गुरुवार, 4 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर निवासी पुलिसकर्मी को दबिश के दौरान गोली मारी

 



पीलीभीत । पूरनपुर क्षेत्र में युवती को भगा ले जाने के आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस पर फायरिंग में मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना का निवासी सिपाही शाहरुख गंभीर घायल हो गया। पूरनपुर निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी पत्नी को पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी का निवासी अभिषेक सक्सेना बहला फुसला कर भाग ले गया था।  युवक के पूरनपुर क्षेत्र के गांव रंपुरा कोन में छिपा होने की सूचना पर कोतवाली से दरोगा महिला कांस्टेबल और सिपाही शाहरुख के साथ दबिश देने के लिए आरोपी के घर गए थे। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

शाहरुख नाम के सिपाही के पेट में दो गोलियां लगी। वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल सिपाही को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने घटनास्थल से कुछ  दूरी पर पुलिस को चकमा देकर भाग रहे आरोपी अभिषेक को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...