मुजफ्फरनगर। बीती रात एक बैंकट हॉल में अखिल विवाह समारोह में झगड़े के बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंसूरपुर क्षेत्र के किंग्स विला बैंक्वेट हाल में किसी बात को लेकर बारातियों के दो पक्षों के बीच विवाद संघर्ष में बदल गया। संघर्ष के दौरान चली गोलियां एक बाराती हुआ गंभीर रूप से घायल। डीजे पर डांस के दौरान विवाद के बाद गोली चली। घायल निखिल तिवारी बताया गया है। पुलिस ने बताया कि वसुंधरा गाजियाबाद से बारात आई थी। यह लोग मूलतः जाट कालोनी के निवासी हैं।
क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर ने कहा कि थानाक्षेत्र मंसूरपुर के किंग्स विला बैंकेट हॉल में बरातियों में हुए झगड़े के दौरान 01 युवक को गोली मारकर घायल करने तथा दौराने उपचार मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें