शनिवार, 26 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर नरेश टिकैत की मध्यस्थता से निपटा गांव खूबापुर का मामला

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर गांव खूबापुर के नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिन भर चले बवाल के बार भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत की मध्यस्थता से मामला निपट गया। 


वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चे स्कूल की अध्यापिका की मौजूदगी में एक बच्चे को थप्पड़ मार रहे हैं जिसमें बताया गया कि उक्त बच्चा 5 का पहाड़ा नहीं सुना पा रहा था जिसके चलते किसी काम से स्कूल में गए पीड़ित बच्चे का तेहरा भाई नदीम भी वहां मौके पर मौजूद था जिसमें नदीम ने बच्चों के द्वारा उक्त बच्चों की पिटाई करते हुए वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह वायरल किया गया जिसमें लिखा गया कि हिंदू मुस्लिम की भावना से प्रेरित एक अध्यापिका ने एक मुस्लिम बच्चों को हिंदू बच्चों के द्वारा पिटवाया गया इसके बाद देश भर में हंगामा मच गया और गांव में मीडिया और राजनीतिकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया कई घंटे की माता पच्ची के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का निस्तारण कराया इस मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर अध्यापिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था इसके बाद पुलिस भी मामले की कार्यवाही में जुड़ गई थी मामले में जिलाधिकारी से लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी वीडियो के वायरल होने के बाद से ही मामले पर नजर बनाए रखे थे और तमाम अधिकारी इस बात पर अधिक थे कि यह हिंदू मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है । उसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से यह बखेड़ा खड़ा किया गया मामले का निस्तारण होने के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी गांव में पहुंचे जहां उन्होंने अध्यापिका त्यागी से मुलाकात की और ग्रामीणों का इस सूझबूझ के साथ समझौता करने को सही ठहराते हुए ग्रामीणों का धन्यवाद भी दिया । केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जिस तरह विपक्ष के द्वारा इस मामले को हिंदू मुस्लिम का टूल देने का प्रयास किया गया वह बेहद गलत है उन्होंने कहा कि वह गांव में विपक्ष के बड़े नेताओं के लिए प्रशिक्षण रखेंगे ताकि उन्हें गांव की बोलचाल और रहन-सहन का ज्ञान हो सके इस मामले में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह एक अध्यापक और छात्र का मामला था यह ने आपस में ही बैठकर निपटा लेना चाहिए था कोई बड़ा मामला नहीं है ना ही कोई हिंदू मुस्लिम जैसा कोई मामला है सभी गांव वाले एक सांप्रदायिक सद्भाव के साथ रह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...