गुरुवार, 11 जनवरी 2024

लालकृष्ण आडवाणी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे


 लखनऊ । श्री राम रथयात्रा निकाल कर अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन की अलख जगाने वाले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी है। स्वास्थ्य कारणों और उम्र को देखते हुए उनके श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर संशय था।  लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही निमंत्रण दिया गया था। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए यह तय नहीं था कि वे अयोध्या पहुंचेंगे। तब विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। दोनों नेताओं के आवास पर जाकर ट्रस्ट के नेताओं ने उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा है। तब स्वास्थ्य कारणों से उनके आने पर संशय जताया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...