गुरुवार, 27 जुलाई 2023

बिजली की समस्या को लेकर त्रस्त उद्यमी डीएम से मिले


मुजफ्फरनगर । फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल के नेतृत्व में उद्यमीगण डीएम कार्यालय पर उद्योगों की विद्युत आपूर्ति की लचर स्थिति को देखते हुए काफी रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से मिला तथा फेडरेशन द्वारा एक ज्ञापन डीएम साहब को दिया गया। जिसमें विभिन्न फीडरो के 50 से ज्यादा उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखी। अध्यक्ष अंकित संगल ने कड़ा रुख अपनाते हुए उद्योगों में बहुत ही खराब हालत में चल रही विद्युत आपूर्ति हेतु जिलाधिकारी से काम ना करने वाले अधिकारियो को तुरंत सस्पेंड करने की माँग रखी। सचिव अभिनव स्वरूप द्वारा बताया गया कि अधिकारियो को ज्यादातर तो ये भी नहीं पता होता की कि कौन सा फीडर बंद है तथा ये जवाब दिया जाता है कि पीछे से 33 केवीए फेल है। अधिकारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण, बारिश, हवा चलना व पेड़ो की कटाई जैसी बाते कहकर विद्युत समस्या पर पल्ला झाड़ लिया जाता है। बहुत समय से व्यवस्था को सही करने के लिये बार-बार मीटिंग करने के बावजूद कोई सुधार नहीं होता। आज त्रस्त होकर फिर से फेडरेशन द्वारा ये निम्न अन्य माँगे रखी गई व डीएम साहब से बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो से बात कर इन माँगो को जल्द से जल्द पूरी करवाने की बात कही गई। 

1- सभी फीडर्स के जर्जर तारों, कंडक्टरों व खम्बों को जल्द से जल्द बदला जाए। 

2- विद्युत विभाग के अधिकारियों और स्टाफ की कार्यप्रणाली व भाषा में सुधार लाया जाए व विद्युत      संबंधित व्हासअप ग्रुप पर पॉवर आने जाने की सूचना समय से दी जाए। 

3- 132 केवीए बिजलीघर का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए, जिसके लिये डी0एम0 साहब को अध्यक्ष द्वारा 4 विभिन्न-विभिन्न खाली पड़ी सरकारी भूमि चिन्हित करवायी गई। इस पर डी0एम0 साहब ने अधिकारियो को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए। 

4- यदि विद्युत आपूर्ति नहीं सुधरती है तो इन्वेस्टर सम्मिट में साइन किए हुए एमओयू वापस लिए जाएंगे व सरकार द्वारा इंडस्ट्री को बढ़ावा दिये जाने वाले दावों का बहिष्कार किया जाएगा। 

5- यदि 15 दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति नहीं सुधारी जाती तो उद्योग बंधु बैठक का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। डीएम साहब ने एमडी मेरठ से फोन पर वार्ता की और 15 दिन में समाधान कराने का आश्वासन दिया।

 इस मीटिंग में विशेष रूप से वहलना, रेनबो व इण्डस्ट्रीयल प्रथम के काफी उद्यमियो के साथ सचिव अभिनव स्वरूप, श्रेय जैन, अरविंद गुप्ता, अंकुर गर्ग, अनुभव गर्ग, शारिक सुल्तान, राज शाह, नवनीत गोयल, मनोज अग्रवाल, सोम प्रकाश कुच्छल, शरद गुप्ता, सागर वत्स, आशीष गर्ग, वाशु अग्रवाल, सुशांत एलिहेंश आदि काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...