शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

हल्द्वानी में छह लोगों की मौत, यूपी में भी अलर्ट

 


हल्द्वानी । यहां हुए उपद्रव में छह लोगों की मौत हो चुकी है। महिला एसडीएम व एसपी समेत करीब 250 से अधिक लोग पथराव में घायल हुए हैं। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में रात में भी फायरिंग की आवाज सुनाई देती रही। सुबह सन्नाटा लेकर आई।इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरीके से बंद हैं। सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद रखा है। हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने कहा उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमा भी किया जाएगा। साथ ही जो भी नुकसान कल की घटना से हुआ है उसकी वसूली भी उपद्रवियों से की जाएगी।
 नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने पीसी में बताया की हिंसा में 6 लोगो की मौत हो चुकी है , 150 से ज्यादा लोग घायल हुए है , कई की हालत नाजुक बनी हुई है , उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने पर पैट्रोल बम फेंके गए , अधिकारियो को थाने से बाहर निकलने नहीं दिया , प्लानिंग के तहत हिंसा की गयी , छतो पर पहले ही पत्थर एकत्र किये गए थे , अराजकतत्वों ने गोलियाँ भी चलाई , अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे बाद आगजनी की गयी , पथराव आगजनी के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की , अराजकतत्वों ने मिश्रित आबादी वाले इलाके में उपद्रव करने का प्रयास किया गया , लेकिन लोगो की सूझबूझ के कारण माहौल खराब होने से बच गया , अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा , मृतकों में दो की मौत गोली लगने से हुई है , 4 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है , 15-20 लोगो को चिन्हित कर लिया गया है जिन्होंने हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई थी , आरोपियों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी , आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है , हिंसा में 3 एफआईआर दर्ज की गयी है , सबसे ज्यादा बनभूलपुरा थाने को नुकसान हुआ है , थाने की दीवारों को पिछली तरफ से हथोड़ो और घन से तोडा गया है !!

हल्द्वानी में मचे बवाल के बीच अब उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त मुस्तैदी बरते जाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...