गुरुवार, 27 जुलाई 2023

श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल डॉ0  एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें बी फार्मा प्रथम सेमेस्टर में मोहम्मद सुहैल ने 10 एसजीपीए में से 9.31 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान रूपेश कुमार ने 8.90 एसजीपीए के साथ द्वितीय व आयन ने 8.83 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

परीक्षा परिणामों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों व परिजनों को दिया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0एससी कुलश्रेष्ठ सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  उन्होंने यह भी कहा कि छात्र- छात्राओ के कठिन परिश्रम के साथ-साथ कॉलेज में निरंतर थ्योरी एवं प्रयोगात्मक कक्षाओ के संचालन की वजय से यह परिणाम प्राप्त हुआ हैं, जिसमे कॉलेज के सभी शिक्षको का भी योगदान हैं। 

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल छाया हुआ है सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज की पढ़ाई एवं संसाधनों का बहुत धन्यवाद दे रहे हैं जिनकी वजह से सभी इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं।  विभागाध्यक्ष सोनू कटारिया ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। विभाग के सभी प्रवक्तागण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...