मुजफ्फरनगर । बेइज्जती का बदला लेने के लिए दामाद ने ससुर की हत्या की थी। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्याभियुक्तों को सिखेडा रोड पर बने मदरसे के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीपी 1273 व निशादेही से घटना में प्रयुक्त 01 बेस बॉल बैट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अमन राठी पुत्र पंकज राठी निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर थाना मन्सूरपुर पुलिस को अवगत कराया कि उनके पिता पंकज दिनांक 24 जुलाई को अपने घर सोये थे परन्तु सुबह अनका शव खाट पर मिला, अज्ञात द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी है। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल बेस बॉल बेट सहित अन्य सामान बरामद किये गये।
मृतक पंकज की पुत्री प्रिया की शादी अभियुक्त अंकुर कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा के साथ हुयी थी। प्रिया द्वारा अंकुर की शिकायत अपने पिता से करने पर पंकज उपरोक्त द्वारा अपने परिवार के साथ अभियुक्त अंकुर के घरवालों के साथ कहासुनी व हाथापाई की गयी थी, जिससे अभियुक्त अंकुर उपरोक्त को अपनी बेइज्जती महसूस हुई और बदला लेने के उद्देश्य से अंकुर द्वारा अपने साथी हिमांशु पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा के साथ मिलकर दिनांक 24/25.07.2023 की रात्रि को पंकज की बेस बॉल बैट से हत्या कर दी गयी थी।
*बरामदगी-*
➡️ 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीपी 1273।
➡️ 01 बेस बॉल बैट बरामद (घटना में प्रयुक्त)
➡️ घटना कारित करते समय अभियुक्तगण द्वारा पहने हुए कपडे, जिनपर रक्त लगा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम अंकुर कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर व हिमांशु पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें