रविवार, 25 फ़रवरी 2024

रालोद जाटों की पार्टी नहीं : जयंत चौधरी

 


मथुरा । रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन से दूर होने का ऐलान किया पर गठबंधन की औपचारिक घोषणा और सीटों को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। बहुत जल्द ही हम गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर घोषणा करेंगे।

इस अवसर पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "...हमारे दल के सभी विधायक मथुरा आए हैं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के बातचीत की गई... उनकी(राहुल गांधी) यात्रा को मेरी शुभकामनाएं हैं... अभी(मथुरा से चुनाव लड़ने की) ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, घोषणा होने के बाद बात की जाएगी..."

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार का फैसला सही है।सरकार ने युवाओं के हित में फैसला लिया। जयंत चौधरी ने कहा कि लोक दल जाटों की पार्टी नहीं है। सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...