रविवार, 10 सितंबर 2023
जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन
शुक्रताल (मुजफ्फरनगर)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के निर्देशन में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन श्री शुक्रदेव संस्कृत महाविद्यालय शुक्रताल में किया गया । संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत गद्य वाचन प्रतियोगिता व संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों के 228 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा उपस्थित हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्वामी ओमानंद जी महाराज द्वारा कहा गया कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। वैज्ञानिकों द्वारा संस्कृत भाषा को कंप्यूटर के लिए सबसे अधिक उपयोगी और सहज माना गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा का साहित्य इतना अधिक समृद्ध है कि लाखों वर्ष बाद भी यह भाषा समाज का मार्गदर्शन कर रही है। अधिकांश भाषाओं ने संस्कृत भाषा से ही शब्दों को लेकर अपने को समृद्ध किया है, इसी कारण संस्कृत भाषा को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है। प्रधानाचार्य डॉ0 विकास कुमार ने कहा कि संस्कृत प्राचीन भाषा होने के साथ साथ हमारे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा है। हमारे सभी ग्रन्थ वेद-पुराण-उपनिषद् आदि संस्कृत भाषा में ही लिखे गए है, जो हमारे जीवन का मूल आधार है। जिला कार्यक्रम प्रभारी आचार्य गिरीश ने कहा कि आज विश्व भारत की ओर गर्व से देख रहा है, आज आवश्यकता है कि हम अपने संस्कृत ज्ञान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाकर उन्हंे जीवन जीने की कला सिखाएं। आचार्य अतुल अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया। गिरीश चंद्र उप्रेती, डॉ0 चन्द्र मोहन शर्मा, डॉ0 अंकुश कुमार, जोनी रानी, शुभम शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय सिंह, अर्चना आर्य, उमा रानी आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें