मंगलवार, 19 अगस्त 2025

शामली युवक पर जानलेवा हमले मामले में दो नामजद व चार-पांच अज्ञात पर मुकदमा

 शा


मली। शहर के भिक्की मोड पर युवकों के बीच हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल युवक के पिता ने दो युवकों को नामजद व चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घायल युवक का मेरठ में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब 5 बजे क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी वंश जटराणा पुत्र अनुज जटराणा अपनी बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों सार्थक व रूद्राक्ष के साथ चप्पल खरीदने के लिए आया था। जब वह शहर के बीच चौराहे भिक्की मोड़ पर पहुंचा तो करीब एक दर्जन युवकों के गुट ने उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले के बाद दोनों युवक के गुट आमने सामने आ गए थे। हमले में वंश जटराणा गंभीर रूप से लहुलुहान हो गया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। वही दूसरे गुट का अक्षय पुत्र मदनपाल निवासी फुगाना भी चाकू लगने से घायल हुआ था। झगड़े के बाद दोनों घायल शामली कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी शामली में भर्ती कराया। वंश जटराणा की दशा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां उसका उपचार चल रहा है। अब इस मामले में घायल वंश के पिता अनुज कुमार निवासी खेडीकरमू ने गांव फुगाना निवासी अक्षय पुत्र मदनपाल, कुंज शर्मा निवासी शामली को नामजद व उनके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर बुढाना पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में मंत्री कपिल dev

  मुजफ्फरनगर। दो दिन पूर्व बुढ़ाना में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण मोनू खटीक मृतक मोनू के की दुखद मृत्यु अत्यंत ...