रविवार, 7 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर में इस इलाके के लोगों ने ना सांसद को देखा ना जानते हैं नाम

 


मुजफ्फरनगर । जिले की पुरकाज़ी विधानसभा और बिजनौर लोकसभा में आने वाले शहर से लगे हुए हिस्से हमेशा से ही विधायकों और सांसदों की नजरअंदाजी का कारण रहे हैं। इस क्षेत्र में विकास के लिए आने वाला पैसा कहां जाता है किसी को नहीं पता। चुनाव के दौरान उन्हें यहाँ के लोगों की याद आती है और चुनाव जीत का गायब होना एक आदत बन गई है। यहाँ की कालोनी बचन सिंह सहित कई अन्य में हुई वार्ता में जनता का कहना है कि जो विधायक मात्र 100 मीटर की दूरी से कॉलोनी में हाल जानने दो साल से नहीं आया तो सांसद को क्या कहें, हमारा इस्तेमाल केवल और केवल वोट लेकर जीतने के लिए किया जाता है। यहां के अधिकांश लोगों ने ना तो अपने सांसद को कभी देखा है और ना ही उनका नाम जानते हैं। उनका कहना है कि सांसद पांच सालों में एक भी बार हमारे क्षेत्र में नहीं आया और ना ही विकास किया। विकास के नाम पर आने वाले पैसे का सांसद और उनके समर्थकों ने क्या किया, यह पूछे जाने पर कई लोगों ने तो यहाँ तक भी कह दिया कि सांसद और उनके चेलों ने अपना ही विकास किया है। सांसद होने के नाते ना तो कोई ऑफिस खोला और ना ही किसी को अपना प्रतिनिधि बनाया। किसी समस्या को कहें तो कहे किसे। यही हाल विधायक का है ना आना और ना ही जाना।राजनीतिक दल केवल पैसा लेकर टिकट देते हैं और वे लोग जीत दलों को दिए गए पैसे को पूरा करने के लिए ही विकास के पैसे खाकर डकार नहीं लेते।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...