गुरुवार, 14 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर व्यापारी नेताओ संग मिलकर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस द्वारा 15 अगस्त से एक दिन पूर्व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस ओर व्यापारियों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर तिरंगा यात्रा निकाली।

तिरंगा यात्रा को एस पी सिटी सत्यवीर प्रजापति,सिटी मजिस्ट्रेट श् पंकज राठौड़,सीओ नईमंडी  राजू कुमार् साव द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया!

तिरंगा यात्रा के मुख्य आयोजक न्यू मंडी इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल ओर उनकी पूरी टीम रही।

व्यापारियों के द्वारा संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष संजय मिश्रा ओर व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल रजि जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा तिरंगा यात्रा का पीठ बाजार,बिंदल बाजार,मीना बाजार आदि मै जलपान की व्यवस्था कर ओर पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।

सभी सम्मानित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो का कृष्ण गोपाल मित्तल,संजय मिश्रा शलभ गुप्ता सुनील तायल,सुरेंदर मित्तल,विजय बाटा,अमित जैन,संजय गुप्ता,अश्वनी जैन,विनय बंसल,गिरीश पाहुजा,अमित अरोरा,दीपांशु आदि द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

तिरंगा यात्रा न्यू मंडी थाने से प्राम्भ होकर नंदी स्वीट्स रोड से पीठ बाज़ार ,बिंदल बाजार होते हुए वापिस न्यू मंडी थाने पर आकर समाप्त हुई।



सभी को न्यू मंडी थाने के द्वारा तिरंगे भेट किये गये।

 मुख्य रूप से व्यापारी नेता शलभ गुप्ता,कृष्ण गोपाल मित्तल,सुनील तायल संजय मिश्रा,संजय गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,सुरेंदर मित्तल,,विजय बाटा,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विपिन गुप्ता,अमित जैन,ईश्वर चंद ,अमित अरोरा,सुशील गोयल,नरेश बंसल,अश्वनी जैन,विनय बंसल,तरुण कुछल,हरिश गोयल,मुंशी नोहन लाल बंसल,पवन सिंघल,शुभम सिंघल,दीपांशु,दीपक, गर्ग,मातु पंडित,विशु आलू वाले,अमित शील,लोकेश बंसल,प्रदीप सैनी,भूपेंदर सैनी,टीटू कश्यप,,हर्ष धीमान,,विजय् प्रताप् सिंह कुलदीप सैनी,मनीष सैनी,आशीष तोमर,ब्रिज किशोर गुप्ता बिट्टू, आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!

पीठ बाजार ओर मै व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के द्वारा एस पी सिटी,सी ओ सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट ,इंस्पेक्टर मंडी आदि का जोर शोर से स्वागत किया गया ओर पीठ बाजार मै जल पान की व्यवस्था की गई बिंदल बाजार मै व्यापारियों द्वारा अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई भारत माता की जय

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी