बुधवार, 10 जनवरी 2024

ईवीएम व वीवी पैट प्रदर्शन केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के ई.वी.एम. (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) तथा वी.वी. पैट हेतु व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश के अनुपालन में ई.वी.एम. व वी.वी. पैट की जागरूकता के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये ई.वी.एम. व वी.वी. पैट प्रदर्शन केन्द्र का जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी  द्वारा शुभारम्भ किया गया। जनपद की सभी तहसीलों में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र मतदाताओं के जागरूकता हेतु लगाए गए हैं जिलाधिकारी ने प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रदर्शन केन्द्र में आने वाले लोगों को ईवीएम पारदर्शिता के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाय। । डीएम ने जनपद वासियों विशेषकर 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं से अपील की है कि जनपद में स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों पर पहुंचकर ईवीएम संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गये ई.वी.एम. व वी.वी. पैट प्रदर्शन केन्द्र के माध्यम से जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों को ई.वी.एम. व वी.वी. पैट के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  प्रशासन ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्र चुनाव की घोषणा तक कार्य करेंगे इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...