मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे दो की मौत ,एक घायल

 


मुजफ्फरनगर। स्कूटर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत ते हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपा बाईपास पर बाइक और स्कूटर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया मृतकों में योगेंद्र और नवाब शामिल है । जबकि घायल अज्ञात में बताया जा रहा है शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने परीक्षण के लिए भेज दिया। गांव मखियाली में सिद्धबली धर्म कांटे के पास दोपहर के समय हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार होकर मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी योगेंद्र, रजत, हर्षित सवार भोपा की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर भोपा के गांव ककराला निवासी नवाब सवार था। उनकी बाइक एक दूसरे से टकरा गई तब चारों युवक घायल हो गए। चारों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। वहां योगेंद्र व नवाब को मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...