिव राहुल मित्तल नें संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों को आईआईए की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आईआईए के कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वश्री अशोक अग्रवाल,अश्वनी खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, नवीन अग्रवाल, शरद जैन, अमित गर्ग, दीपक सिंघल, सुशील अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, उमेश गोयल, अनमोल गर्ग, राज शाह, नमन जैन, प्रेरक जैन, अरविंद मित्तल, प्रीतुल जैन, अंकुर गर्ग, डॉ यशपाल सिंह, संजीव मित्तल, एफ.सी. मोगा, अनुराग अग्रवाल, शमित अग्रवाल, असद फारुकी, मोहित गर्ग, सत्य प्रकाश रेशु, सुजीत कुमार, चंदन अग्रवाल, अनुज कुच्छल, गुंजन गुप्ता, अशोक शाह, सौरभ मित्तल,सीए अतुल अग्रवाल, सीए राजीव सिंगल, राहुल सिंघल, राहुल प्रकाश, आर.के. सैनी, जे.के.मित्तल, नईम चांद, स्पर्श अग्रवाल, अक्षत जैन, अक्षत जिंदल, वैभव मित्तल, शिरीष गर्ग, प्रतीक किशोर मित्तल, अंसार मलिक आदि भारी संख्या मे उधमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें