मुजफ्फरनगर। खतौली इलाके के जसोला गांव में एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गई।
बीती रात खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत ग्राम जसौला में अंकित पुत्र रणवीर सिंह को बंधक बनाकर मारपीट की घटना कारित की गयी है जिसपर स्थानीय पुलिस द्वारा बंधक/घायल को कब्जे से मुक्त कराकर सी0एच0सी0 खतौली में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डाक्टर द्वारा अंकित उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें