मुजफ्फरनगर। बारिश के कारण सहारनपुर-अंबाला रेलमार्ग पर पानी आने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से जालंधर जा रही इंटरसिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर में रोककर लगभग दो हजार यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में सहारनपुर भेजा गया। शनिवार रात में दिल्ली से अमृतसर व जम्मू जाने वाली दो ट्रेन को रद्द कर दिया। सोमवार को भी इस मार्ग पर दौड़ने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। सोमवार को जम्मू से बाड़मेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस, अंबाला से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी व जालंधर से दिल्ली जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी।
तेज बारिश के कारण अंबाला के पास टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यातायात रोकना पड़ा। दोनों तरफ की ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे लेट चली तो शाम के समय ट्रैक पर पानी के कारण दिल्ली से अंबाला जा रही इंटर सिटी ट्रेन को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर शाम सवा छह बजे रोकना पड़ा। इस ट्रेन के यात्रियों को दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में छह बजकर पच्चीस मिनट पर रवाना किया गया।
दिल्ली से जालंधर जाने वाली इंटर सिटी को रेलवे स्टेशन पर रोक कर आगे के लिए रदद कर दिया गया। रात में शालीमार को जम्मू और छत्तीसगढ़ ट्रेन को बिलासपुर से अमृतसर जाना था। इन दोनों ट्रेनों को रदद कर दिया गया हैं। मुजफ्फरनगर से इंटरसिटी ट्रेन के लगभग तीन हजार यात्रियों को दूसरी ट्रेन में भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें