मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर,डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए ।
जनपद सहारनपुर में आज सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्र सहारनपुर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम एवं मण्डलीय समीक्षा बैठक के दृष्टिगत ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे सहारनपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की मण्डलीय समीक्षा बैठक हेतु अपेक्षित सूचनाओं, आँकड़ों तथा तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से आवश्यक सूचनाएँ अद्यतन करें एवं उनके प्रस्तुतीकरण में पारदर्शिता और तथ्यात्मक स्पष्टता सुनिश्चित की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें