शनिवार, 18 नवंबर 2023

जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स से बदतमीजी का आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय में कमरे में घुसकर स्टाफ नर्स से बदतमीजी कर चाकू दिखाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बताया गया है कि बीती रात एक युवक स्टाफ नर्स के कमरे में घुस गया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चाकू दिखाया। शोर मचाने पर वह भाग गया। मामले का पता चलने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। अस्पताल में स्टाफ नर्स से बदतमीजी कर चाकू दिखाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्टाफ और अन्य मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत भाग दौड़ कर सरफिरे युवक को पकड़ा। 

स्टाफ नर्स का आरोप है कि इमरजेंसी के सामने जिला अस्पताल चौकी पर  कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। रातभर सुनसान रहता है जिला अस्पताल।अस्पताल कर्मचारियों के फोन करने के बाद पहुँची पुलिस में आरोपी को हिरासत में लिया।

अस्पताल स्टाफ ने आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की और अस्पताल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...