बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

अवैध खनन पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड



सहारनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डाॅ० विपिन ताडा ने बेहट कोतवाली में तैनात चालक धर्मेंद्र राठी, सिपाही अंकित कुमार व गौरव को लाइन हाज़िर कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है। वायरल वीडियो में पुलिस की गाड़ी के साथ इन्हीं तीनों सिपाहियों के होने की बात सामने आई है।

पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यमुना तटवर्ती किसी गांव में अंधेरे में पुलिस का वाहन दिखाई दे रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दो लोगों का नाम लेकर उसे गोली मारने की बात कह रहा है। जिन लोगों के नाम वह व्यक्ति ले रहा है, वे लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों के नाम हैं। मामला खनिज के अवैध परिवहन से जुड़ा बताया जा रहा है।

सीओ ने बताया की वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने बेहट कोतवाली में तैनात सरकारी गाड़ी के चालक समेत तीन सिपाहियों को लाइन हाज़िर किया है और जांच उन्हें सौंपी है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...