गुरुवार, 14 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति की अलख

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई,स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। 

तिरंगा यात्रा के मुख्य बिंदु यात्रा का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉक्टर प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा टाउनहाल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। 
देशभक्ति का संदेश पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी स्वतंत्रता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी