मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज के प्रमुख व्यक्तियों एवं संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक बड़ी धर्मशाला वकील रोड,नई मंडी में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक कंसल ने और संचालन दिनेश बंसल ने किया।
बैठक में समाज के प्रमुख लोगों ने एवं अलग-अलग सभा चलने वाले सभी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के साथ समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया।
बैठक में समाज पर लगातार किसी न किसी प्रकार होने वाले आक्रमणों की चिंता करते हुए वैश्य समाज को एकजुट करने पर बल दिया गया।
इसी के निमित्त आज सर्वसम्मति से "संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर" का गठन किया गया.समाज में कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को जोड़कर यह अग्रणी संस्था बनाई गई है
जो समाज में जुड़कर कार्य करेगी एवं वैश्य समाज के किसी भी घटक के उत्थान के लिए कार्य करेगी।।
इस सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में संजय मित्तल, महामंत्री के रूप में दिनेश बंसल एवं अनिल तायल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में विश्वदीप गोयल बिट्टू के नाम सर्वसम्मति से पारित किए गए एवं आगे कार्यकारिणी बनाने की जिम्मेदारी उपरोक्त पदाधिकारयों को सौंप दी गई।
सभा में मुख्य रूप से अशोक कंसल पूर्व विधायक एवं संरक्षक वैश्य सभा, संजय मित्तल वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा, श्रीमोहन तायल संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री कदीम अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड, सत्यप्रकाश मित्तल अध्यक्ष अग्रसेन भवन स्मारक ट्रस्ट,
सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सम्मेलन, विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय से संगठन मंत्री अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, अनिल तायल मंत्री श्रीकदीम अग्रवाल सभा, दिनेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैश्य सभा, सुनील सिंघल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल महासभा,अमित अग्रवाल बंटी किनौनी प्रदेश अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन सेवा समिति रजिस्टर्ड, विश्वदीप गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, योगेश कुमार सिंघल उपाध्यक्ष वैश्य सभा, दिनेश गुप्ता अध्यक्ष श्री अग्रसेन सेवा समिति रामपुरी, शिवकुमार सिंगल महामंत्री श्री अग्रसेन सेवा समिति रामपुरी, पुरुषोत्तम दास सिंगल वैश्य सभा आदर्श कॉलोनी, अशोक कुमार सिंगल P R पब्लिक स्कूल वैश्य सभा आदर्श कॉलोनी,संजीव कुमार गोयल, कपिल कुमार गुप्ता एडवोकेट जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन,राकेश कंसल sd मार्केट, राजेश संगल संरक्षक महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट, अचिन कंसल, रविकांत अग्रवाल, संजीव गोयल बॉबी मंत्री वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर,जिला उपाध्यक्ष अमरीश कुमार बंसल बुढ़ाना महाराजा अग्रसेन सेवा समिति रजि०, कांति राठी अध्यक्ष माहेश्वरी सभा जनपद मुजफ्फरनगर, मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें