शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर बेटी से प्रेम प्रसंग के विरोध में माँ की युवक की हत्या, माँ गिरफ्तार

 


मुज़फ्फरनगर। बेटी से प्रेम प्रंसग के विरोध में महिला ने गर्दन पर ब्लेड मारकर युवक की हत्या कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विधवा महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला बेटी से पे्रम प्रसंग का विरोध करती थी, लेकिन युवक अक्सर उसके घर आता जाता रहता था। पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजपुरा में गुरुवार देर रात अंकुर सैनी निवासी अमित विहार कूकडा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके भाई सुबोध सैनी ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला न्याजूपुरा निवासी अमृता पत्नी स्व. मोहन की बेटी से अंकुर का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का एक दूसरे के घर पर भी आना जाना था, लेकिन अमृता इस बात का विरोध करती थी। वह बेटी के प्रेम प्रसंग से खुश नही थी।गुरुवार रात आरोपी महिला अमृता ने फोन कर अंकुर को घर पर बुलाया। शराब के नशे में होने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी महिला ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया। जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ लोगों को कहना है कि घटना के समय उसके मकान में कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...