शनिवार, 26 अगस्त 2023

छात्र की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ा, राहुल गांधी और ओवैसी ने की निंदा




मुजफ्फरनगर । स्कूल में बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। 

थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर के स्कूल में अध्यापिका द्वारा एक छात्र की कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराने तथा धार्मिक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत द्वारा बताया गया कि आरोपों की पुष्टि हो गयी है। सम्बंधित स्कूल संचालक से कार्यवाही व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही टीचर के खिलाफ की जाएगी। 

वायरल वीडियो पर पीड़ित मुस्लिम छात्र के पिता इरशाद ने कहा कि अब वो अपने बच्चे को इस स्कूल मे नही पढ़ाएंगे और बताया कि महिला टीचर ने माफी मांगी है। वह अब महिला टीचर के खिलाफ़ कोई शिकायत दर्ज करना चाहते। ये उन्होंने पुलिस को लिखित में दे दिया है। इसके बावजूद शिक्षिका के कार्य की निंदा के साथ उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...