शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

चकबंदी में गड़बड़ी के विरोध में धरना दिया


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में किसानो ने  पुरबालियान की चकबंदी में किसानों की जमीनों पर चकबंदी विभाग के कर्मचारियों द्वारा कब्जे दिलाने और जिनकी जमीने छुट्टी है उन्हें 6 महीने बाद भी जमीने नहीं मिलने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नीरज पहलवान ने कहा कि दबंग किसान गरीब किसानों की जमीन से जबरदस्ती फसल काट रहे हैं जिसमें चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत हैं।किसानो को कब्जे नही मिल रहे है।किसानो की समस्याओं का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने किसानो से वार्ता कर  संज्ञान लेते हुए चकबंदी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए  कहा कि जिन किसानों की भूमि छूट चुकी है उन्हें कब्जा दिलाया जाए और जो गांव में आपसी सहमति से चकबंदी प्रक्रिया के बारे में ग्राम वासियों की बात तय हुई है अगर कोई उससे भंग करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। कार्यक्रम में  अक्षय त्यागी सुभाष प्रधान बिजेंद्र बालियान कंवरपाल अशोक रमेश प्रधान अशोक आर्य राजन बालियां संजय राजीव बालियां संदीप बालियां सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...