सोमवार, 18 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर जहरीले सांप ने सोते हुए भाई बहन को डसा, हुई मौत


बुढ़ाना। जहरीले सर्प ने बेड पर सो रहे भाई बहन को डसकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक है। मिली जानकारी के अनुसार फुगाना थाना क्षेत्र के गांव करौदा महाजन निवासी राजेश कुमार पंजाब राज्य के जिला जालंधर में नौकरी करता है। उसकी पत्नि प्रतिभा अपनी 12 साल की बेटी तमन्ना तथा 8 साल के बेटे पारस के सा​थ गांव में रहती है। तमंना कक्षा 3 तथा पारस कक्षा 2 का छात्र था। बीती रविवार की देर रात के समय दोनों भाई बहन बैड पर सो रहे थे। इसी दौरान सर्प उनके घर में घुस गया। सर्प ने पारस के होठ तथा तमन्ना की उंगली में काट लिया। बहन भाई का डसने के बाद सर्प कमरे के कोने में बैठ गया। देर रात के समय अचानक बहन भाई की तबीयत बिगडने लगी। माता प्रतिभा ने गांव के चिकित्सक को बुलाकर उन्हें दिखाया। चिकित्सक ने उन्हें शामली चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान परिवार वालों को कमरे के कोने में बैठा हुआ सर्प दिखाई दिया। परिजनों ने सर्प को जिंदा पकडकर खेत में छोड दिया। दोनों भाई बहन को परिजन शामली चिकित्सालय ले गए। घटना की सूचना परिजनों ने बच्चों के पिता राजेश को दी। सूचना मिलते ही राजेश भी गांव में आ गया। शामली चिकित्सालय में उपचार के दौरान भाई बहन की मौत हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया। परिजन भाई बहन को लेकर किसी महात्मा व झाड फूंक करने वालों के पास ले गए। उन्होंने भी ला इलाज बताया। समाचार लिखे जाने तक परिजन दोनों भाई बहन को लेकर किसी महात्मा के पास गए है। घर पर कुशलक्षेम पूछने वालों का तांता लगा है। घटना को लेकर गांव में शोक है और परिजनों में कोहराम मचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, हमलावर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गुरुवार सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के द...