रविवार, 11 फ़रवरी 2024

हनुमान मन्दिर वाटर कूलर के पास लगाए फूलों के पौधे


मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर आज हनुमान मंदिर के सामने वाटर कुलर के आस पास सफ़ाई व फ़ुलो के पोध लगाये  मा० वीजय सिंह अर्जुन अग्रवाल रण सिंह चोहान राजकुमार बिल्ला नीशु प्रकाश रामान्नद  प्रीयास पोल आदी ने श्रम सेवा की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर कल होगी जिलेभर मॉक ड्रिल

 मुजफ्फरनगर। मॉक ड्रिल को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। जनपद की अलग-अलग तहसीलों में मॉक ड्रिल की जाएगी।