मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

बीस टुकड़ों में थैलों में पड़ा मिला महिला का शव

 


अमरोहा । एक तीस वर्षीय महिला की निर्मम हत्या करने के बाद शव के बीस टुकड़े कर थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंक दिया गया। ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रिक कटर से शव को काटा गया। कमर से ऊपर के हिस्से एक बैग में और बाकी हिस्से दूसरे बैग में भरे थे। 

नौगांवा सादात थाना इलाके के याहियापुर चौराहे से दो सौ मीटर दूर जंगल में महिला का शव मिला है। निर्ममता से कटर से महिला को काटा गया और सिर, एक हाथ, टांग और गुप्तांगों को शरीर से अलग कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल व पूछताछ की। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।   यहीं पर पुलिस पिकेट लगती है। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग खेतों के लिए निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे कुछ थैलियां पड़ी हुई देखीं। आसपास पक्षी मंडरा रहे थे। महिला ने सलवार और कुर्ता पहन रखा था। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...