शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

*रामपुरी रामलीला में भरत मिलाप व सीता हरण की लीलाओं का मंचन*

 


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 20 अक्तूबर 2023 आठवें दिन के मंचन में भरत मिलाप और सीताहरण का बड़ा मनोहर चित्रण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रभु श्रीराम के वनवास का समाचार सुनकर भरत जी का कैकई को बहुत खरी खोटी सुनना और शत्रुघ्न जी द्वारा मंथरा को लात मारकर महल से बाहर निकाल देने की लीला का बड़ा अच्छा मंचन प्रस्तुत किया गया और वन पहुंचकर भरत जी द्वारा प्रभु श्रीराम जी से मिलकर उनकी चरण पादुका लेकर आने का बड़ा ही भाव विभोर कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत किया गया और सरूपनखा का वन में आकर राम लखन से शादी का प्रस्ताव रखना लक्ष्मण द्वारा सरूप नखा की नाक काट लेना और सरूपनखा के कहने पर खर दूषण का वन में जाकर राम लखन से युद्ध करना और प्रभु श्री राम द्वारा खर - दूषण का वध करना उसके पश्चात रावण द्वारा मारीच को सोने के हिरण के रूप में भेजकर सीता जी का हरण करने का दृश्य प्रस्तुत किया गया श्री राम के अभिनय में शिवम त्यागी जानकी जी के अभिनय में श्याम त्यागी लक्ष्मण जी के अभिनय में रवी धीमान और भरत जी का अभिनय श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पुत्र शौर्य सिंह ने किया शत्रुघ्न का अभिनय आर्यन वर्मा ने किया , खर का अभिनय निखिल शर्मा ने और दूषण का अभिनय सक्षम त्यागी ने किया और रावण का बहुत सुंदर अभिनय अमरीश पांडे उर्फ चंचल पाण्डे के द्वारा प्रस्तुत किया गया, मंचन का शुभारंभ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल  वार्ड 21 सभासद रजत धीमान विजय जोशी विपिन शर्मा मनोज लेमन के द्वारा सीता काटकर प्रभु श्री गणेश जी की आरती रामायण जी की आरती और प्रभु श्री राम की आरती कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष नीरज कौशिक महामंत्री प्रमोद पाल संरक्षक गगन जिंदल ज्ञानेंद्र तिवारी कपिल कौशिक मयंक शर्मा हर्ष शर्मा नवीन धीमान कार्तिक अभिषेक शर्मा रुपेश आदि के साथ-साथ रामपुरी की जनता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...