सोमवार, 11 सितंबर 2023

खतौली के पास टाटा मैजिक में घुसी पिक अप, दो लोगों की दर्दनाक मौत

 


मुजफ्फरनगर । रविवार दोपहर खतौली के पास हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। बताया गया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे के भैंसी कट पर टाटा मैजिक में पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि11 घायल हैं।  एक अन्य घायल ने बाद में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मोदीनगर के सुभाषनगर से टाटा मैजिक में सवार होकर एक परिवार के सदस्य मुजफ्फनगर शोक सभा में जा रहे थे। रास्ते में दिल्ली देहरादून हाईवे पर भैंसी कट के पास हाईवे किनारे कुछ देर के लिए गाड़ी रोक ली। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई पिकअप ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक चालक मोदीनगर निवासी प्रमोद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बगल में बैठा कार्तिक (16) गंभीर रूप से घायल हो गया। कार्तिक की भी बाद में मौत हो गई। उसके अलावा कौशल पत्नी महेंद्र, सतपाल पुत्र किशनलाल, सूरजमल पुत्र हुकुमचंद, सतवीर पुत्र मनफूल, बबली पत्नी महेश, महेश पुत्र समय सिंह, सुनीता पत्नी सतबीर, मुन्नी पत्नी कल्लू घायल हो गए।   पिकअप सवार नसीरपुर गांव निवासी अजय पुत्र चंद्रपाल, संजय पुत्र रामानंद, मुनेश पत्नी राज सिंह भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं हादसे की खबर सुनते ही मृतक व घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...